अतिक्रमण भूमि व्यवस्थापन कर राशि माफ करने सैकड़ो महिलाओं ने विधायक उत्तरी जांगड़े को सौंपा ज्ञापन

 गोल्डी लहरे की रिपोर्ट



कोसीर/बरमकेला।युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिनव अप्पू पुजारी एवं युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक नोबेल पटेल के नेतृत्व में आज  21 अक्टूबर को नगर पंचायत बरमकेला अध्यक्ष हेमसागर नायक एवं उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार नायक सहित वार्ड क्र.11, 12, 13, 14 के सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सारंगढ़ विधायक निवास पहुँच कर विधायक जी से मुलाकात किए, और ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा कि बरमकेला तहसीलदार द्वारा नगर पंचायत बरमकेला में स्थित भू-खण्ड का पट्टा आबंटन एवम व्यवस्थापन के तहत बकाया राशि जमा करने हेतु नोटिस प्राप्त हुआ है, राशि जमा नहीं करने की स्थिति में चल अचल-संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही करने हेतु नोटिस में कहा गया है, यह कि हम सब गरीब मजदूर परिवार से सम्बंध रखते है तथा हमारे पूर्वजों के समय से निवास करते आ रहे है तथा इसमे किसी भी प्रकार की कोई राशि वसूली न किए जायें, सैकड़ो महिलाओं ने यह ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिख कर विधायक उत्तरी जांगडे को सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है जिस पर विधायक ने मुख्यमंत्री जी एवं कलेक्टर से चर्चा कर मामले का निराकरण करने आश्वासन दिया है।*



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश