ग्राम रिकोकला पंचायत मे विगत वर्षों से चली आ रही धान उपार्जन केंद्र की माँग माननीय संसदीय सचिव जी ने किए पुरा.....
सोनू साहू की रिपोर्ट
वनाँचल क्षेत्र के प्रमुख बड़े ग्राम पंचायतो मे से एक रिकोकला पंचायत मे विगत वर्षों से चली आ रही धान उपार्जन केंद्र की माँग थी जिसे माननीय संसदीय सचिव जी ने मुख्य सोसायटी के रुप मे देकर हमारे किसानों के प्रति अपने प्रेम व सरकार के किसानहितैषी, जनकल्याणकारी योजनाओं, विचारधारा से व किसानों के कल्याण की दृष्टि से कांग्रेस सरकार की नैतिकता का परिचय कराया व मुख्य सोसायटी के रूप अमूल्य भेंट दिया।
*रिकोकला मे मुख्य सोसायटी का खुलना आखिरकार हमारे क्षेत्रीय विधायक व जनप्रिय नेता संसदीय सचिव माननीय चंद्र देव राय जी के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया है।*
संसदीय सचिव जी ने किसान के हितों व वनाँचल क्षेत्र को ध्यान मे रखते हुए इस क्षेत्र की जनता के लिए दिन- रात एक समझ के प्रयास किया और इसे पूरा किया।
वनाँचल क्षेत्र विकास की दृष्टि से बहुत ही पिछडी रही है जिसे संसदीय सचिव जी ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता से लगातार विकास कार्य व विकास कार्यों के लिए अनेक प्रयासों किए है।
उनके अथक प्रयासों से
व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी के जनहितैषी, जनकल्याणकारी सरकार के द्वारा वनाँचल क्षेत्र के लिए किये गए विकास किसी वरदान से कम नहीं।
वनांचल क्षेत्र के लोगों ने महसूस किया कि है की वनांचल क्षेत्र का मे क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों लगातार भला हो रहा है।
न केवल वनाँचल क्षेत्र अपितु बिलाईगढ़ विधानसभा के गांव-गांव में सीसी रोड,पानी टंकी, विकास कार्य,गौठान निर्माण ,सोनाखान में स्कूल निर्माण, सड़क ,पुल पुलिया, ,धान खरीदी केंद्र एवं समितियां बड़े पैमाने में विकास कार्य दिखने लगी है।
बिलाईगढ़ विधानसभा वर्षो से उपेक्षित, वंचित और असिंचित क्षेत्र रहा है ,जहां कई विधायक आए और चले गए पर किन्तु इन क्षेत्रों का भला नहीं हो पाया। यह पहली बार हुआ है की स्थानीय व क्षेत्रीयता के अलख जगने से क्षेत्र के बेटे को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला व क्षेत्र की जनता ने स्थानीय प्रतिनधि चुना व माननीय विधायक चंद्र देव राय जी के रूप में इस क्षेत्र को बेटा जैसा विधायक मिला।
विधायक बनने के बाद से इस क्षेत्र की समस्या को बखूबी समझते हुये महज 2 साल से कम अवधि में किसानों की वर्षो पुरानी मांग सहकारिता बैंक बया में खुलवाया। किसानों को 65 किलोमीटर की दूरी तय करके कसडोल जाना पड़ता था। जो आज किसानों के लिए आसान सा हो गया है। वही सबसे लंबी पुरानी मांग रिकोकला कंतरा नाला में पुल निर्माण का जिसको बजट में माननीय विधायक ने स्वीकृत कराया, क्षेत्र की सिंचाई के लिए कंतरा नाला में शहीद वीर नारायण सिंह जलासय बांध बनाने बजट में स्वीकृत कराया है।
वही रिकोकला मे सीसी रोड निर्माण, जलावर्धन टैंक निर्माण, राजा देवरी से सोनपुर 21 किलोमीटर की चौड़ी रोड, सलीहा से मानदीप 15 किलोमीटर की पक्की रोड जैसे अनेकों कार्य इस क्षेत्र मे किये गए है।
विधायक द्वारा जितनी भी काम कराए है वह इस वनांचल क्षेत्र के लिए आज तक के सबसे सर्वाधिक कार्यों में माने जा रहे हैं।
आने वाले 3 सालों में विधायक श्री चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव बन चुके हैं ,जो वन विभाग से है।
इसलिए उम्मीद से कह सकते हैं कि क्षेत्र में सर्वाधिक विकास होगी। इसमें कताई संशय करने की जरूरत नहीं है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में गांव ,गरीब व किसान के हित में जनकल्याण कारी, जनहितैसी कार्य लगातार कर रही है।
कोरोना काल में भी भूपेश बघेल जी के सरकार और विधायक जी ने लगातार जनसंपर्क कर लोगों के हित में काम कर रही है।
रिकोकला मे मुख्य सोसायटी केंद्र के खुल जाने से छतवन, डुमरपाली, रिकोखुर्द, लुकाउपाली, रुनझुनी जैसे गाँव के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।
वनांचल क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्य व मुख्य सोसायटी के खुलने से सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं मे व किसान भाइयों ने माननीय संसदीय सचिव जी के प्रति कराये गए विकास कार्य के लिये दिल से आभार व्यक्त किया है जिसमे प्रमुख रूप से- युवा कांग्रेस महासचिव बिलाईगढ़ विधानसभा अभिषेक अवस्थी जी, श्री सुशील पटेल जी, विधायक प्रतिनिधि युधिष्ठिर नायक जी, श्री संजय गोयल जी, डॉ.प्रमोद साहू ,श्री दीपक बांधे,सरपंच सुरेंद्र साहू रिकोकला,पूर्व सरपंच नंदकुमार डड़सेना रिकोकला , पूर्व सरपंच नोहर सोनवानी रिकोकला, पूर्व सरपंच भगवान सिंह ठाकुर रिकोकला, सरपंच श्रीमती कल्पना नेताम छतवन,सरपंच दुर्गा नायक डुमरपाली, कुलमणी प्रधान, लितेश डड़सेना, अंतराम डड़सेना शामिल थे।
