सारंगढ़ के जर्जर सड़को की पुनर्निर्माण के लिए भीम आर्मी ने 15 किलो मीटर जंगी पैदल मार्च किया
ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज़
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार टीम का छिंद ग्रामवासियों ने जन हित के पुनीत कार्य का किया समर्थन कर किए भव्य स्वागत
सारंगढ़।छिन्द-परसदा,
सारंगढ़,हरदी,से सारंगढ़ को जोड़ने वाली तीनों मुख्यमार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है।जिसकी पुनर्निर्माण के लिए आज दिनांक 17-10-2020 को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने भीम आर्मी की टीम के साथ 15 कि मीटर परसदा बड़े से सारंगढ़ 15 किलो मीटर ग्राम छिंद वासियों ने क्षेत्र के आम जनता के इस गंभीर लंबी सडक की समस्या के लिए किया जा रहे आंदोलन को सराहा और समर्थन किया रैली में शामिल भी हुए एवम् प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगडे जी का भव्य स्वागत किए एवम् ग्राम छिंद में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण कर रैली आगे निकली सारंगढ़ तहसील कार्यालय तक जंगी प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के लिए 14 तारिक को ही प्रशासन को अनुमति के लिए अल्टीमेटम दिया गया था दरअशल सारंगढ़ को जोड़ने वाली तीनो मुख्यमार्ग पिछले लंम्बे समय से जर्जर हो चुका है।और आय दिन दुर्घटना घट रही है।जिससे बहुत सी लोगो की जान भी जा चुकी है कई लोगो का तो रोजाना दुर्घटना की वजह हाथ पैर भी टूट चुका है। लेकिन साशन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार कोई सुध नही है।जिससे सरगढ़ आने जाने वाले लोगो को आने जाने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस भीषण समस्या के खिलाफ आज भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम तहसील करीले सारंगढ़ में शाम 4 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिनिधि तहसीलदार सारंगढ़ के हाथों ज्ञापन सौंपा गया जिसमें तत्काल सड़क पुनर्निर्माण करने की मांग किया गया अन्यथा आगे अनिश्चितकालीन आंदोलन करने बाध्य होंगे ज्ञापन सौपकर 15 दिनों का समय दिया है।यदि 15 दिनों तक जर्जर सड़क को पुनर्निर्माण नही किया जयगा तो भीम आर्मी के द्वारा उग्र आंदोलन या फिर भूखहड़ता करने की बात कही है।इस 15 कि.मि.की जंगी पद यात्रा में सामिल ,प्रदेश सलाहकार संतोष बौद्ध, सारंगढ़ ब्लाक अध्यक्ष मनिंदर आजाद,बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष दिलीप कुर्रे,जांजगीर चाँपा जिला प्रभारी राजेश सूर्यवंसी,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे,ब्लाक उपाध्यक्ष राजकुमार वारे ब्लाक सचिव नीरज जांगड़े,और सैंकड़ो भीम आर्मी के पदाधिकारी के साथ सैंकड़ो लोग शामिल रहे।

