छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय योग,प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर परिचय शिविर का आयोजन किया गया
कन्हैया साहू की रिपोर्ट
यह शिविर दिनांक 12 अक्टूबर 2020 से 14 अक्टूबर 2020 तक आयोजित है । इस शिविर में योग हेतु मुख्य प्रशिक्षक छविराम साहू सह राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ छत्तीसगढ़ प्रांत, प्राकृतिक चिकित्सा हेतु श्री छगनलाल सोनवानी राज्य समन्वयक प्राकृतिक चिकित्सा परिषद छत्तीसगढ़, एक्यूप्रेशर हेतु श्रीनिवासन राव एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ है। शिविर के प्रथम दिवस मुख्य प्रशिक्षक छबी राम साहू जी ने योग की महत्ता को बताते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्राणायाम के महत्व को बताया । साथ ही ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों ने मुख्य प्रशिक्षक के साथ योग तथा प्राणायाम को समझा एवं अभ्यास भी किया। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ छगनलाल सोनवानी ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्राकृतिक चिकित्सा का परिचय दिया । हमारा शरीर पंचतत्व से मिलकर बना है तथा शरीर को सिर्फ इन्हीं पंचतत्व के माध्यम से निरोगी रखा जा सकता है । इस कार्यक्रम में श्री सोनवानी ने मिट्टी तथा जल के द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार को बारीकी से बताया । डेमो सेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने उपचार करने का तरीका सीखा । इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागी प्रतिदिन जुड़ रहे हैं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के बैनर तले पूर्ण रूप से निः शुल्क आयोजित है कार्यक्रम संयोजक श्री भागवत प्रसाद साहू प्रदेश अध्यक्ष, सहसंयोजक रोहित शर्मा जिलाध्यक्ष महासमुंद है । कार्यक्रम में समिति के संरक्षक डी के साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला साहू, सचिव कलेश्वर साहू ,कल्पना भोई, धात्री नायक,वेदपटेल,भारती भोई,
डीजेन्द्र कुर्रे,आशा उज्जैनी,सुनीता साहू,प्रहलाद, आशीष टंडन,अर्चना केसर,विनोद साहू, निराकार आचार्य,सहित समिति के सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान है। शिविर के अंतिम दिवस एक्यूप्रेशर का प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर समाप्ति पश्चात समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा शिविर में अधिक से अधिक लोग स्वस्फूर्त होकर जुड़ रहे हैं।

