विधायक उत्तरी जांगडे ने सारंगढ़ वासियो को दी एम्बुलेंस की सौगात क्षेत्र में हर्ष का माहौल विधायक ने सी0एम0 व मंत्रीद्वय का जताया आभार

 


कोसीर।आज सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस की सौगात मिली है जिसका विधिवत पूजा पाठ कर रवाना किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार,सूरज तिवारी, संजय दुबे,पवन अग्रवाल,विष्णु चंद्रा, परमानंद पटेल,रविंद्र नंदे सरिता गोपाल,महेंद्र गुप्ता, राजकमल गोलू अग्रवाल,  बबलू बहीदार,शुभम वाजपेई बाबू  स्वर्णकार,मिलन दास,डॉ जे आर घृतलहरे , बीएमओ  एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी की गरिमामय उपस्थिति रही उल्लेखनीय हो कि लंबे अर्से से सारंगढ़ सी0एच्0सी0 एम्बुलेंस की समस्या से जूझ रहा था  एम्बुलेंश सुविधा की मांग इस कोरोना काल से पहले की है जब सत्ता में बीजेपी की सरकार थी यहां कांग्रेसियों ने कई बार एम्बुलेंश की सुविधा नही होने के चलते लोगो की परेशानियां से दर्जनों ज्ञापन सौपे किसी ने पहल नही की लिहाजा अब कांग्रेस की सरकार है ऐसे में क्षेत्रीय विधायक उतरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को सौगात के तौर पर एम्बुलेंश दिया है।

विगत 9 अक्टूबर को जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायक के साथ सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र का दौरा किया जहां विधायक उत्तरी जांगडे ने प्रमुखता से एम्बुलेंस की मांग कलेक्टर महोदय से की थी जिसे गम्भीरता से लेकर कलेक्टर महोदय ने जल्द ही एम्बुलेंस की सौगात देने की बात कही थी जो आज पूरी हुई विधायक उत्तरी जांगडे ने चर्चा करते हुए कहा कि सारंगढ़ नगरवासियों के लिए आज का दिन सुखद है अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा सारंगढ वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने लिए  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल जी,स्वास्थ्य मंत्री टी0एस0सिंहदेव जी,प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे जी,मंत्री उमेश पटेल जी का आभार प्रकट करती हूं। अब नई एम्बुलेंस के आ जाने से आपातकालीन सेवाओं के लिए जरूरतमन्द लोगों को भटकना नही पड़ेगा साथ ही समय पर ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी इस वैश्विक महामारी के दौर में सारंगढ़ को नई एम्बुलेंस का सौगात मिलना स्वास्थ्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा,नई एम्बुलेंस की सौगात से सारंगढ़ नगर सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।


गोल्डी लहरे की रिपोर्ट

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश