एक वर्ष बाद भी नही गया ग्राम पंचायत-पिण्ड्री का चुनावी रंजिश,सरपंच सचिव व रोजगार सहायक को झूठी शिकायत में फंसाने कि हो रही साजिश चुनाव में हारे पक्ष द्वारा 5 साल तक परेशान करने कि दी जा रही धमकी,अविश्वास प्रस्ताव का रचा जा रहा षडयंत्र

श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट


सारंगढ़ - जनपद पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डरी बा पा में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव का माहौल अभी तक खत्म नही हुआ है वहाँ नवनिर्वाचित हुए युवा सरपंच प्रदीप कुमार महेश ने बताया कि मुख्य विपक्षी रहे उम्मीदवार के समर्थक लोगों का चुनावी रंजीश फर्जी शिकायत पत्र के रूप में जनपद व जिला पंचायत में सरचढ़ कर बोल रहा है। चुनावी रंजिश में आकर ये लोग सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक को पांच साल तक तंग करने की बात खुले आम कर रहे है वहीं सरपंच जनप्रतिनिधी होता है उसका ज्यादा कुछ नही कर सकते सोचकर उसके जगह रोजगार सहायक और सचिव जो एक कर्मचारी है उनको शिकायत पत्र के माध्यम से हटाने व परेशान करने की बात गली-गली में बोल रहे हैं और रात रात मीटिंग कर एक वर्ष पश्चात सरपंच के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव लाकर हटाने के लिये पंचो के घर-घर जाकर भड़काने का काम कर रहे हैं वहीं ग्रामवासीयो का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जब से पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ हैं उसके बाद पहली बार हमारे ग्राम पंचायत पिण्डरी बा पा में एक पढ़ा लिखा समझदार इंजीनियर युवा सरपंच बना है जो भारी बहुमत से जीतकर आया है और गांव के विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और नए-नए विकास कार्य कराकर गांव और लोगों के समस्याओ का समाधान कर रहा है।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश