Posts

Showing posts from October, 2020

3 आरोपियों के साथ 93,250 रु. कैश व 45 लाख की सट्टा पट्टी किया गया जब्त 03 नग एंड्राइड मोबाइल, 01 नग LED Tv और अन्य दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्ती की गई है

Image
 देवेन्द् साहू की रिपोर्ट रायगढ़- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईपीएस  पुष्कर शर्मा, थाना प्रभारी खरसिया की आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही की गई है। आज दिनांक 31.10.2020 के शाम  पुष्कर शर्मा  प्रशिक्षु आईपीएस एवं एसडीओपी खरसिया  पितांबर पटेल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया में आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर बड़ी कार्यवाही किया गया है ।  जानकारी के अनुसार खरसिया में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने की मुखबिर सूचना पर श्री पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर आरोपी  1.आलोक अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल  मौहापाली  रोड खरसिया । 2.  सतीश गोयल पिता महावीर प्रसाद गोयल  गोविंद कालोनी खरसिया । 3.  अजय कुमार अग्रवाल स्व. गौरी शंकर अग्रवाल डभरा रोड खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया है ।  मौके से कुल जब्त रकम - 93250 रु. कुल सट्टा पट्टी - 45 लाख लगभग । जप्ती - 03 नग एंड्राइड  मोबाइल, 01 नग LED Tv और अन्य दस्तावेज तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्ती की गई है...

ग्राम रिकोकला पंचायत मे विगत वर्षों से चली आ रही धान उपार्जन केंद्र की माँग माननीय संसदीय सचिव जी ने किए पुरा.....

Image
 सोनू साहू की रिपोर्ट वनाँचल क्षेत्र के प्रमुख बड़े ग्राम पंचायतो मे से एक रिकोकला पंचायत मे विगत वर्षों से चली आ  रही धान उपार्जन केंद्र की  माँग थी जिसे माननीय संसदीय सचिव जी  ने मुख्य सोसायटी के रुप मे देकर हमारे किसानों के प्रति  अपने प्रेम व सरकार के  किसानहितैषी, जनकल्याणकारी योजनाओं,  विचारधारा से  व किसानों के कल्याण की दृष्टि से कांग्रेस सरकार की नैतिकता का  परिचय कराया व मुख्य सोसायटी के रूप अमूल्य भेंट दिया।  *रिकोकला मे मुख्य सोसायटी का खुलना आखिरकार हमारे क्षेत्रीय विधायक व जनप्रिय नेता  संसदीय सचिव माननीय चंद्र देव राय जी के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया है।* संसदीय सचिव जी ने  किसान के हितों  व वनाँचल क्षेत्र को ध्यान मे रखते हुए इस क्षेत्र की जनता के लिए दिन- रात एक समझ के प्रयास किया और इसे  पूरा किया।   वनाँचल क्षेत्र विकास की दृष्टि से बहुत ही पिछडी रही है जिसे संसदीय सचिव जी ने संज्ञान लेते हुए  प्राथमिकता से लगातार विकास कार्य व विकास कार्यों के लिए अनेक प्रयासों किए है।  उनके अथक...

निधन /श्रद्धांजलि श्रीमती फुटेकेलि जोल्हे नहीं रही पूर्व विधायक को मातृ शोक

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर-  कोसीर निवासी  श्रीमती फुटेकेलि जोल्हे पति श्री स्वर्गीय छेडू साधु जी   का हृदयगति रुकने से निधन हो गया । वे 90 वर्ष की थी उनका निधन 30 अक्टूबर 2020 को 9.30 बजे रात को निधन हो गया वे सरल सहज ब्यक्तित के धनी रही । वे रामनामी समाज के पहले पंक्ति के समाज सुधारक में उनका नाम आता है ।08 नवम्बर 1930 में उनका जन्म हुआ था । जोल्हे जी सारंगढ़ विधानसभा की विधायक सुश्री कामदा जोल्हे जी की माता हैं उनकी निधन से पूरे परिवार में और रामनामी समाज में गहरा दुख पहुंचा है । आज 31 अक्टूबर 2020 को 10 बजे भाठागांव के स्थानीय श्मशान घाट में कफ़न -दफन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ । पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे को मातृ शोक उनके माता की निधन से गहरा दुख पहुंचा है ।कफ़न -दफन कार्यक्रम में आस पास के ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं कोसीर ,भाठागांव के ग्रामीण उपस्थित रहे ।

स्मृति शेष द्वितीय पुण्यतिथि पर आज 29 अक्टूबर 2020

Image
---------- अपने और सच्चों  की रखते थे पहचान कभी विचलित नहीं हुए -त्रिलोचन लहरे   कोसीर ।बहुत ऐसे कम लोग होते हैं जो सही समय में सही निर्णय ले सके यह गुण किसान पुत्र श्री त्रिलोचन लहरे में देखने को मिला वे चुप रहते थे पर अपने और सच्चों की पहचान रखने के साथ-साथ कभी विचलित नहीं हुए, और जिम्मेदारी के साथ परिवार और समाज में अपना नाम दर्ज किए ।सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे वह हमेशा परोपकारी भाव मन में रखते थे लोगों के सुख दुख में हमेशा आगे रहते थे वे एक सबल और सशक्त किसान रहे इनका जन्म दादा मुन्ना दास जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत के घर 1 जनवरी 1963 को हुआ था। माता का नाम श्रीमती राम भाई और पिता का नाम मुन्ना दास था एक सभ्रांत परिवार में जन्म लिए थे वही कम उम्र में विवाह हो गई और घर की जिम्मेदारी संभाल लिए थे अपने परिवार में मंझला  थे और  घर में लोग मंझला  ही बोलते थे परिवार और समाज में एक अलग पहचान रखते थे समाज में सरल व्यक्तित्व और एक सशक्त  किसान के रूप में पहचान रखते थे  वह  कबीरपंथी रहे और लोगों को सत्य मार्ग का ही हमेशा बोध कराते रहे उनका निधन 29...

परीक्षा की घड़ी(जनक छंद)

Image
जरा  संभल  कर   चलिये, हर डगर  बिछा शूल है,  मिलकर सुगम पथ गढ़िये। धैर्य    से   विमुख  मत हो, अविराम बढ़ते चल तू, अथक परिश्रम करते रहो। डिगे न कदम अड़िग बढ़े, हर क्षण दृढ़ संकल्प से, सदा  नव  सोपान   चढ़े। निज कर्म से बन सकता,उपल भी वारि जान लो, है मंत्र   यही   सफलता । राह  दुश्वार  हो   लगे,सरलता तलाश करना, चाहे कई  बरस  लगे। है   प्रेरणा      असफलता , जो इसे है समझ लिया, उसके लिए क्या विफलता। अनुभव कि कड़वाहट में, अगम उद्देश्य साध ले, हारे न  कभी   जनम  में। आनन्द सिंघनपुरी सारंगढ़

*मुख्यमंत्री से स्कूल खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर कलेक्टर रायगढ़ को दिया ज्ञापन* तीन दर्जन से ज्यादा स्कूल के संचालकों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को भी दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे  रायगढ़/सारंगढ़ , रायगढ़ जिले के निजी स्कूलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 8 माह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की अनुमति देने के लिए मांग करते हुए कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा है। तीन दर्जन से अधिक स्कूल के संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर आज ज्ञापन सौपा। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 8 माह से बन्द पड़े स्कूलों का ताला खोलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा इस कड़ी में रायगढ़ जिले के निजी स्कूल संघ के तीन दर्जन से अधिक स्कूल संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर कलेक्टर रायगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने अवगत कराया है कि गत 8 माह से स्कूलों में ताला लगा हुआ है बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा है किंतु जिला में नेटवर्क की समस्या होने के कारण से ऑनलाइन पढ़ाई से सभी विद्यार्थी जुड़ नही आया रहे है। वही ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से विद्यार्थियों के पास स्मार्ट मोबाइल नही होने से ऑ...

रवि सिंह का संभावित रणजी टीम में चयन जिला क्रिकेट को मिली फिर शानदार सफलता

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे  रायगढ़ । कोरोना संकट के दौरान क्रिकेट की गतिविधियां सुस्त रहने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा छग की रणजी टीम के चयन के लिए तैयारी आरंभ करते हुए संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा की गई है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020-21 में केवल रणजी मैचों के होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी तैयारी सीएससीएस के द्वारा आरंभ कर दी गई है। मंगलवार को घोषित संभावित रणजी खिलाडिय़ों में जिले के रवि सिंह का भी चयन किया गया है जो चयन मैचों के लिए राजधानी रायपुर रवाना होंगे। जारी निर्देश के अनुसार कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए रणजी टीम के चयन हेतु तैयारी आंरभ कर दी गई है।  ज्ञात हो कि रवि सिंह पूर्व में भी रणजी कैम्प में टीम चयन हेतु हिस्सा ले चुके हैं और छत्तीसगढ़ की अंडर-23 की टीम में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रवि के संभावित रणजी टीम में चयन पर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव रामचन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्प...

डोंगरिपाली कोठीखोल क्षेत्र को विधायक उत्तरी जांगडे ने दी बड़ी सौगात लाड़ूखाई जलाशय का होगा जीर्णोद्धार 1 करोड़ 21 लाख की लागत से जलाशय का होगा जीर्णोद्धार

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर।बरमकेला ब्लॉक के डोंगरिपाली कोठीखोल काला खूंटा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग लाड़ूखाई जलाशय जीर्णोद्धार कार्य को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने मांग को पूरी कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि   बरमकेला डोंगरिपाली कोठीखोल काला खूंटा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के केवल वर्षा ऊपर आश्रित रहना पड़ता था और जलाशय उपेक्षित था जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता था क्षेत्रवासियों ने विधायक उत्तरी जांगडे से लाड़ूखाई जलाशय के जीर्णोद्धार की मांग को प्रमुखता से रखी थी जिसे गम्भीरता से लेकर विधायक ने जल संसाधन मंत्री को उक्त कार्य की स्वीकृति की मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है प्रथम चरण में लाड़ूखाई जलाशय के जीर्णोद्धार का कार्य होगा जिसके लिये 1 करोड़ 21 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है उक्त जलाशय योजना  की रूपाकिन्त सिंचाई क्षमता 61 हेक्टेयर खरीफ है इस तरह जलाशय के जीर्णोद्धार हो जाने से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी ,विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने इस संदर्भ में चर्चा ...

एक वर्ष बाद भी नही गया ग्राम पंचायत-पिण्ड्री का चुनावी रंजिश,सरपंच सचिव व रोजगार सहायक को झूठी शिकायत में फंसाने कि हो रही साजिश चुनाव में हारे पक्ष द्वारा 5 साल तक परेशान करने कि दी जा रही धमकी,अविश्वास प्रस्ताव का रचा जा रहा षडयंत्र

Image
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट सारंगढ़ - जनपद पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डरी बा पा में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव का माहौल अभी तक खत्म नही हुआ है वहाँ नवनिर्वाचित हुए युवा सरपंच प्रदीप कुमार महेश ने बताया कि मुख्य विपक्षी रहे उम्मीदवार के समर्थक लोगों का चुनावी रंजीश फर्जी शिकायत पत्र के रूप में जनपद व जिला पंचायत में सरचढ़ कर बोल रहा है। चुनावी रंजिश में आकर ये लोग सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक को पांच साल तक तंग करने की बात खुले आम कर रहे है वहीं सरपंच जनप्रतिनिधी होता है उसका ज्यादा कुछ नही कर सकते सोचकर उसके जगह रोजगार सहायक और सचिव जो एक कर्मचारी है उनको शिकायत पत्र के माध्यम से हटाने व परेशान करने की बात गली-गली में बोल रहे हैं और रात रात मीटिंग कर एक वर्ष पश्चात सरपंच के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव लाकर हटाने के लिये पंचो के घर-घर जाकर भड़काने का काम कर रहे हैं वहीं ग्रामवासीयो का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जब से पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ हैं उसके बाद पहली बार हमारे ग्राम पंचायत पिण्डरी बा पा में एक पढ़ा लिखा समझदार इंजीनियर युवा सरपंच बना है जो भारी बहुमत...

गरीब माताओं को साड़ी भेंटकर मनाया अनोखी नवरात्रि

Image
 बिलासपुर/सरसीवां- बिलासपुर टाटा के जन जागरण मिशन के सदस्यों द्वारा पिछले वर्षों से एक अनोखी नवरात्रि मनायी जा रही है, जो प्रशंसा का विषय बना है ।जन जागरण मिशन बिलासपुर-टाटा के छात्र व युवाओं की एक समिति है, जो हमेशा कुछ न कुछ समाजहित नया कार्य करते रहते हैं।सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर व टाटा के गरीब  व बुजुर्ग मातायें जिनके पास पहनने को कपड़ा नही है या एक दो कपडे में ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर है,ऐसी माताओं का चयन कर उन माताओं को साड़ी भेंट स्वरुप प्रदान कर सच्ची नवरात्रि मनायी ।साड़ी पाकर बुजुर्ग मातायें भाव विभोर हो गई और उनके नयनों से अश्रुधारा बहने लगी। माताओं ने खुश होकर सभी को आशीष प्रदान की।आज के इस युग में ऐसे भी लोग हैं जो अपनी बुजुर्गे माता-पिता को अपने पास भी नहीं रखते या फिर अनाथ आश्रम जाने पर मजबूर करते है, इस तरह अनूठी  पहल से समाज में एक नई जागृति आएगी। समिति के राजेश जायसवाल का कहना है- इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमारी समिति के द्वारा दूसरी बार किया गया है, इससे लोगों को नई प्रेरणा मिलेगी और गरीब माताये भी सम्मानित महसूस ...

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा में शामिल होंगे रामचंद्र* *राजधानी में 29 अक्टूबर को होगी बैठक

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अपनी वार्षिक आमसभा आयोजित करने जा रहा है, जो 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे रायपुर के मेग्नेटो मॉल के समीप सायाजी होटल में संपन्न होगी। इसमें जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा शामिल होंगे।  जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सरकारी दिशा-निर्देशों की बाध्यता के चलते सितंबर माह में होने वाली वार्षिक आमसभा की बैठक टाल दी गई थी। जिसे अब 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही, जिसमें जिला क्रिकेट संघ की ओर से सचिव रामचंद्र शर्मा को वार्षिक आमसभा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे जिला स्तर की बात एवं विभिन्न सुझाव आदि रखा जा सके। बैठक के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु हिदायत दी गई है। बैठक में संघ का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही क्रिकेट को विस्तारित करने, सुविधाएं बेहतर करने, आगामी योजनाओं आदि के बारे में विचार किया जाएगा।

विधायक उत्तरी जांगडे ने रामनामी बड़े भजन मेला के लिए किया शिलान्यास

Image
गोल्डी लहरे की रिपोर्ट कोसीर।सारंगढ़ के ग्राम नंदेली में अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला का शिलान्यास समारोह 21 अक्टूबर को रखा गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि  विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला रामप्यारे रामनामी,मनहरण खूंटे, सचिव गंगाराम टंडन, महेंत्तर टंडन,लक्ष्मण प्रसाद जांगडे ,जिला अध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकर,जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत,जिला पंचायत सदस्य सीता चिंता पटेल,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रोहित महिलाने, जनपद सदस्य प्रतिनिधि शंकर चौहान,महामंत्री जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति परमानन्द डेन्जारे,महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष,महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस मिलान दास महंत, सरपंच दीपमाला कमलेश्वर मनहर, सरपंच हिरामती बाबूलाल लहरे, गौतम प्रसाद वर्मा, जगत राम धिरहे, कार्तिक राम साधु, मसीह राम निराला ,सेतबाई,सुहावन बाई,खेलकुमार, चिंता पटेल,दुमहानी जानकी सोनी,पंडित मुनि राम वारे,आशाराम पटेल,की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ सर्वप्रथम जैतखाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया ग...

अतिक्रमण भूमि व्यवस्थापन कर राशि माफ करने सैकड़ो महिलाओं ने विधायक उत्तरी जांगड़े को सौंपा ज्ञापन

Image
 गोल्डी लहरे की रिपोर्ट कोसीर/बरमकेला।युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिनव अप्पू पुजारी एवं युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक नोबेल पटेल के नेतृत्व में आज  21 अक्टूबर को नगर पंचायत बरमकेला अध्यक्ष हेमसागर नायक एवं उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार नायक सहित वार्ड क्र.11, 12, 13, 14 के सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सारंगढ़ विधायक निवास पहुँच कर विधायक जी से मुलाकात किए, और ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा कि बरमकेला तहसीलदार द्वारा नगर पंचायत बरमकेला में स्थित भू-खण्ड का पट्टा आबंटन एवम व्यवस्थापन के तहत बकाया राशि जमा करने हेतु नोटिस प्राप्त हुआ है, राशि जमा नहीं करने की स्थिति में चल अचल-संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही करने हेतु नोटिस में कहा गया है, यह कि हम सब गरीब मजदूर परिवार से सम्बंध रखते है तथा हमारे पूर्वजों के समय से निवास करते आ रहे है तथा इसमे किसी भी प्रकार की कोई राशि वसूली न किए जायें, सैकड़ो महिलाओं ने यह ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिख कर विधायक उत्तरी जांगडे को सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है जिस पर विधायक ने मुख्यमंत्री जी एवं कलेक्टर से चर्चा कर मामले का निराकरण करने आश्वास...

विधायक उत्तरी जांगडे ने सारंगढ़ वासियो को दी एम्बुलेंस की सौगात क्षेत्र में हर्ष का माहौल विधायक ने सी0एम0 व मंत्रीद्वय का जताया आभार

Image
  कोसीर।आज सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस की सौगात मिली है जिसका विधिवत पूजा पाठ कर रवाना किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार,सूरज तिवारी, संजय दुबे,पवन अग्रवाल,विष्णु चंद्रा, परमानंद पटेल,रविंद्र नंदे सरिता गोपाल,महेंद्र गुप्ता, राजकमल गोलू अग्रवाल,  बबलू बहीदार,शुभम वाजपेई बाबू  स्वर्णकार,मिलन दास,डॉ जे आर घृतलहरे , बीएमओ  एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी की गरिमामय उपस्थिति रही उल्लेखनीय हो कि लंबे अर्से से सारंगढ़ सी0एच्0सी0 एम्बुलेंस की समस्या से जूझ रहा था  एम्बुलेंश सुविधा की मांग इस कोरोना काल से पहले की है जब सत्ता में बीजेपी की सरकार थी यहां कांग्रेसियों ने कई बार एम्बुलेंश की सुविधा नही होने के चलते लोगो की परेशानियां से दर्जनों ज्ञापन सौपे किसी ने पहल नही की लिहाजा अब कांग्रेस की सरकार है ऐसे में क्षेत्रीय विधायक उतरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को सौगात के तौर पर एम्बुलेंश दिया है। विगत 9 अक्टूबर को जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायक के साथ सारंगढ़ सामु...

कोरोना वारियर्स प्रदीप श्रृंगी जी को किया गया सम्मानित

Image
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से आज भारत देश जूझ रहा है। इस विकट परिस्थितियों में समाजसेवियों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी भूख न सोये व सुविधाओं से वंचित न रहे। आज नागरिक सुरक्षा सेवा संघ रायगढ़ के द्वारा कोरोना काल मे जो उत्कृष्ट कार्य किये है उनका सम्मान किया गया।इसी क्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायगढ़ शहर अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रृंगी को शाल,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जब मार्च-अप्रैल माह में सख्त लॉकडाउन किया गया था जिसमे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का ड्यूटी रायगढ़ शहर के हर चौक चौराहों में लगया गया था उस चिलचिलाती धूप में ड्यूटी कर रहे प्रशासन के लोगो तक ग्लूकोस व ठंडे पानी का प्रतिदिन वितरण प्रदीप श्रृंगी जी के अध्यक्षता में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा किया जा रहा था। लॉक डाउन में मजदूर वर्ग काफी प्रभावित हुआ उन तक राशन सब्जी इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करने का कार्य संगठन के द्वारा किया जाता रहा है।व 14 अप्रैल डॉ आंबेडकर जी के जयंती पर निःशुल्क मास्क वितरण व पुलिस अधीक्षक के रक्षाबंधन के मुहिम 'रक्षा सूत्र मास्क का...

ब्लॉक कांग्रेस ने भेड़वन सेक्टर से मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी कानून खिलाफ किया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

Image
 गोल्डी लहरे की रिपोर्ट किसान मजदूर बचाओ हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगडे भुपेश है तो भरोसा है -अरुण मालाकार कोसीर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ द्वारा ग्राम भेड़वन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसान व मजदूरों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी  तीन काले कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया  जिसमें भेड़वन सेक्टर के आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान व मजदूर व क्षेत्रवासियों ने तीनों बिल का पुरजोर विरोध करते हुए बिल वापसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित हुए कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगडे ने सम्बोधित किया और किसान विरोधी बिल को किसानों के लिए खतरा बताया और सभी को इसका विरोध करने अपील किये आगे अरुण मालाकार ने  केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की मोदी सरकार किसानों के हक पर डांका डाल रही है जिसे हम सब को समझना है और भविष्य में ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना है,केंद्र की मोदी सरकार हमारी प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार भी करती है जिसके कारण कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है अब सब को पता होग...

विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया 1 करोड़ 35 लाख के बासीन बहरा से मुड़पार छोटे लोनिवि सड़क मार्ग का भूमि पूजन

Image
  गोल्डी लहरे की रिपोर्ट          करोड़ों के  सड़क निर्माण में सारंगढ़ विकास पथ पर सारंगढ़ विधायक की एक और मुहर                                 अरुण मालाकार मंजू मालाकार गणपत जांगड़े तुलसी विजय बसंत सीता चिंता पटेल व वरिष्ठ कांग्रेसियों का सरपंच श्रृंखला नायक एवं भवसागर सदावर्ती ने किया अभिनंदन        सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा बासीन बहरा से मुड़पार छोटे सड़क मार्ग का भूमि पूजन सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत, सदस्य सीता चिंता पटेल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, सरपंच जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री दुष्यंत डनसेना ने भूमि पूजन के पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष एवं आगंतुक जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ जन तथा ग्रामीणों का ...

शरद ॠतु

Image
 हे सखि! देखो शरद ॠतु आयी ,ऐसा लगा वषा॔ ॠतु की बुढापा आयी| सुबह-सुबह देखो ओस की बुंदे,पत्तो पर मानो मोती बिखेर आयी| हे सखि! देखो शरद ॠतु आयी,मां दुगा॔ की नवरात्री आयी, कास के फुल धरा पर छायी,मानो सारा गगन धरती पर आयी| हे सखि! देखो हरे हरे तरुवरों ने,अपनी डाल पर ली हो अंगणाई, भिन्न भिन्न पुष्पों में,जैसे जवानी आयी| हे सखि!  देखो शरद ॠतु आयी| लेख दुजेराम लहरे

गोठान के लिए बेजा कब्जा हटाने गये नायाब तहसीलदार पर हमला,आरोपी गिरफ्तार

Image
 नरेंद्र(राजू) कुमार वैष्णव की रिपोर्ट एक ही परिवार के 9 सदस्यों पर कोसीर थाने में बलवा का अपराध दर्ज, सभी आरोपी गिरफ्तार… गोठान, बाड़ी के लिये शासकीय भूमि चिन्हांकित करने गये नायब तहसीलदार से झगड़ा-विवाद… भद्रा, कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - जनपत पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र की यह खबर है ।जैसा की जानकारी मिला है उसके अनुसार दिनांक 18.10.20 की सुबह नायब तहसीलदार सारंगढ़ बन्देराम भगत ग्राम भदरा थाना कोसीर में गोठान व बाडी हेतु शासकीय भूमि का चिन्हांकन कार्य हल्का पटवारी, ग्राम के सरपंच पति, कोटवार एव ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जा रहा था । इसी दरम्यान गांव का बाबूलाल रत्नाकर अपनी पत्नि तथा अपने एवं परिवार के बेटे, बहू को लेकर आ गया । सभी चिन्हांकन के शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर नायब तहसीलदार से गाली, गुप्तार और लडाई झगडा पर उतारू हो गये, वहां उपस्थित व्यक्तियों ने उन्हें समझाया और घर जाने के लिये बोले । उसके बाद नायब तहसीलदार अपने वाहन में जाने के लिये निकले तो सभी उनका रास्ता रोक लिये और लाठी, डण्डा से मारपीट करने लगे , स्थिति को देखकर नायब तहसीलदार अपने गाड़ी को आगे बढाये तो फिर रास्ते म...

जन्में लइका भुलाय मोबाइल फोन

Image
आज अईसन दिन बछर आगे हे कि जन्मत बाढ़त लइका पिचका घलो मोबाइल मं चिपके हें। ओकर बिन लइका यदि रोवत हे तो मोबाइल ल धरा दे त चुप पर जावत हे। दाई बुता काज करत हे त धरा दे टॉम मन जेरी ल लगा दे तो भुलाय हे। अउ पाछू मोबाइल ल बरजे ल लइका उखर बिन नई रहय।मैं आप सब्बो ल पूछत हौ कि काबर लइका मोबाइल बिन रही।जब नान्हें पन ल मोबाइल ल धरा पाइधा डारेन।आज मोबाइल हमर समय बे समय काम अवइया साधन हे।ओमें सब्बो चीज मन ल देख सका थ। एक दूसर ल बतिया के बता सका थ।जतक आधुनिक विग्यान के बढ़ोतरी होत हे ओतेक हमन लइका मन ल दे आदत करात हन।का दाई ददा ल सोच नइ चाही कि हमर लइका ल कोन चीज ल देना हे कोन ओकर बर हानि हो ही। हमन नई देखन ओतेक बेरा फिर उही हमर काल बनत हे। जब जब लइका सोचें समझे लाइक होय तो ओला महंगा मोबाइल चाहिये। संसार के अउ कुछ चीज नई चाहिए लेकिन पहिली पराथमिकता मोबाइल होना हे।काबर कि हमन ल आसानी से सब संसाधन मिल सकत हे जेमा कच्छु बुद्धि लगाना हे नहीं। अईसन सोच ल तो हमन पहिली ल भर डारेन ह। तब लइका कइसन मानही।आज बाढ़त लइका मन ल उचित संस्कार, विचार दे के हमन करा समय नहीं ये।तब लइका कैसे संस्कारवान बनही।कैसे बुद्धि मिल...

गिरदावरी के कारण धान पंजीयन में आ रही परेशानी को लेकर विधायक उत्तरी जांगडे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र धान पंजीयन में किसानों को शिथिलीकरण देने की मांग

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज़ कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ -  शासन प्रशासन द्वारा खरीफ़ सीजन के धान खरीदी के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है साथ ही साथ जिला प्रशासन गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर धान उत्पादन के आकंड़े जुटाने में जुटी है  तो किसान धान बिक्री के लिए पंजीयन कराने में जुटे है  इस बीच खबर यह है कि गिरदावरी रिपोर्ट  के  कारण किसानों को धान बिक्री पंजीयन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर सारंगढ़ विधानसभा के सारंगढ ब्लॉक व बरमकेला ब्लॉक के किसानों ने छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे से शिकायत की है मामले की गम्भीरता को देखकर विधायक ने तत्काल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्या को अवगत कराया है उन्होंने पत्र में मांग की है कि पूर्व में पंजीकृत किसानों के रकबे को यथावत रखा जाए साथ ही नए व संशोधित पंजीयन को गिरदावरी के आधार पर पंजीकृत किया जाए और धान पंजीयन में शिथिलीकरण किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न उन्होंने इस मामले को बेहद संवेदनशील बताया और किसानो के हित में उचित कार्य...

सारंगढ़ के जर्जर सड़को की पुनर्निर्माण के लिए भीम आर्मी ने 15 किलो मीटर जंगी पैदल मार्च किया

Image
ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार टीम का छिंद ग्रामवासियों ने जन हित के पुनीत कार्य का किया समर्थन कर किए भव्य स्वागत  ग्राम छिंद में स्थापित बाबा साहब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा में भीम आर्मी चीफ छग ने किया माल्यार्पण सारंगढ़।छिन्द-परसदा, सारंगढ़,हरदी,से सारंगढ़ को जोड़ने वाली तीनों मुख्यमार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है।जिसकी पुनर्निर्माण के लिए आज दिनांक 17-10-2020 को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने भीम आर्मी की टीम के साथ 15 कि मीटर परसदा बड़े से सारंगढ़ 15 किलो मीटर ग्राम छिंद वासियों ने क्षेत्र के आम जनता के इस गंभीर लंबी सडक की समस्या के लिए किया जा रहे आंदोलन को सराहा और समर्थन किया  रैली में शामिल भी हुए एवम् प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगडे जी का भव्य स्वागत किए एवम् ग्राम छिंद में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण कर रैली आगे निकली सारंगढ़ तहसील कार्यालय तक जंगी प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया  प्रदर्शन के लिए 14 तारिक को ही प्रशासन को अनुमति के लिए अल्टीमेटम दिया  गया ...

विधायक उत्तरी जांगडे ने मां कौशलेश्वरी मन्दिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया

Image
क्षेत्रवासियों को नवरात्रि पर्व के दी बधाई कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - शारदीय  क्वार नवरात्रि पर आज माता के देवालयों में आस्था के द्वीप प्रज्ज्वलित किये गए  वैश्विक महामारी के कारण शासन प्रशासन के गाईड लाईन अनुसार नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है कोसीर स्थित शिद्ध शक्ति पीठ माँ कौशलेश्वरी मन्दिर में भी आज आस्था के सैकड़ो द्वीप प्रज्ज्वलित हुए छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे आज दोपहर मन्दिर पहुंचे और माता के दरबार मे द्वीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र सहित प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की साथ ही इस वैश्विक महामारी से लड़ने सभी को शक्ति प्रदान करने व इस संकट से उबारने माता से मन्नत मांगी और सभी को नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई देते हुए मंगलकामना की उल्लेखनीय हो कि प्रतिवर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ कुशलाई मन्दिर कोसीर में आस्था के सैकड़ों द्वीप प्रज्ज्वलित होती है और बड़ी संख्या में भक्त मन्दिर पहुंचते है लेकिन इस बार भक्तों को घर में ही पूजा पाठ कर माता का सेवा करना होगा चूंकि सभी तरफ कोरोना का प्...

महिला ने मिट्टी तेल डालकर कि आत्मदाह कि कोशिश,112 से सारंगढ़ हास्पीटल रेफर हालत नाजुक

Image
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट कोसीर, सारंगढ़ रायगढ़ - ब्लॉक के कोसीर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  लगभग 2:30 बजे आसपास कोसीर निषाद क्लाथ स्टोर्स के सामने रहने वाली रीता राव नामक 30 वर्षीय एक महिला अपने आप पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। महिला लगभग 20 मिनट तक बीच सड़क पर छटपटाती रहीं वहीं आसपास के लोगों ने 108 व कोसीर पुलिस को फोन कर इसकि सूचना दी जहां कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय मौकाए वारदात में पहुंचकर 112 के माध्यम से महिला को ईलाज के लिए सारंगढ़ भेजा गया है। आपको बता दें कि महिला कि हालत नाजुक बनी हुई वही घटना कैसे घटी यह जानकारी नहीं मिल पाई है उस वक्त घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे तथा उसके सास-ससुर बाजार चौंक में प्रतिदिन कि तरह फल बेचने गये हुए थे।

10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण रायगढ़ स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न

Image
गोल्डी लहरे की रिपोर्ट कोसीर ,सारंगढ़, रायगढ़ - 16 अक्टूबर को जिला पंचायत रायगढ़ एवं निर्माण प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस समापन समारोह में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यलय से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विभाष कुमार, ज़िला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मेला राम लहरे, ज़िला पंचायत रायगढ़ के सहायक परियोजना अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह राय एवं आरसेटी निर्देशक श्री एक्का जी के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 4 ऋण प्रकरण, आदिवासी स्वरोजगार योजना के 3 ऋण प्रकरण एवं अंत्यावसायी स्वरोजगार योजना के 4 ऋण प्रकरण बनाया गया।

जीवन के मूल्यों में रंग भरने वाली मां अब नहीं रही

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे  क्या कहती हो ठहरो नारी  संकल्प अश्रु जल से अपने  तुम दान कर चुकी पहले ही  जीवन के सोने से सपने --- कोसीर -  हर  बच्चे का बचपन अपने मामा घर की आंगन की खास होती है ।वह घर के आंगन में जो कुछ सीखता है उसके जीवन में सबलता लाती है,पर मामा घर का आंगन अपने अतीत की ओ लम्हा होता है जो जीवन को नवरंग का हमेशा अहसास कराता है ।मामा घर और नाना -नानी ये ऐसे रिस्ते हैं जो मां के रिस्ते से भी उस नन्हे बच्चे के लिए कौतूहल का विषय बना रहता है ।मेरी नानी श्रीमती भानु मति बंजारे पति श्री स्वर्गीय पोकराम बंजारे अब नहीं रही उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है । मेरे न जाने कितने गुस्से ,नखरे और प्यार की लात खाई होगी फिर भी प्यार कम नहीं हुआ ओ बिता पल अब बस अतीत के पन्नों में सिमट गई। ओ नानी कथा -कहानी में याद आएगी । श्रीमती भानुमति बंजारे पति स्वर्गीय पोकराम बंजारे ग्राम बघौद डभरा का जन्म 01 जनवरी 1945 को हुआ था । वे 75 वर्ष की थी उनका आकस्मिक निधन आज 16 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे  हो गया । 17 अक्टूबर 2020 को सुबह 10 बजे हिन्दू धर्म रीति रिवाज से गृह...

आज की गंभीर समस्याओं पर आधारित एक नई कविता

Image
 रोजगार  ************* रोजगार, रोजगार पाने की तलाश में होके भटक रहा बेगार। चिलमिलाती धूप में कभी भूखा तो कभी प्यासा एक अदद नौकरी की लिए आशा अब तो करो हे ईश्वर! कुछ उपकार,चमत्कार दिला दो रोजगार। ************** रोज तानें सुन-सुन कान भर गया स्वप्न नयन सेज पर ही मर गया फॉर्म भर -भर के दिवाला निकल गया चल-चल कर पैरों पर छाला निकल गया अरे! बड़ी मुश्किल से एक पोस्ट आया उसे लाखों जन ने परीक्षा देकर आजमाया जिसकी किस्मत बुलन्द  हो गया उसका बेड़ापार। बाकी रह गया  बेरोजगार अब तो करो हे ईश्वर! कुछ उपकार,चमत्कार दिला दो रोजगार। ******************* तमाम डिग्रियां और उपलब्धियां फाइल में सजाएं बैठे हैं सरकार भी निर्लज्ज  नौकरी के नाम पर ऐठें हैं। नौकरी पर्याय बन गई है नौकरशाही की नौकरी पर्याय बन गई है फीताशाही की हताश हो इंसान घूमता है द्वार-द्वार दर्द भरा उद्गार। अब तो करो हे ईश्वर! कुछ उपकार,चमत्कार दिला दो रोजगार। आनन्द सिंघनपुरी, साहित्यकार,रायगढ़

विधायक उत्तरी जांगडे के पहल पर सुदूर वनांचल कोठीखोल क्षेत्र में जियो नेटवर्क हुआ चालू ऑनलाइन पढ़ाई की समस्या से जूझ रहे बच्चों को मिली सौगात 4 ग्रामों में एक साथ मोबाईल नेटवर्क का हुआ शुभारंभ

Image
  गोल्डी लहरे की रिपोर्ट कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे के अथक प्रयास से बरमकेला के सुदूर वनांचल कोठीखोल क्षेत्र के ग्राम कालाखूंटा,कमरीद, सोनबाला,बघनपुर में पिछले 3 वर्ष से बंद पड़े जियो मोबाईल टावर का विधायक उत्तरी जांगडे  ने फीता काटकर शुभारंभ किया उल्लेखनीय हो आधुनिक युग मे वनांचल क्षेत्र डिजिटल क्रांति से कोसो दूर था और लोगों को इसका लाभ नही मिल रहा था आज के इस युग में सूचना आदान प्रदान के लिए दो चार होना पड़ता था साथ ही इस वैश्विक महामारी ने स्कूल ,कॉलेज को बंद करने पर मजबूर कर दिया है,लेकिन इस डिजिटल क्रांति से घर बैठे सब कुछ सम्भव हो गया है अब क्षेत्र में जियो के मोबाईल टॉवर शुरू हो जाने से ऑनलाइन की सुविधाएं आसानी से मिलेगी और बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध होगा साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा मोबाईल टावर के शुरू हो जाने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और क्षेत्र वासियों ने सारंगढ़ विधायक श्रोमती उत्तरी जांगडे जी व जियो कम्पनी के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है इस शुभारंभ कार्य...

छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय योग,प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर परिचय शिविर का आयोजन किया गया

Image
कन्हैया साहू की रिपोर्ट यह शिविर दिनांक 12 अक्टूबर 2020 से 14 अक्टूबर 2020 तक आयोजित है । इस शिविर में योग हेतु मुख्य प्रशिक्षक छविराम साहू सह राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ छत्तीसगढ़ प्रांत, प्राकृतिक चिकित्सा हेतु श्री छगनलाल सोनवानी राज्य समन्वयक प्राकृतिक चिकित्सा परिषद छत्तीसगढ़, एक्यूप्रेशर हेतु श्रीनिवासन राव एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ है। शिविर के प्रथम दिवस मुख्य प्रशिक्षक छबी राम साहू जी ने योग की महत्ता को बताते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्राणायाम के महत्व को बताया । साथ ही ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों ने मुख्य प्रशिक्षक के साथ योग तथा प्राणायाम को समझा एवं अभ्यास भी किया। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ छगनलाल सोनवानी ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्राकृतिक चिकित्सा का परिचय दिया । हमारा शरीर पंचतत्व से मिलकर बना है तथा शरीर को सिर्फ इन्हीं पंचतत्व के माध्यम से निरोगी रखा जा सकता है । इस कार्यक्रम में श्री सोनवानी ने मिट्टी तथा जल के द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार को बारीकी से बताया  । डेमो सेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने उपचार करने का तरीक...

जंगल उजरत हें, पानी सुखात हें

Image
संगी हो दिनों दिन जंगल उजरत जात हें।रुख राई काट के बन ल घर कुरिया बनात हन। परकिरती के अतक  नुकसान करत हन की पानी बूंदी, पानी के सोरोत हं कम होवत जात हे।प्रश्न ये उठथे कि  का मनखे जतक रुख काटत हे ओतेक फिर जगात हे। कोनो नई जगात हावय। अंधाधुंध रुक के कटाई बस करत हांवय। दिनों दिन गरमी बाढ़त हें, पानी नई गिरत हांवय।अउ काबर गिरही सब्बो रुक राई ल चुन्द के घर के कारज मं लगात हंन।घर बनात हंन।अब बतावा परकिरती के नुकसान करईया हमीमन हंन।संगी हो परयावरन ल हमन ल हरियर बनाना हें। तो भुईया के मरम ल जानव अउ जतन करव।तभे जंगल झारी हरियर दिखी।गरमी बखत पानी के सोरोत अतेक कम हो जात हें की पिये बर करलई होथे।रटरटहा घाम के बत्तर मं देहे के पानी ओगरते फेर भुईया के पानी के सोरोत कम हो जाथे।पानी के जियादा फोकट उपयोग झन करा।अबिरथा में बोहात पानी के सदुपयोग करे करा। जेकर से पानी के दुकाल होय ल बचे जा सकय।अक्सर देखें हन शहर मं नल के पानी बोहात परे हे।अउ देहात मं तो एक बालटी में निपट जाही कच्छु काम वोला दस बाल्टी के उपयोग करथे।काबर ओमन ल कछुक चिंता नई ये।तंव सोचिन इसने दुरुपयोग करत रहीन तो पानी के सोरोत हं तो...

युवा कांग्रेस सारंगढ ने केंद्र के भाजपा सरकार द्वारा लाये गए 3 किसान विरोधी कानून के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए जूम मीटिंग ली

Image
 गोल्डी लहरे की रिपोर्ट कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - आज युवा कांग्रेस की zoom मीटिंग के माध्यम से सारंगढ विधानसभा के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं का बैठक रखा गया जिसमे मोदी के 3 काले कानून किसान विरोधी बिल को जिस तानाशाही से पास किया है आने वाले समय मे किसानों को जो नुकसान होने वाला है इसके लिए युवा कांग्रेस किसानों जागरूक करेगी और इस बिल को वापिस लेने के लिए युवा कांग्रेस किसानो के साथ पुर जो विरोध करेगी एवं जल्द ही युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान चालू करेंगी,आज की बैठक में युवा कांग्रेस सारंगढ विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, युवा कांग्रेस जिला महासचिव रायगढ़ राजकमल अग्रवाल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रामसिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव कामेश लहरे, युवा कांग्रेस महासचिव सरिता मल्होत्रा,युवा कांग्रेस महासचिव सरवन थूरिय, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सारंगढ विधानसभा संयोजक केशव महिलाने,अस्वनी चंद्रा,गजु भाई,कुमार सिदार, देव निषाद, चतुर सिंह, अनिल दास महंत,सुरेंद्र जांगड़े, सलीम, रामेश्वर चंद्रा,कृष्णा पटेल,सौभाग्य साहू,नावेल पटेल,विश्वनाथ झरिया, शसरवन कुमार भोई,विजय विकी पटेल,हरिर...

सारंगढ़ में पत्रकारो को टारगेट कर फर्जी शिकायत करने वाले माफिया वर्ग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, सारंगढ़ के पत्रकारो ने दिया एक दिवसीय धरना, पत्रकारो के खिलाफ शिकायतो पर सक्षम जांच की मांग फर्जी शिकायतकर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग,

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़-  सारंगढ  अंचल के पत्रकारो के खिलाफ माफिया वर्ग के द्वारा फर्जी शिकायत करने तथा पुलिस और प्रशासन के द्वारा शिकायतो पर जांच किये बिना ही मामले दर्ज करने जैसे कार्यप्रणाली के खिलाफ सारंगढ़ पत्रकार संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना प्रदर्शन मे अंचल के लगभग 100 से अधिक पत्रकार शामिल हुए। इस धरना में वरिष्ठ पत्रकारो ने मांग किया कि पत्रकारो के खिलाफ बीते कुछ दिनो से षड़यंत्र के साथ शिकायत करने के लिये लॉबी सक्रिय है इस कारण से शिकायतो पर सूक्ष्म जांच जरूरी है। सारंगढ के भारतमाता चौक में सारंगढ़ पत्रकार संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस धरना प्रदर्शन मे सारंगढ़ शहर और ग्रामीण अंचल के लगभग 100 से अधिक पत्रकार शामिल हुए। सभी पत्रकारो के द्वारा एक स्वर मे पत्रकार एकता और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया गया। वरिष्ठ पत्रकार तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपश द्धिवेदी ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारो के लेकर प्रशासन का रवैया अनुचित हो गया है। पत्रकारो के ...

छत्तीसगढ़ की आवाज

Image
  छत्तीसगढ़ की आवाज ******************** गुलशन -गुलशन पुष्प खिला है , सुगंध लिए हर जगह मिला है। जन आशाओं से सरोकार, हूँ मैं एक बेबाक पत्रकार। सदा बुलन्दियों को छूने संकल्पों की उड़ान भरने। हर दिन  खबर लिए कुछ  विशेष, चाहे  देश हो या  विदेश।  बढ़ती हुई महंगाई पर, बेरोजगारी की खाई पर। न्याय का सदैव हूँ पक्षधर न्याय दिलाता दर्पण बनकर। लोकतंत्र का मैं साज हूँ , छत्तीसगढ़ की आवाज हूँ। कलम की ताकत पर नाज है, ये छत्तीसगढ़ की आवाज है। आनन्द सिंघनपुरी, सारंगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर अंतर्गत चल रहा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान

Image
  नरेश डनसेना  की रिपोर्ट पुसौर - कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कलेक्टर महोदय व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुसौर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी, के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान जो कि 05.10.2020 से 12.10.2020 तक चलाया जा रहा है सर्वे के लिए गठित टीम द्वारा विकासखण्ड पुसौर के सभी गांवों में घर-घर जाकर कोविड 19 से संबंधित लक्षणों वाले मरीजों से जानकारी एकत्र कर जांच एवं उपचार के लिये प्रेरित किया जा रहा है खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्रवंशी ने बताया कि दिनांक 09.10.2020 तक विकास खण्ड पुसौर में लगभग 27 हजार घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें 402 व्यक्तियों में सामान्य लक्षण पाया गया, जिसमें लगभग सभी व्यक्तियों का एंटीजन से टेस्ट कर 50 व्यक्तियों में पॉजीटीव पाया गया, व नेगेटिव मरीजों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है जिसमें आये रिपोर्ट अनुसार 05 व्यक्तियों का पॉजीटिव पाया गया। समस्त पॉजीटीव पाये गये व्यक्तियों को उनके लक्षण के अनुसार एवं उनके घर की स्थित शासन के गाईडलाईन के अ...

पत्रकारों के खिलाफ फर्जी शिकायत और झूठे आरोपों में फंसाए जाने को लेकर पत्रकारों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Image
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - अंचल में इन दिनों कुछ अनैतिक दलों के द्वारा पत्रकारों कि फर्जी शिकायत कर झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश की जा रही है।  जिसको देखते हुए पत्रकारों के हित में सारंगढ़ टाईम्स के संपादक अमितेश केशरवानी ने सभी पत्रकारों को एकजुट कर सारंगढ़ के भारत माता चौक पर एक दिवसीय धरना के लिए आहुत किया। आपको बता दें कि पत्रकार जब किसी भ्रष्टाचार,या जन समस्याओं को लेकर कोई खबर बनाता है तो माफिया वर्ग अपने काली करतूत को छुपाने के लिए उल्टे पत्रकारों को गलत आरोपों में फंसाने का षडयंत्र रच रहें यहां तक पत्रकारों के साथ सरेआम मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देकर डराया धमकाया जा रहा। जिसको देखते हुए सारंगढ़ अंचल के वरिष्ठ पत्रकारों सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडीया के पत्रकार साथी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं संपादक अमितेश केशरवानी ने पत्रकारों के हित में बात रखते हुए कहा कि कुछ अनैतिक दल अपनी काली करतूत छुपाने के लिए फर्जी शिकायत कर पत्रकारों को झूठे केश में निरंतर फंसा रहें वहीं पुलिस भी बिना सोचे समझे बिना जांच पड़ताल किए पत्रकारों को अपना टा...