विधायक उत्तरी जांगडे ने रामनामी बड़े भजन मेला के लिए किया शिलान्यास

गोल्डी लहरे की रिपोर्ट



कोसीर।सारंगढ़ के ग्राम नंदेली में अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला का शिलान्यास समारोह 21 अक्टूबर को रखा गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि  विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला रामप्यारे रामनामी,मनहरण खूंटे, सचिव गंगाराम टंडन, महेंत्तर टंडन,लक्ष्मण प्रसाद जांगडे ,जिला अध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकर,जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत,जिला पंचायत सदस्य सीता चिंता पटेल,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रोहित महिलाने, जनपद सदस्य प्रतिनिधि शंकर चौहान,महामंत्री जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति परमानन्द डेन्जारे,महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष,महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस मिलान दास महंत, सरपंच दीपमाला कमलेश्वर मनहर, सरपंच हिरामती बाबूलाल लहरे, गौतम प्रसाद वर्मा, जगत राम धिरहे, कार्तिक राम साधु, मसीह राम निराला ,सेतबाई,सुहावन बाई,खेलकुमार, चिंता पटेल,दुमहानी जानकी सोनी,पंडित मुनि राम वारे,आशाराम पटेल,की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ सर्वप्रथम जैतखाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया आगे अतिथियों का रामनामी समाज ने मुकुट पहनाकर सभी का सभी का स्वागत किया आगे कार्यक्रम को विधायक ने सम्बोधित किया और कहा कि रामनामी समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है प्रतिवर्ष अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला का आयोजन होता है जिसमे सभी इकट्ठे होकर राम राम नाम का जप करते है हमारे लिए गौरव की बात है कि इस वर्ष भजन मेला सारंगढ़ के ग्राम नंदेली में आयोजित होने जा रहा है लेकिन वैश्विक महामारी के आयोजन पर संशय है विधायक मद से जैतखाम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की घोषणा करती हूं सभी को राम राम आगे कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी सम्बोधित किया और रामनामी समाज के लिए इस पल को ऐतिहासिक बताया और सभी को बधाई कार्यक्रम को अखिल भारतीय रामनामी महासभा के पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया और सभी अतिथियों का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में समस्त राम राम जन एवम समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे।




Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश