कोरोना वारियर्स प्रदीप श्रृंगी जी को किया गया सम्मानित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से आज भारत देश जूझ रहा है। इस विकट परिस्थितियों में समाजसेवियों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी भूख न सोये व सुविधाओं से वंचित न रहे।
आज नागरिक सुरक्षा सेवा संघ रायगढ़ के द्वारा कोरोना काल मे जो उत्कृष्ट कार्य किये है उनका सम्मान किया गया।इसी क्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायगढ़ शहर अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रृंगी को शाल,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
जब मार्च-अप्रैल माह में सख्त लॉकडाउन किया गया था जिसमे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का ड्यूटी रायगढ़ शहर के हर चौक चौराहों में लगया गया था उस चिलचिलाती धूप में ड्यूटी कर रहे प्रशासन के लोगो तक ग्लूकोस व ठंडे पानी का प्रतिदिन वितरण प्रदीप श्रृंगी जी के अध्यक्षता में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा किया जा रहा था।
लॉक डाउन में मजदूर वर्ग काफी प्रभावित हुआ उन तक राशन सब्जी इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करने का कार्य संगठन के द्वारा किया जाता रहा है।व 14 अप्रैल डॉ आंबेडकर जी के जयंती पर निःशुल्क मास्क वितरण व पुलिस अधीक्षक के रक्षाबंधन के मुहिम 'रक्षा सूत्र मास्क का' में भी बढ़ चढ़ का भागीदारी निभाई गई थी।
नागरिक सुरक्षा सेवा संघ रायगढ़ की ओर से बलबीर शर्मा, श्याम कुमार गुप्ता, आरती सिंह, गंगा जोल्हे जी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज़


