ब्लॉक कांग्रेस ने भेड़वन सेक्टर से मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी कानून खिलाफ किया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

 गोल्डी लहरे की रिपोर्ट



किसान मजदूर बचाओ हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगडे


भुपेश है तो भरोसा है -अरुण मालाकार


कोसीर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ द्वारा ग्राम भेड़वन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसान व मजदूरों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी  तीन काले कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया  जिसमें भेड़वन सेक्टर के आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान व मजदूर व क्षेत्रवासियों ने तीनों बिल का पुरजोर विरोध करते हुए बिल वापसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित हुए कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगडे ने सम्बोधित किया और किसान विरोधी बिल को किसानों के लिए खतरा बताया और सभी को इसका विरोध करने अपील किये आगे अरुण मालाकार ने  केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की मोदी सरकार किसानों के हक पर डांका डाल रही है जिसे हम सब को समझना है और भविष्य में ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना है,केंद्र की मोदी सरकार हमारी प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार भी करती है जिसके कारण कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है अब सब को पता होगा कि पूर्व की भाजपा सरकार 15 साल तक प्रदेश की सत्ता में काबिज रही लेकिन किसानों से किये गए वादे को कभी पूरा नही किया किसानों के साथ भाजपा सरकार छल करते आई है जिसका हम सब को मुंहतोड़ जवाब देना है और किसान विरोधी बिल का विरोध कर इसे जन जन तक पहुंचाना है उन्होंने भुपेश है तो भरोसा है है का नारा लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है तो करती है हमारे मुखिया ने जो वादे किए थे अब ओ धरातल में दिखाई दे रहे जिससे किसान, मजदूर समृद्ध हो रहे है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष अरुण मालाकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य तुलसी विनोद बसंत, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, जनपद सदस्य मोहन पटेल, प्रवण वारे ,जोन प्रभारी शंकर चौहान, परमानंद बंजारे, जनपद सदस्य सोनिया दुर्गेश, सरपंच रजनी चोक लाल पटेल,जनपद सदस्य रमा  महिलाने, सेक्टर प्रभारी राधे पटेल, मिलन दास महंत, सहकारी समिति अध्यक्ष भीम शंकर पटेल ,उप सरपंच रमेश कुमार पटेल, सरपंच दिलीप खुटे, दुर्गेश पटेल, कुबेर पटेल, गजानंद पटेल, रोहित महिलाने राजू चौहान ,गालिब चंद मैत्री, दिलीप पटेल, जालिम  पटेल ,दीपक पटेल ,महेंद्र रात्रे, अरुण रात्रे, मक्कर सिदार आदि सैकड़ों किसान मजदूर पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश