विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया 1 करोड़ 35 लाख के बासीन बहरा से मुड़पार छोटे लोनिवि सड़क मार्ग का भूमि पूजन

  गोल्डी लहरे की रिपोर्ट    

   

करोड़ों के  सड़क निर्माण में सारंगढ़ विकास पथ पर सारंगढ़ विधायक की एक और मुहर                                



अरुण मालाकार मंजू मालाकार गणपत जांगड़े तुलसी विजय बसंत सीता चिंता पटेल व वरिष्ठ कांग्रेसियों का सरपंच श्रृंखला नायक एवं भवसागर सदावर्ती ने किया अभिनंदन       



सारंगढ़ न्यूज़/सारंगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा बासीन बहरा से मुड़पार छोटे सड़क मार्ग का भूमि पूजन सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत, सदस्य सीता चिंता पटेल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, सरपंच जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री दुष्यंत डनसेना ने भूमि पूजन के पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष एवं आगंतुक जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ जन तथा ग्रामीणों का आत्मीय अभिनंदन किया तत्पश्चात मुड़पार छोटे के महाराज द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन कर पूजा अर्चना की गई। विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने श्रीफल फोड़ाजनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित की और कुदाली चलाकर भूमि पूजन का शंखनाद किया।क्षेत्र की जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दो श्रीमती तुलसी विजय बसंत श्रीमती सीता चिंता पटेल श्रीमती श्रृंखला नायक वासीन बहरा सरपंच, रमारोहित महिलाने जनपद सदस्य व सदावर्ती मुड़पार छोटे सरपंच एवं वरिष्ठ जन ने कुदाली चलाकर नवीन सड़क मार्ग का शुभारंभ किया। ग्रामपंचायत बासीन बाहरा के सरपंच श्रृंखला नायक ने बताया कि वाशिंन बहरा के आश्रित ग्राम झरपडीह और बासीन बहरा में सीधे लंबे समय से सड़क मार्ग नहीं है। झरपडीह के लोगों को राशन व पंचायत मुख्यालय जाने के लिए 3 किलोमीटर की दूरी तय कर मुड़पार छोटे होते हुए बरसों से जर्जर उक्त सड़क मार्ग से बासीनबहरा जाना आना पड़ता है जिसे लेकर सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक उत्तरी जांगड़े जी एवं जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी से मांग की गई थी और उनके अथक प्रयासों से ही 3 किलोमीटर सड़क मार्ग जिसकी लागत लगभग ₹1 करोड़ 35 लाख है का भूमि पूजन हुआ। आज उक्त ग्राम के साथ अब आसपास के ग्राम वासियों को सीधे रायगढ़ रोड के एनएच मार्ग से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा ।विधायक उत्तरी जांगड़े एवं अरुण मालाकार ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों को कहा कि आप सब की समस्या हमारी समस्या है धीरे-धीरे सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है वही विधायक ने विभागीय अधिकारी एवं संबंधित ठेकेदार मनोज केडिया को सड़क मार्ग के कार्य को सुव्यवस्थित और समय पर करने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, सूर्य कुमार तिवारी पूर्व जिला महामंत्री, पवन अग्रवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष, रविंद्र नंदे, राकेश पटेल, परमानंद डेजारे, अशोक अग्रवाल लेफ्टी,चिंता पटेल, राजकमल अग्रवाल युंका जिला महासचिव, महेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, मिलनदास महंत, श्रीमती सीमा नसीब चौहान,मंगल राठिया, पटेल गुरुजी, राजू सदावर्ती, धर्म राठिया पूर्व सरपंच, शिवलाल, रविंद्र संजय,कुलदीप,महेंद्र रात्रे, अरुण रात्रे, महारथी, तरुण सोनी आदि ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश