युवा कांग्रेस सारंगढ ने केंद्र के भाजपा सरकार द्वारा लाये गए 3 किसान विरोधी कानून के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए जूम मीटिंग ली

 गोल्डी लहरे की रिपोर्ट



कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - आज युवा कांग्रेस की zoom मीटिंग के माध्यम से सारंगढ विधानसभा के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं का बैठक रखा गया जिसमे मोदी के 3 काले कानून किसान विरोधी बिल को जिस तानाशाही से पास किया है आने वाले समय मे किसानों को जो नुकसान होने वाला है इसके लिए युवा कांग्रेस किसानों जागरूक करेगी और इस बिल को वापिस लेने के लिए युवा कांग्रेस किसानो के साथ पुर जो विरोध करेगी एवं जल्द ही युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान चालू करेंगी,आज की बैठक में युवा कांग्रेस सारंगढ विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, युवा कांग्रेस जिला महासचिव रायगढ़ राजकमल अग्रवाल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रामसिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव कामेश लहरे, युवा कांग्रेस महासचिव सरिता मल्होत्रा,युवा कांग्रेस महासचिव सरवन थूरिय, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सारंगढ विधानसभा संयोजक केशव महिलाने,अस्वनी चंद्रा,गजु भाई,कुमार सिदार, देव निषाद, चतुर सिंह, अनिल दास महंत,सुरेंद्र जांगड़े, सलीम, रामेश्वर चंद्रा,कृष्णा पटेल,सौभाग्य साहू,नावेल पटेल,विश्वनाथ झरिया, शसरवन कुमार भोई,विजय विकी पटेल,हरिराम पटेल, दुर्गेश पटेल,सुनीलपटेल,अमृत,प्रकाश तिवारी, छोटू कुमार मैत्री,प्रेम कुमार सारथी आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश