महिला ने मिट्टी तेल डालकर कि आत्मदाह कि कोशिश,112 से सारंगढ़ हास्पीटल रेफर हालत नाजुक
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट
कोसीर, सारंगढ़ रायगढ़ - ब्लॉक के कोसीर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लगभग 2:30 बजे आसपास कोसीर निषाद क्लाथ स्टोर्स के सामने रहने वाली रीता राव नामक 30 वर्षीय एक महिला अपने आप पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। महिला लगभग 20 मिनट तक बीच सड़क पर छटपटाती रहीं वहीं आसपास के लोगों ने 108 व कोसीर पुलिस को फोन कर इसकि सूचना दी जहां कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय मौकाए वारदात में पहुंचकर 112 के माध्यम से महिला को ईलाज के लिए सारंगढ़ भेजा गया है। आपको बता दें कि महिला कि हालत नाजुक बनी हुई वही घटना कैसे घटी यह जानकारी नहीं मिल पाई है उस वक्त घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे तथा उसके सास-ससुर बाजार चौंक में प्रतिदिन कि तरह फल बेचने गये हुए थे।
