गरीब माताओं को साड़ी भेंटकर मनाया अनोखी नवरात्रि
बिलासपुर/सरसीवां- बिलासपुर टाटा के जन जागरण मिशन के सदस्यों द्वारा पिछले वर्षों से एक अनोखी नवरात्रि मनायी जा रही है, जो प्रशंसा का विषय बना है ।जन जागरण मिशन बिलासपुर-टाटा के छात्र व युवाओं की एक समिति है, जो हमेशा कुछ न कुछ समाजहित नया कार्य करते रहते हैं।सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर व टाटा के गरीब व बुजुर्ग मातायें जिनके पास पहनने को कपड़ा नही है या एक दो कपडे में ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर है,ऐसी माताओं का चयन कर उन माताओं को साड़ी भेंट स्वरुप प्रदान कर सच्ची नवरात्रि मनायी ।साड़ी पाकर बुजुर्ग मातायें भाव विभोर हो गई और उनके नयनों से अश्रुधारा बहने लगी। माताओं ने खुश होकर सभी को आशीष प्रदान की।आज के इस युग में ऐसे भी लोग हैं जो अपनी बुजुर्गे माता-पिता को अपने पास भी नहीं रखते या फिर अनाथ आश्रम जाने पर मजबूर करते है, इस तरह अनूठी पहल से समाज में एक नई जागृति आएगी।
समिति के राजेश जायसवाल का कहना है- इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमारी समिति के द्वारा दूसरी बार किया गया है, इससे लोगों को नई प्रेरणा मिलेगी और गरीब माताये भी सम्मानित महसूस करेंगी ।
धनेश्वर साहू ने कहा- लोग नवरात्रि में पंडाल बनाने में व मूर्ति बनाने में लाखों करोडों खर्च करते हैं ।यदि इस तरह उस राशि का सही उपयोग किया जाय तो भारत से गरीबी मिट जायेगी।
राकेश डहरिया ने कहा- पत्थर की मूर्ति में यदि ज्योत जलायें और चुनरी चढ़ायें तो हज़ारों रुपये खर्च हो जाते है ।पता नही उससे मूर्ति की माता खुश होती है या नही परन्तु हमने यहां माताओं को ख़ुश होते और दुवाये देते प्रत्यक्ष देखा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जन जागरण मिशन के सदस्यगण राजेश जायसवाल,धनेश्वर साहू,राकेश डहरिया,गंगाराम साहू,दुर्गेश साहू,गोकुल प्रसाद साहू,विकेश निराला,प्रदीप मानिकपुरी,हितेश चौहन, अखिलेश्वर जायसवाल,जीवन साहू,शम्भू दास ,पालेश्वर साहू,राजेंद्र सोनवानी,संतन दास मानिकपुरी इनका भी विशेष योगदान रहा श्रीमती सुरिता साहू, सुनीता डहरिया,रतन लाल् केशरवानी,राजेश्वर प्रसाद साहू,खगेश्वर प्रसाद साहू,सूरज साहू,जमुना बाई साहू,कारी बाई बंजारे,मनीष केशरवानी(लक्ष्मी वस्त्रालय) सरसीवां।
वही प्रसाद वितरण पुष्पलता साहू ,ननकी नोनी साहू ,नानबाई कुर्रे,जानकी बाई,गुरबारी,विजय साहू ,उमाशंकर मानिकपुरी,हीरालाल साहू,लाल साहेब साहू,सहोद्रा चौहान ,जगदीश साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम में ग्रामवासी भी सम्मिलित हुए।
देवेन्द् साहू की रिपोर्ट

