पत्रकारों के खिलाफ फर्जी शिकायत और झूठे आरोपों में फंसाए जाने को लेकर पत्रकारों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट





कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - अंचल में इन दिनों कुछ अनैतिक दलों के द्वारा पत्रकारों कि फर्जी शिकायत कर झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश की जा रही है।  जिसको देखते हुए पत्रकारों के हित में सारंगढ़ टाईम्स के संपादक अमितेश केशरवानी ने सभी पत्रकारों को एकजुट कर सारंगढ़ के भारत माता चौक पर एक दिवसीय धरना के लिए आहुत किया। आपको बता दें कि पत्रकार जब किसी भ्रष्टाचार,या जन समस्याओं को लेकर कोई खबर बनाता है तो माफिया वर्ग अपने काली करतूत को छुपाने के लिए उल्टे पत्रकारों को गलत आरोपों में फंसाने का षडयंत्र रच रहें यहां तक पत्रकारों के साथ सरेआम मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देकर डराया धमकाया जा रहा। जिसको देखते हुए सारंगढ़ अंचल के वरिष्ठ पत्रकारों सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडीया के पत्रकार साथी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं संपादक अमितेश केशरवानी ने पत्रकारों के हित में बात रखते हुए कहा कि कुछ अनैतिक दल अपनी काली करतूत छुपाने के लिए फर्जी शिकायत कर पत्रकारों को झूठे केश में निरंतर फंसा रहें वहीं पुलिस भी बिना सोचे समझे बिना जांच पड़ताल किए पत्रकारों को अपना टारगेट बना रही जो सही नही है। यदि ऐसी शिकायत पत्रकारों के खिलाफ पाई जाती है  तो पहले निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए उसके बाद ही कार्यवाही की जानी चाहिए।  पत्रकारों कि सुरक्षा मांग के साथ अन्य और भी कई मांगों को लेकर आज पैदल एवं बाईक रैली के साथ पुलिस थाना एवं सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। एवं ऐसे मामलों पर हमेशा निष्पक्षीय जांच के बाद ही कार्यवाही करने की मांग रखी

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश