सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर अंतर्गत चल रहा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान
नरेश डनसेना की रिपोर्ट
पुसौर- कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कलेक्टर महोदय व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुसौर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी, के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान जो कि 05.10.2020 से 12.10.2020 तक चलाया जा रहा है सर्वे के लिए गठित टीम द्वारा विकासखण्ड पुसौर के सभी गांवों में घर-घर जाकर कोविड 19 से संबंधित लक्षणों वाले मरीजों से जानकारी एकत्र कर जांच एवं उपचार के लिये प्रेरित किया जा रहा है खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्रवंशी ने बताया कि दिनांक 09.10.2020 तक विकास खण्ड पुसौर में लगभग 27 हजार घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें 402 व्यक्तियों में सामान्य लक्षण पाया गया, जिसमें लगभग सभी व्यक्तियों का एंटीजन से टेस्ट कर 50 व्यक्तियों में पॉजीटीव पाया गया, व नेगेटिव मरीजों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है जिसमें आये रिपोर्ट अनुसार 05 व्यक्तियों का पॉजीटिव पाया गया। समस्त पॉजीटीव पाये गये व्यक्तियों को उनके लक्षण के अनुसार एवं उनके घर की स्थित शासन के गाईडलाईन के अनुसार होम आईसोलेशन एवं कोविड-19 हॉस्पिटल हेतु रिफर किया गया।
