संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय की उपस्थिति में बलौदाबाजार जिले से प्रकाशित अखबार "घटना मंचन" का हुआ विमोचन


बलौदाबाजार - संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने आज बिलाईगढ़ में बलौदाबाजार जिले से प्रकाशित राष्ट्रीय अखबार "घटना मंचन" का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अखबार जिले के साथ साथ देश, प्रदेश में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं है कि यह अखबार प्रगति पथ पर आगे बढ़े साथ ही अखबार के स्वामी एवं संपादक रूपेश श्रीवास को भी उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत और अखबार की नींव रखने के लिए शुभकामनाएं दी। वही अखबार के संपादक रुपेश श्रीवास ने कहा कि वे 7 जून 1990 से पत्रकारिता जगत में काम कर रहे है। आज उनका खुद का समाचार पत्र प्रारंभ हुआ है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक, मुद्रिका राय, हेमंत दुबे, इस्माइल खान, दशरथ साहू, गुलाब दीवान, मनीष चेलक, रामकुमार चंद्रा, सेत कुमार नायक, जगमोहन मानिकपुरी सहित जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश