3 आरोपियों के साथ 93,250 रु. कैश व 45 लाख की सट्टा पट्टी किया गया जब्त 03 नग एंड्राइड मोबाइल, 01 नग LED Tv और अन्य दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्ती की गई है

 देवेन्द् साहू की रिपोर्ट



रायगढ़- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईपीएस  पुष्कर शर्मा, थाना प्रभारी खरसिया की आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही की गई है।


आज दिनांक 31.10.2020 के शाम  पुष्कर शर्मा  प्रशिक्षु आईपीएस एवं एसडीओपी खरसिया  पितांबर पटेल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया में आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर बड़ी कार्यवाही किया गया है । 


जानकारी के अनुसार खरसिया में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने की मुखबिर सूचना पर श्री पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर आरोपी 

1.आलोक अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल  मौहापाली  रोड खरसिया ।

2.  सतीश गोयल पिता महावीर प्रसाद गोयल  गोविंद कालोनी खरसिया ।

3.  अजय कुमार अग्रवाल स्व. गौरी शंकर अग्रवाल डभरा रोड खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया है । 

मौके से कुल जब्त रकम - 93250 रु. कुल सट्टा पट्टी - 45 लाख लगभग । जप्ती - 03 नग एंड्राइड  मोबाइल, 01 नग LED Tv और अन्य दस्तावेज तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्ती की गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश