*मुख्यमंत्री से स्कूल खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर कलेक्टर रायगढ़ को दिया ज्ञापन* तीन दर्जन से ज्यादा स्कूल के संचालकों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को भी दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

लक्ष्मी नारायण लहरे 



रायगढ़/सारंगढ़,

रायगढ़ जिले के निजी स्कूलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 8 माह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की अनुमति देने के लिए मांग करते हुए कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा है। तीन दर्जन से अधिक स्कूल के संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर आज ज्ञापन सौपा।

इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 8 माह से बन्द पड़े स्कूलों का ताला खोलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा इस कड़ी में रायगढ़ जिले के निजी स्कूल संघ के तीन दर्जन से अधिक स्कूल संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर कलेक्टर रायगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने अवगत कराया है कि गत 8 माह से स्कूलों में ताला लगा हुआ है बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा है किंतु जिला में नेटवर्क की समस्या होने के कारण से ऑनलाइन पढ़ाई से सभी विद्यार्थी जुड़ नही आया रहे है। वही ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से विद्यार्थियों के पास स्मार्ट मोबाइल नही होने से ऑनलाइन पढ़ाई बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। देश के अन्य कई राज्यो में स्कूलों को खोला गया है तथा कक्षाओं के संचालन शुरू हो गया है ऐसे में छत्तीसगढ़ जहां पर कोरोना पर लड़ाई में प्रदेश सरकार ने सकारात्मक पहल करते हुए काबू पाया हुआ है । निजी स्कूल संघ रायगढ़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि 8 माह से ताला बंद पड़े स्कूलों को चालू करने और कक्षाएं लगाए जाने कि अनुमति प्रदान किया जाए। इस आशय का ज्ञापन कलेक्टर रायगढ़ को सौपते हुए निजी स्कूल संघ ने रायगढ़ जिले में भी बंद पड़े स्कूलों को खोलने की मांग किया। इस अवसर पर तीन दर्जन से अधिक स्कूल संचालकों ने जिले भर के निजी स्कूलों की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर स्कूलों को चालू करने की मांग किया। इस अवसर पर के.पी. स्कूल बंधापाली,मोना मार्डन बरमकेला,सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़,वैदिक विद्या मंदिर कोसीर,एन.डी.बी.ए. सुवाताल,

अभिषेठ पब्लिक स्कूल ग्वालिनड़ीह,स्वामी विवेकानंद स्कूल उलखर,स्वामी विवेकानंद स्कूल भेड़वन,आस्था पब्लिक स्कूल छिन्द,होलीमदर स्कूल छिन्द,होपलिभिंग स्कूल सुन्दराभांठा,भारतीय एम्बीशन स्कूल रानीसागर,प्रोग्रसिव स्कूल गुड़ेली,ज्ञान गंगा स्कूल बरदुला,एकलव्य पब्लिक स्कूल रेड़ा,मिट डिजीटल स्कूल बरमकेला, डेफोडील पब्लिक स्कूल सरिया, संतथामस स्कूल सारंगढ़,शायनिंग पब्लिक स्कूल सुवाताल,वैदिक विद्य मंदिर परसकोल, एन.डी.बी.ए. स्कूल रेड़ा,राइजिंग स्टार नौवरंगपुर,पायोनियर पब्लिक स्कूल कोड़ातराई,मोना माडर्न स्कूल सारंगढ़,लिटिल ऐजंल स्कूल तड़ोला,गोल्ड स्टार कोसीर,सदभावना स्कूल भड़ेण्डार सहित कई स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश