महिला ने मिट्टी तेल डालकर कि आत्मदाह कि कोशिश,112 से सारंगढ़ हास्पीटल रेफर हालत नाजुक

श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट



कोसीर, सारंगढ़ रायगढ़ - ब्लॉक के कोसीर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  लगभग 2:30 बजे आसपास कोसीर निषाद क्लाथ स्टोर्स के सामने रहने वाली रीता राव नामक 30 वर्षीय एक महिला अपने आप पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। महिला लगभग 20 मिनट तक बीच सड़क पर छटपटाती रहीं वहीं आसपास के लोगों ने 108 व कोसीर पुलिस को फोन कर इसकि सूचना दी जहां कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय मौकाए वारदात में पहुंचकर 112 के माध्यम से महिला को ईलाज के लिए सारंगढ़ भेजा गया है। आपको बता दें कि महिला कि हालत नाजुक बनी हुई वही घटना कैसे घटी यह जानकारी नहीं मिल पाई है उस वक्त घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे तथा उसके सास-ससुर बाजार चौंक में प्रतिदिन कि तरह फल बेचने गये हुए थे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश