डोंगरिपाली कोठीखोल क्षेत्र को विधायक उत्तरी जांगडे ने दी बड़ी सौगात लाड़ूखाई जलाशय का होगा जीर्णोद्धार 1 करोड़ 21 लाख की लागत से जलाशय का होगा जीर्णोद्धार

लक्ष्मी नारायण लहरे 



कोसीर।बरमकेला ब्लॉक के डोंगरिपाली कोठीखोल काला खूंटा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग लाड़ूखाई जलाशय जीर्णोद्धार कार्य को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने मांग को पूरी कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि 

 बरमकेला डोंगरिपाली कोठीखोल काला खूंटा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के केवल वर्षा ऊपर आश्रित रहना पड़ता था और जलाशय उपेक्षित था जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता था क्षेत्रवासियों ने विधायक उत्तरी जांगडे से लाड़ूखाई जलाशय के जीर्णोद्धार की मांग को प्रमुखता से रखी थी जिसे गम्भीरता से लेकर विधायक ने जल संसाधन मंत्री को उक्त कार्य की स्वीकृति की मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है प्रथम चरण में लाड़ूखाई जलाशय के जीर्णोद्धार का कार्य होगा जिसके लिये 1 करोड़ 21 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है उक्त जलाशय योजना  की रूपाकिन्त सिंचाई क्षमता 61 हेक्टेयर खरीफ है इस तरह जलाशय के जीर्णोद्धार हो जाने से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी ,विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने इस संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि डोंगरिपाली,कोठीखोल काला खूंटा क्षेत्र  की यह पुरानी माँग थी जिसे मंजूरी मिल गई है क्षेत्रवासियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है हमारी सरकार किसान हितैषी है हमेशा किसानों के उत्थान के लिए अग्रसर रहती है आगे भीबरमेकला ,सारंगढ़ के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही आएगी और सभी के सहयोग से विकास की गंगा बहेगी मैं इस कार्य की स्वीकृति के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल,प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,उच्च शिक्षा खेल मंत्री उमेश पटेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं आगे डोंगरिपाली कोठीखोल काला खूंटा क्षेत्र किसानों ,जनप्रतिनिधियों, ने जलाशय की जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे,व प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश