हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार,गौठानों मे हुआ विविध आयोजन

 


 पामगढ़ - इंद्रजीत साहु-छत्तीसगढ़ का पहला पर्व हरेली जिले में हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत बारगांव के गौठानों में गोधन व कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की गयी। इस पर्व पर अच्छी फसल की कामना करते हुए सुख और समृद्धि के लिए परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। 

लोक महापर्व हरेली का पर्व कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। फसल को लगाने और बियासी के बाद किसान पहले चरण से निवृत्त होता है। इसके साथ ही वह अपने औजारों और गोधन की पूजा कर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता है। इस दौरान गांवों में अत्यंत उल्लास का वातावरण होता है। जांजगीर जिले में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार को हषोल्लास से मनाया गया। जनपद सदस्य जमुना सिंह सरपंच शिवनारायान कश्यप रोजगार सहायक विनोद कश्यप पंच रेवा राम बंजारे, मनोहर सिंह दिनकर, मोती लाल रात्रै , जितेंद्र मनहर, शुभेंद्र तिवारी, भागवत कश्यप, परमेश्वर दिनकर, रोहित सिदार, शिवपाल गिर, पवन वानी, सतानंद मनहर, टेकराम कश्यप,ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश