निधन /श्रद्धांजलि श्रीमती फुटेकेलि जोल्हे नहीं रही पूर्व विधायक को मातृ शोक
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर- कोसीर निवासी श्रीमती फुटेकेलि जोल्हे पति श्री स्वर्गीय छेडू साधु जी का हृदयगति रुकने से निधन हो गया । वे 90 वर्ष की थी उनका निधन 30 अक्टूबर 2020 को 9.30 बजे रात को निधन हो गया वे सरल सहज ब्यक्तित के धनी रही । वे रामनामी समाज के पहले पंक्ति के समाज सुधारक में उनका नाम आता है ।08 नवम्बर 1930 में उनका जन्म हुआ था । जोल्हे जी सारंगढ़ विधानसभा की विधायक सुश्री कामदा जोल्हे जी की माता हैं उनकी निधन से पूरे परिवार में और रामनामी समाज में गहरा दुख पहुंचा है । आज 31 अक्टूबर 2020 को 10 बजे भाठागांव के स्थानीय श्मशान घाट में कफ़न -दफन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ । पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे को मातृ शोक उनके माता की निधन से गहरा दुख पहुंचा है ।कफ़न -दफन कार्यक्रम में आस पास के ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं कोसीर ,भाठागांव के ग्रामीण उपस्थित रहे ।
