छत्तीसगढ़ की आवाज

 छत्तीसगढ़ की आवाज

********************



गुलशन -गुलशन पुष्प खिला है ,

सुगंध लिए हर जगह मिला है।


जन आशाओं से सरोकार,

हूँ मैं एक बेबाक पत्रकार।


सदा बुलन्दियों को छूने

संकल्पों की उड़ान भरने।


हर दिन  खबर लिए कुछ  विशेष,

चाहे  देश हो या  विदेश।


 बढ़ती हुई महंगाई पर,

बेरोजगारी की खाई पर।


न्याय का सदैव हूँ पक्षधर

न्याय दिलाता दर्पण बनकर।


लोकतंत्र का मैं साज हूँ ,

छत्तीसगढ़ की आवाज हूँ।


कलम की ताकत पर नाज है,

ये छत्तीसगढ़ की आवाज है।


आनन्द सिंघनपुरी, सारंगढ़

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश