Posts

Showing posts from May, 2021

हत्या के प्रयास का आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  पामगढ़- इंद्रजीत साहु - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी जीवन लाल कश्यप पीता छेदीलाल कश्यप उम्र 52 वर्ष निवासी चंडी पारा वार्ड क्रमांक 6 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ घटना दिनांक 28/05/ 2021 को रात्रि करीब 9, 10 बजे के बीच घटनास्थल ग्राम चंडी पारा में अपने घर कमरा में अपनी पत्नी आहिता लता देवी कश्यप पति जीवन लाल कश्यप उम्र 46 वर्ष से घरेलू बात पर विवाद करते हुए आवेशित होकर जान से मारने के लिए सोई हुई आहिता पर मिट्टी तेल डालकर माचिस जलाकर आग लगा दिया जिसमें 70 प्रतिशत जली हुई अवस्था में श्री राम कृष्णा अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है । सिटी कोतवाली पुलिस बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा आहिता के पिता जवाहर लाल कश्यप पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कश्यप उम्र 58 वर्ष ग्राम कन्हाई चौकी नैला द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट पर शुन्य मे अपराध धारा 307 भादवी का प्रकरण आरोपी पति के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना हेतु डायरी भेजने पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 201/ 21 धारा 307 भादवि का प्रकरण दर्ज की गई । प्रकरण की गंभीरता से उच्च अधिकारियों को अवगत कराय...

चोरी के 02आरोपी गिरफ्तार

Image
नैला - इंद्रजीत साहु-* प्रार्थी लक्ष्मी सिदार हाथीटीकरा ने 26 मार्च 21 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जब वह 25 मार्च की रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर के ऊपर कमरे का दरवाजा खोलकर वहाँ रखे LED TV और HP कंपनी का प्रिंटर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध क्रमांक 160/21 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर लगाया गया था। दिनांक 30.05.21 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ग्राम सरखो तरफ मोबाइल एवं कुछ सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।सूचना से चौकी प्रभारी नैला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर(भापुसे) के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर चौकी नैला टीम द्वारा घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतु उर्फ संतकुमार पटेल औराईकला का रहने वाला बताया संदिग्ध लग रहे युवक को सामान...

सारंगढ़ तहसील साहू समाज द्वारा निकाला गया कोरोना टीकारण महाअभियान जागरूक रैली

Image
  प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी के आहवान पर जिला अध्यक्ष श्री डिग्रिलाल साहू के निर्देशानुसार जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू तहसील सारंगढ़ प्रभारी,एवम जिला संगठन मंत्री कृष्णकुमार साहू ,अमित साहू अध्यक्ष केडार परिक्षेत्र ,खेमलाल साहू कटेली ग्राम अध्यक्ष एवम ईश्वर साहू , कटेली के नेतृत्व में कोरोना टीकारण जागरूकता महाअभियान रैली के माध्यम से शासन के कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया! इस महाअभियान का उद्देश्य कोरोना के खत्म करने के उद्देश्य से कोरोना टीकारण को बढ़ावा देना तथा साहू समाज के जन जन को जागरूक करना है! समाज मे चल रहे कोरोना के टीका कारण के अफ़वाह को दूर करते हुए रैली के माध्यम से अभियान का उद्देश्य पहुचाया गया! इस महाअभियान की विशेष नारा वैक्सीन लगवाओ , कोरोना भगाओ |  साहू समाज ने ठाना है , कोरोना को भगाना है |  न डरना है न डराना है, वैक्सीन लगवाना है |नारा लगाते हुए लोगो को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रियता देखते ही बनी और साथ मे ग्रमीणों ने कोरोना टीकाकरण में भरपूर सहयोग दिये जाने के लिये आस्वस्त किये। उक्त कोरोना टीकाकरण ...

संविधान संवाद

Image
      . 📘 *संविधान संवाद* 📘 ( *सुनील भारद्वाज* की कलम से ) ================================ आज मेरी मुलाकात हुई,  भारत के संविधान से  मेरे स्वाभिमान से, बहुत ही सम्मान से, मैंने पूछा – आप कौन ? उसने कहा – तेरी आन-बान और शान, मैं हूं "भारत का संविधान," कई दशकों से साथ हूं तेरे फिर भी हो तुम अब तक  मुझसे अंजान, हरदम मैं तुझसे मिलने आता रहा हूं और हर वक्त आवाज तुझे लगता हूं  फिर भी बैठा है मौन,  और मुझसे पूछता है – तू कौन ? मैंने फिर पूछा – मुझसे मिलने आते रहे हो कब ? उसने पलट कर पूछा – तेरी उमर क्या है ? मैने कहा – पचास, तो उसने कहा – इतनी उमर में   तेरे पास  क्या है ऐसा खास ? मैंने कहा – सरकारी नौकरी, गाड़ी, बंगला, भरा पूरा परिवार, और आनंद ही आनंद है मेरे पास, इसके वावजूद भी पूछता है  कि क्या है खास ? उसने फिर पूछा – कि तुम किस वर्ग से आते हो ? आरक्षित या अनारक्षित ? मैंने कहा कि मैं आरक्षित वर्ग से आता हूं, मैं इस देश का मूल निवासी हूं  ये खुल कर तुम्हें बताता हूं,  पर ये बात पूछ कर बार-बार ...

लापरवाही: उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया, लेकिन जचकी सुविधा ही नहीं, बीएमओ साहब की ये कैसी मैनेजमेंट

Image
  रायगढ़ : गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ताे खोले गए हैं। लेकिन इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए जिला स्तर पर अस्पताल में जाना पड़ रहा है। इससे लोग परेशान हैं।ताजा मामला सारंगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीडिपा का है. उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कहने को तो यहां 24 घंटे एएनएम और इलाज की सुविधा मिलना है, लेकिन क्या करे यहां एएनएम ही नहीं है, तो ग्रामीणों महिलाओं को सुविधा कहा से उपलब्ध होगा आप स्वयं जान सकते हैं कि बिना एएनएम के कैसे इस में कैसे जचकी का कार्य होगा। एक तरफ़ शासन प्रशासन लाखों रुपए खर्च करके उप स्वास्थ्य केन्द्र बनवाया जाता है, लेकिन उसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा हैं. स्वास्थ्य केन्द्र का भवन तो निर्माण हो गया है लेकिन भवन के अंदर एक भी बेड मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है, आप खुद सोच सकते हैं कि यहां जचकी सुविधा कैसे लोगों को मिल सकेगा।इसके जिम्मेदार अधिकारी को भी ध्यान नहीं रहता है कि कहा क्या चाहिए क्या नहीं? कुछ लोगों ने नाम न बताने के शर्त में बताए अनुसार यहां के ...

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय जी ने भूपेश सरकार से आग्रह किया था

Image
रायपुर -: कोरोना से दिवंगत हुए मीडिया कर्मी के आश्रित परिजनों को छत्तीसगढ सरकार पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी । यह सहायता संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत् दी जायेगी। इसके अतिरिक्त जो मीडिया कर्मी कोविड से पीड़ित होने पर अस्पताल मे भर्ती होकर इलाज कराये हैं, उनके इलाज में आये खर्च की प्रतिपूर्ति भी नियमों के तहत् राज्य शासन करेगा। कोविड पीडित संचार प्रतिनिधियों के परिवारो की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा अपने एकत्र की जी रही है।   कोरोना से दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रित परिजनों या इलाज कराने वाले मीडियाकर्मी निर्धारित प्रपत्र मे आवेदनपत्र अभिलेखों सहित सम्बन्धित जिला जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मीडिया कर्मियों को यह आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक शीघ्र ही बुलाई जा रही है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समीति ने रास्ट्रीय संरक्षक शंकर पांडे, महासचिव राकेश परिहार, छग के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, राज्य संरक्षक अनिल साखरे ने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आयुक्त जनसम्पर्क तारण प्रकाश सिन्हा के प्रति आभार प्रकट किया है l 🙏🙏🙏👆...

सुन रणदीप हुड्डा जहां तेरे बीच से निकली ज्यादातर सपना चौधरी जैसी बनने की कोशिश करती हैं वही एक दूसरा समाज भी है जो तुम जैसे मनुवादी गुलामों से बेहतर सोचता है, जिसका आदर्श फूले जी फूलन जी

Image
  ‘महिला को अपनी जगह नहीं भूलनी चाहिए. अगर बहुजन हो तो बिल्कुल नहीं.’ ये भारत की राजनीति का अनलिखा संविधान है. पर इस संविधान में संशोधन करने वाला एक नाम है जो हमेशा समाज के निशाने पर रहा है – मायावती जी को कुछ समय पहले भाजपा के एक लोकल नेता दयाशंकर सिंह ने कहा था कि मायावती वेश्या से भी बदतर हैं. पर माया को समाज का कोई खौफ नहीं. वो किसी भी नॉर्म को फॉलो नहीं करती हैं. वो समाज के हर उस नियम को तोड़ती हैं, जिसे तोड़ने की ख्वाहिश आज के दौर की हर फेमिनिस्ट रखती है. वो परंपरागत सजने-संवरने को कब का धक्का मार चुकी हैं. मधुर बोलना और नजरें झुका के चलना. मजाक मत करिए. शील वाली बीमारी इनके पास भी नहीं फटकती. लज्जा स्त्रियों का आभूषण है. निर्लज्जता मर्दों का हथियार. अच्छा? मायावती जी सूट पहनती हैं और जूतियां भी. साथियों को एक पैर पर खड़ा रखती हैं. अच्छे अच्छे लोगइनके साथ स्टेज शेयर करते हैं तो चप्पल उतार के. मायावती जी ने समाज के नियमों के विपरीत शादी नहीं की. बच्चे नहीं पैदा किए. परिवार नहीं बसाया. पर यूपी में परिवार विहीन होना तो शास्त्रों के हिसाब से पाप की कैटेगरी में आता है. मायावती जी...

बाल साहित्य जगत के कुशल चितेरे श्री शंभूलाल शर्मा 'वसन्त' जी - स्मृति शेष

Image
 बाल साहित्य जगत के कुशल चितेरे श्री शंभूलाल शर्मा 'वसन्त' जी - स्मृति शेष -----------------------------------------------------------                         बाल साहित्य जगत के कुशल चितेरे, राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्री शंभूलाल शर्मा ‘वसंत' किसी परिचय के मोहताज नहीं थे | बेहद सौम्य और शालीन व्यक्तित्व के धनी शर्मा जी का बाल साहित्य लेखन अलग तरीके का था| वे बड़ी सी बड़ी बात को सरल , सहज शब्दों में आसानी से कह देते थे| वे जिस शैली व शिल्प का प्रयोग अपने लेखन में करते थे , वह औरों से सर्वथा भिन्न है | मेरा मानना है कि बाल साहित्य में शर्मा जी के अनुदान को पाठक निश्चय ही उनकी कविताओं को पढ़कर स्वतः अनुभव करने लगते है| यों तो इन्होंने अधिकतर बालसाहित्य हिन्दी की खड़ी बोली में ही लिखा है | किन्तु कुछ पुस्तक ऐसे भी है जो छत्तीसगढ़ी में लिखित है |                        वैसे तो इनका सम्पूर्ण जीवन ग्रामीण पृष्ठभूमि के उन सुरम्य वादियों में व्यतीत हुआ | जह...

कोसीर पुलिस को मिली बडी़ कामयाबी, गौ तस्करी को ले जा रहा चालक पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागा,43 गायों को ट्रक में भरकर ले जा रहा था तस्कर,पुलिस ने सभी गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया

Image
कोसीर/सारंगढ़ - ट्रक में गायों को भरकर तस्करी को ले जा रहे ट्रक सहित 43 गायों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला पहुंचा दिया है। थाने से मिली जानकारी अनुसार 27 मई की रात्रि कोसीर पुलिस देहात पेट्रोलिंग पर निकली थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग गायों को ट्रक में भरकर तस्करी करने सरसीवां के रास्ते सारंगढ़ की ओर जा रहें है। सूचना पर कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ परसदा बैरियर पर मुस्तैदी से पहरेदारी में लग गयी तभी सामने से आ रही ट्रक को रोकने का प्रयास किया मगर ट्रक चालक नही रूका व पुलिस को देखकर और तेज रफ्तार से सारंगढ़ रास्ते की ओर भागने लगा जिस पर कोसीर टी आई साय ने सारंगढ़ टीआई गौरीशंकर दूबे को इस बारे में जानकारी देकर सारंगढ़ की ओर जा रही इस ट्रक को रोकने सूचनार्थ किया और स्वयं कोसीर पुलिस ट्रक के पिछे लग गयी। बता दें कि ट्रक चालक दानसरा बैरियर होते हुए सरायपाली की ओर जा रहा था तभी मानिकपुर और बटाऊपाली के बीच रास्ते में ही ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। वहीं कोसीर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है तथा...

कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजू खत्री पर उरगा थाना में शिकायत अपराध हुआ पंजीबद्ध क्या था पूरा मामला.....

Image
  कोरकोर   उरगा - कोरबा जिला कांग्रेस सचिव बरपाली निवासी राजू खत्री के ऊपर हुआ अपराध दर्ज राजू पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुके है पोलिश में उनका नाम निगरानी गुंडा बदमाश में दर्ज है एवं अवैध रूप से चकना दुकान का संचलन करता है चुकी कल २५-५-२०२१ को घर के पास ही रहने वाली प्रियंका सोनी घर मे अकेले थी उसी समय राजू खत्री एवं उनकी धर्म पत्नी अनिता खत्री उनके घर जा कर असलिल गाली गलौच करने लगे एवं उनकी पत्नी जो की बरपाली ग्राम पंचायत मे पंच है उनके द्वारा यह धमकी दिया गया की मैं गाव की पंच हूँ तुमको गाँव से निकलवा दूँगी इतना होने के बाद राजू खत्री द्वारा मार पिट करने की धमकी देते हुए बोला गया की मैं जिला कांग्रेस कमिटी का सचिव हूँ जो मैं बोलूँगा वही पोलिस करेगी मेरा पोलिश वालों के साथ उठना बिठना है इन सब बातों से लड़की भयभीत हो कर उरगा थाना मे अपराध पंजिबध करायी है जिसमें पोलिश द्वारा राजू खत्री एवं उनके पत्नी अनिता खत्री के ख़िलाफ़ धारा २९४.५०६.३४ भादवी के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया है।

सारंगढ़ क्षेत्र के युवाओं की मिली जिले में महत्ती जिम्मेदारी

Image
  न्यूज़ . भारतीय जनता पार्टी जिला आईटी सेल द्वारा आज कार्यकारिणी घोषणा की गई। प्रमुख पदाधिकारियों की सहमति से आईटी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने ऊर्जावान कार्यकारिणी का गठन कर सभी को चौंका दिया। जिले के कोने कोने से सोशल मीडिया में सक्रिय युवाओं को अंशु टुटेजा ने चुनकर अपनी जम्बो कार्यकारिणी में स्थान दिया। इसी क्रम में सारंगढ़ के ओजस्वी वक्ता तथा सोशल मीडिया की गहरी जानकारी रखने वाले युवा कार्यकर्ता मयूरेश केसरवानी को सोशल मीडिया में जिला सह संयोजक की महत्ती जिम्मेदारी सौंपी गयी। सोशल मीडिया जिला सह संयोजक के अलावा आईटी सेल सह संयोजक के लिए घरघोड़ा से सक्रिय तुर्क विकास केसरवानी का नाम घोषित किया गया। घोषित जिला कार्यकारिणी में सारंगढ़ विधानसभा से युवा हस्ताक्षर दिलीप साहू, योगेश देवांगन, मयंक स्वर्णकार, अनुज जायसवाल, रेशम (रवि) यादव, रविन्द्र यादव, दुष्यंत अजय, रमेश पटेल, अमित बंजारे समेत मिलन साहू को जिले में जिम्मेदारी मिली है। मजबूती का पर्याय आईटी सेल - अंशु टुटेजा वरिष्ठों के सहमतिपश्चात जम्बो टीम घोषणा कर भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने कहा कि आईटी सेल के पूर्व में...

छत्तीसगढ प्रदेश में रायगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत एक छोटा सा गांव गायदरहा जो ग्राम पंचायत परसकोल से आश्रित रखता है।

Image
  छत्तीसगढ प्रदेश में रायगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत एक छोटा सा गांव गायदरहा जो ग्राम पंचायत परसकोल से आश्रित रखता है। जहां पर एक होनहार छात्र इन्द्रजीत मनहर जो रानी दुर्गावती उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्रा रोड (छः ग:) से B.sc.(Horticulture) की डिग्री प्राप्त की तथा वर्तमान में वह AKS यूनिवर्सिटी सतना (मध्य प्रदेश) में M.sc. Horticulture (vegetable science) में 2nd Semester की पढ़ाई कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए सारे शिक्षण संस्थान बंद है, कुछ स्थानों पर ऑनलाइन की माध्यम से पढ़ाई जारी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए इन्द्रजीत मनहर ने पढ़ाई के साथ-साथ मशरूम जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में "पैरा पूटू" के नाम से जाना जाता है जिसकी उत्पादन "जैविक मशरूम उत्पादन" के रूप में करने हेतु अपने गांव में वह एक फिल्ड तैयार किया है जिसमे वह जैविक मशरूम की खेती कर "जैविक मशरूम उत्पादन" कर रहे हैं जिसमें उनका पहले से ही रुझान रहा है। जहां वे पर्याप्त मात्रा में ताजे एवम शुद्ध जैविक मशरूम का उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं...

झीरम घाटी में शहीद हुए जवानों की 8वीं पुण्यतिथी पर ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने दी श्रद्धांजलि,क्वारंटाईन सेंटरों में फल एवं बिस्किट का किया वितरण

Image
कोसीर/उपतहसील- 25 मई 2013 को सुकमा के झीरम घाटी में नक्सलियों ने अपनी कायरता का परिचय देते हुए परिवर्तन यात्रा में जा रहे कांग्रेस के काफिले पर एकाएक हमला कर दिया था। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल,बस्तर टाईगर महेंद्र कर्मा,दिनेश नंदकुमार पटेल सहित कांग्रेस के 30 नेता शहीद हो गये थे। जिनकी याद में इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी के तहत ब्लाक-कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर द्वारा शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी की गई। वहीं कोसीर में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाईन सेंटरों में जाकर फल एवं बिस्किट का भी वितरण किया । जिसमें ब्लाक अध्यक्ष सुनिता देवी विष्णु चंद्रा,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़, जिला पंचायत सभापति बैजंति नंदू लहरे, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा, सचिव तारनिश चंद्रा,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल, खीकराम जायसवाल, सनत चंद्रा, हरिकिशन जायसवाल, सेवक पटेल, जितेंद्र च...

मितानिन संघ पामगढ़ द्वारा कोविड केयर सेंटर पामगढ़ को मिला था 2,28,000 रुपये की सहयोग राशि,

Image
    पामगढ़- इंद्रजीत साहु - कोविड केयर सेंटर पामगढ़ से आज हमारे मितानिन दीदी पूरे स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,आप सभी को बता दे जब कोविड केयर सेंटर बनाने की बात आई तो मितानिन संघ पामगढ़ ने 2,28,000 रूपये,की सहयोग किया था। आज क्षेत्र की जनता के सहयोग से बना यह हॉस्पिटल का लाभ सहयोगी ,क्षेत्रवासी के साथ-साथ अन्य ब्लॉक व जिला के लोगो को भी मिल रहे हैं। सेन्टर प्रभारी श्री डॉ लहरे जी ने बताया कि 13 मरीज अन्य ब्लॉक एवं अन्य जिला से है। और उन्हों ने बताया आज यह सब संभव हो रहे हैं वो हमारे मेडिकल टीम की सेवा भाव,भोजन ब्यवस्था प्रभारी बघेल जी के साथ रसोइया,एवं स्वच्छता कमांडो की मेहनत से हो रहे हैं। आज 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये। ✍🏻✍🏻✍🏻 सह संपादक इंद्रजीत साहु की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज✍🏻✍🏻✍🏻

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
    शिवरीनारायण -इंद्रजीत साहू -घटना थाना शिवरीनारायण की है पीड़िता ने शिवरीनारायण थाना आकर 22/05/ 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी लक्ष्मीकांत भट्ठ पिता स्वर्गीय सुरेंद्र भट्ठ उम्र 28 साल निवासी शिवरीनारायण के के द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था, और जबरदस्ती दैहिक शोषण करता रहा जब शादी की बात आई तो शादी करने से इंकार कर घर से निकाल दिया, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193 /2021 धारा 363,366, 376, भादवी अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर-चांपा श्रीमती पारुल माथुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक (शिवरीनारायण) श्री संदीप मित्तल द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुआ । जो निरीक्षक एम एल शर्मा थाना स्टाफ द्वारा आरोपी लक्ष्मीकांत की पतासाजी करना तत्काल शुरू कर दिया और तत्काल गिरफ्तार कर आज दिनांक 23/05 /2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक एम एल शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण , उप निरीक्षक एल पी सदावर्ती,सह उ...

लाकडाउन के बिहार

Image
     लाकडाउन के बिहार  का बताव संगी! मोरो नानपन ल एक ठन सपना रहिस  बिहाव करे के, बड़ा बाजा- गाजा संग बरात लें जाऐके। मोरो संगी साथी अउ गां भर ल  छोड़त ल खवाये के आउ मोर सपना एक दिन पुरा होगिस मोरो बिहाव होगिस‌। लाकडाउन म।।। का बताव संगी बड़ा भारी रोना रहिसे  गांव- गांव शहर-शहर फैले कोरोना रहिसे गांव के कका बबा अउ दाई बहिनी मन, अउ मोर हदरहा संगी साथी मन मरहा मुरदा कस दुरिहा ल! निहार के चल दिस रान्धे भाता साग ह जैसे के तईसे परे रगिस। काबर दस झन ल जादा बुलाना निये अउ आ जाहि त, पइरघाना निये। बड़ा समस्या होगे! न्यौता नेवोत के  फिरोए बर होंगे। फटफटी म बरात जाए बर लागिस मऊर के जगा म मास्क लगाएं बर लागिस। ससुराल के सारी साखी मन जुता के जगा मास्क ल लुका दिस आती खानी पांच सौ रुपिया चलान पटाये बर लागिस। मोरो बिहा हर भारी यादगार होगिस का करव संगी मोरो बिहाव लाकडाऊन म होगिस।           (मजाक) कांसेप्ट - गुलशन लहरे लेख - महेंद्र कुमार रात्रे    

आपसी विवाद को लेकर गुस्साये पुत्र ने पिता के सर पर मारा फावडा़, पिता की मौके पर ही मौत,कोसीर थानांतर्गत कपिस्दा अ का मामला

Image
  कोसीर - पुलिस थाना कोसीर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपिस्दा अ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास 65 वर्षीय कपिस्दा अ निवासी रामलाल साहू अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तभी उसके पुत्र सफेद साहू जिसकी उम्र 35 वर्ष ने आपसी किसी बात के चलते पिता के साथ बहस करने लगा और मामला इतना बढ़ गया कि पुत्र ने गुस्से में आकर पिता के सर पर फावडे़ से दनादन दे मारा। चोंट इतनी गहरी लगी की मौकाए वारदात पर ही पिता की मृत्यु हो गयी। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। गांववालों ने मामले की सूचना तत्काल कोसीर पुलिस को दी जिस पर कोसीर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ व मामले की जांच में जुट गयी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

तलवारबाजी और मारपीट कर डकैती का प्रयास करने वाले आरोपी धार दार हथीयारो के साथ गिरफ्तार

Image
    बलोदा - इंद्रजीत साहु- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 मार्च 2021 के आधी रात करीबन 1:00 बजे गांव बुची हरदी निवासी सुरेंद्र कुमार देवांगन पिता गंगा प्रसाद देवांगन 36 वर्ष, के घर तलवार चाकू राठ एवं धारदार हथियारों से लेंस होकर करीबन 10 लोग डकैती करने के नियत से धावा बोल दिए जो थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 167/ 2021 धारा 147, 148, 149, 323, 324, 395, 398 ,458,भादवी 25, 27 आमर्श एक्ट कायम कर प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा को घटना के संबंध में अवगत कराया गया, जिनके द्वारा प्रकरण के जल्द निराकरण हेतु एवं आरोपी पतासाजी हेतु निर्देश प्राप्त हुआ मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर सूचना एवं कुछ संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर 1, सुखनंदन कुर्रे पिता चंद्रभान कुर्रे उम्र 40 साल ग्राम झीरिया थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 2, ख्याल दास मानिकपुरी पिता लच्छी दास मानिकपुरी उम्र 25 साल ग्राम नवापारा (अमोरा) थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 3, सुमन दास पिता बैसाखू दास महंत उम्र 46 साल ...

ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने राजीव गांधी जी की पुण्यतिथी पर उन्हे नमन कर दी श्रद्धांजलि,साबुन व मास्क का किया वितरण

Image
कोसीर - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथी पर पूरे देश भर में उन्हे याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसी के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर की अध्यक्ष सुनिता देवी विष्णु चंद्रा ने भी आधुनिक भारत के निर्माता,सूचना क्रांति के जनक स्व.राजीव गांधी जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिये ऐसे महापुरुष को नमन करते हुए उनके देशहित में किए गयें कार्यों एवं उपलब्धियों को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्परण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । साथ ही इस दिन को यादगार बनाने व लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए कोसीर हृदयस्थल अंबेडकर चौंक में मास्क व साबुन का वितरण भी किया गया। जिसमें जिला पंचायत सभापति बैजंती नंदू लहरे, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, ब्लाक उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा, सचिव तारनीश चंद्रा,अनु.जा.सचिव अरविंद सारथी, विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल, हरिकिशन जायसवाल, सेवक पटेल,जितेंद्र चंद्रा, जियालाल चंद्रा एवं अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

टीकाकरण जागरूकता के प्रयास----शहीद नंदकुमार पटेल

Image
  विश्वविद्यालय से संबद्ध के. पी. महाविद्यालय& के.पी.हायर सेकण्डरी स्कूल बँधापाली सारंगढ़ जिला रायगढ़ की रासेयो इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पा देवांगन मैम एवं एम. डी.श्री जयराम पटेल एवं स्कूल प्राचार्य श्री संतोष पटेल डारेक्टर श्री पुरुषोत्तम पटेल के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी जानकी साव व महेंद्र पटेल के नेतृत्व में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने गांव में लोंगो को दीवार लेखन रंगोली व स्वयं टीका लगवाकर लोंगो को जागरूक करने का सफल प्रयास कर रहें हैं ।वहीं दूसरी ओर टीका करण से संबंधित अफवाहों व भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश में लगे है ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके ।औऱ लोंगो का स्वास्थ्य लाभ हो सके।स्वयं सेवक 18उम्र से अधिक वालों को टीकाकरण कराने ,अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों को भी प्रोत्साहित कर रहें हैं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर टेस्टिंग कराने की सलाह देते हुये अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे है।रासेयो के वैलेंटियर्स पूरे उत्साह के साथ कोरोना जागरूकता अभियान में कार्य करते दिखाई दे रहें हैं।लोंगों से विनम्र ...

उप स्वास्थ केंद्र जेवरा एएनएम की मनमानी

Image
    पामगढ़- इंद्रजीत साहु - जांजगीर चांपा अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक की उप स्वास्थ केंद्र जेवरा की मामला है,वहाँ पर पदस्ता एएनएम लीलावती की मनमानी सामने आया है ईलाज के नाम पर अवैध वसूली से आस पास की ग्रामीण परेशांन है। हाल ही मे ग्राम पंचायत सेमरिया की एक महिला डीलवरी कराने के लिए गया था उसको डरा धमका कर बच्चे की जान को खतरा बताकर कोरोना टेस्ट में पाजेटीव बताकर 15,000 रूपये की मांग की गरीब परिवार अपने बच्चे की जन बचाने के लिए अपने पास उतना पैसा नही होने पर कुछ पैसा बेवस्था कर 4000 रुपये दे दिये,नार्मल डीलवरी करा दिया उसके बाद घर आ गया,बाद में पामगढ़ जाकर टेस्ट कराया तो निगेटीव आया, ग्राम पंचायत जेवरा की सरपंच kya कहते हैं,ऐशे मामले बहुत बार आया है कितने बार ग्रामीणों जब दवा या ईलाज के लिए जाते है तो पैसा की मांग करते है जब की सरपंच भी कितने बार उसको पैसा नहीं लेने की बात कर चुके है लेकिन सरपंच जी की बात भी नही मानी,आप सभी जानते है सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कई योजनाओ से लाभ दे रहे हैं, लेकिन यहा तो जस्ट उल्टा है, अब देखते हैं की अधिकारी क्या इसकी जांच कर सही निर्णय करेंगे क्य...

ब्लाईड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

Image
  अकलतरा- इंद्रजीत साहु - मामले का विवरण इस प्रकार है की दिनाक - 18/05/2021 को सूचक टेक चंद चौहान ग्राम कोटवार लटिया के द्वारा लटिया भाटा खार माइनर नहर के पास एक अज्ञात पुरुष को मृत हालत में पड़े होने की सूचना देने पर थाना में मर्ग क्रमांक 33/ 2021 धारा 174 जॉफो दर्ज  कर मर्ग सदर की जांच करने पर उक्त मृतक जिसकी शिनाख़्ति बलभद्र पिता स्वर्गीय अघोरी यादव उम्र 50 वर्ष ग्राम बोरदा थाना जांजगीर के रूप में हुई है ,की मौत अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने हेतु उसके शव को जलाने का प्रयास करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 129 /2021 धारा 302, 201 भादवी दर्ज कर विवेचना की गई  प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी को घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण का जल्द निराकरण हेतु आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर के खबर एवं कुछ संदिग्धों से पूछताछ के आ...

सरपंच श्रीमती रानी अंजीर रत्नाकर, एवं पंचगढ़ से खाश बातचित

Image
    नवागढ - - आप सभी को बताना चाहूंगा की कुछ दिन पहले ही जनपद पंचायत नवागढ की ग्राम पंचायत बरभांठा की सरपंच श्रीमति रानी अजीर रत्नाकर एवं पंचगढ़ अपनी 1 साल की मानदेय राशि जनपद पंचायत नवागढ CEO श्री मोहनीश देवागन जी को दान राशि के रूप में दिया है,क्योंकि कोविड19 महामारी से आज सभी वर्ग के लोग विषम परिस्थितियों से गुजर रहे है कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है इस वैश्विक महामारी के दौर में समाज को मदद मिल जाये, जब सरपंच जी से हमारी खाश बात हुई तो उन्होंने बताया की हम चाहते है की हमारे पंचायत से कुछ मदद हो ये बात अपने पंचायत के सभी पंचो से जब बातें किया तो सभी ने हा कहा और अपनी 1 साल की राशि देने के लिए तयार हो गए, जिशसे हम चाहते हैं की सरकार अपने तरफ से सभी बेवस्था कर रहे है , वैशे ही हमारा फर्ज है, हम सभी भी हमशे जो हो सके वो मदद करने चाहिए। साथ ही सरपंच श्रीमति रानी अजीर रत्नाकर जी ने सभी पंचायतो से अपील भी की, आप सभी भी सामने आये और आपसे जो हो सके वो सेवा भाव से मदद करे, जब हमने पूछा ये 1 साल की मानदेय राशि देने की ख्याल आप सभी के मन में कैसे आया, तब उप ...

PM Kisan Samman Nidhi Scheme 8th Installment: किसानों के खाते में आज पहुंचेंगे 2000 रुपये, जानें चेक करने का तरीका

Image
 मोहन लहरे की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 8वीं किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. हम बता रहे हैं इस योजना से जुड़ी हर जानकारी के बारे में... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई यानी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना की 8वीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पहले ही दे दी गई है. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. बता दें कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. आप अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो हम बता रहे हैं पीएम किसान निधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में, जिससे आपको  अपने खाते और कि...

जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने लगवाया टीका

Image
  बलौदाबाजार - 13 मई-प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के बलौदाबाजार भाठापारा के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी के टीकाकरण केंद्र मे कोरोना से बचाव के लिये पहला टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों एवम सभी पत्रकार साथियों से अपील की है कि सभी लोग टीका लगवाकर अपनी एवम अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे,साथ ही उन्होने लोगो से यह भी अपील किया कि सोसल डिस्टेंसिग का पालन करे,अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले यदि बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहे।

बेमौसम बारिश से किसान चिंतित, खेत में धान हुआ बर्बाद, देखखिय ताजा मामला कहा का है*

Image
  शैलेश यादव की रिपोर्ट कोसीर/दहिदा :- धान पकने के ऐन मौके पर हो रही बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है। हफ्तेभर से जिलेभर में बारिश हो रही है। बालियां आने के बाद धान की फसल खेत में लेट गई है। लगातार बारिश से किसान भी आफत में पड़ गए हैं। बालियाें सहित पौधों के लेट जाने से खेतों से अब पानी की निकासी भी नहीं कर पा रहे हैं। ताजा मामला सारंगढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम तीलाईपाली , बताउपाली (ब) का है जहा पर कई किसानों सेतकुमार पटेल, परमानंद पटेल,रोहित पटेल, भागीरथी चौहान, श्यामसुंदर सिदार, माधव पटेल, प्रेमलाल पटेल, खगेश्वर पटेल, माधव पटेल किसानों के फसल पूरी लगभग पचास फीसदी फसल बर्बाद हो गया हैकिसानों को भारी नुकसान की आशंकामौसम के लगातार बदलते तेवर के चलते धान की फसल को भारी नुकसान की संभावना है. मौसम परिवर्तन के चलते फसल में बीमारी लगने की चिंता भी किसानों को सता रही है. पिछले कई सालों बाद ऐसा पहली बार हो रहा कि बरसात सीजन की तरह गर्मी सीजन में जोरदार बारिश हो रही है.फसल कटाई के वक्त बारिश से किसान परेशानकिसानों का कहना है कि फसल कटने के वक्त हुए बेमौसम बारिश से फसल पूरी तरह भ...

बिजली की चपेट में आने से दो मावेशियों की मौत

Image
कटेली-सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोईरमाल के सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के पास तार की चपेट में आने से 2 मवेशियों की मौत हो गया।बुधवार सुबह 11मई 7:30 बजे गांव के लोग मावेशियों को जमीन पर मृत पड़े हुए देखा तो गांव में सूचना दिया।ग्राम के युवा मनोज साहू ने बताया कि बोईरमाल के ट्रांसफार्मर पास उक्त घटना घटित हुई है।ग्राम पंचायत के माध्यम से बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई। एवं विभागीय कर्मचारी आकर उक्त स्थल पर निरीक्षण भी किया तथा पंचनामा बनाकर रिपोर्ट ले गए।एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी की गई।जिन किसान के गाय बिजली करंट की तार के चपेट में आने से मरे हैं। उसमें भूपेश सिंह सिदार पिता मानसिंह सिदार उम्र 57 वर्ष साकिन बोईरमाल के मावेशी शामिल है ग्रामीण ने मृत मवेशियों के मालिक को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग शासन से की है ।

कोरोना की रफ्तार कम नही हो रही मुड़पार छोटे और खर्री बड़े में SDOP सारंगढ़, जितेंद खूंटे पहुचे गांव।

Image
  कोरोना के विकराल रूप को भापते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़ श्री जितेंद्र खूंटे जी का सघन गांव कोरोना जागरूक पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जागरूक बनाने और सरकार के नीति निर्देश को पालन करवाने पुलिश प्रशासन दोनो ने जी जान लगा दिया है ।इसी तारतम्य में 12 मई को ग्राम खर्री बड़े में पुलिस प्रशासन के अधिकारी महामारी के प्रसार को देखते हुए सारंगढ़ के कोरोना अनियंत्रित गांव पहुँचे।जहाँ उन्होंने गांव के सरपंच,सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन तथा गांव के प्रमुख लोगो के साथ कोरोना को फैलने से बचने,बचाने था इसके प्रसार को रोकने के लिए उचित मार्गदर्शन किये।साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टनसिंग और मास्क पर भी कड़ाई के साथ पालन करवाने को उचित निर्देश सचिव ग्राम पंचायत को दिया,साथ ही सरकार के गरीबी उन्मूलन योजना मनरेगा और पीडीएस से राशन समान के उचित व्यवस्था की भी जानकारी ली,

प्रदीप श्रृंगी ने वैक्सीन लगवा कर किया लोगो को जागरूक

Image
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी ने कोरोना का टीका लगवाकर लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की है। उन्होने अपने जागरूकता संदेश में कहा- आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार मेरा आग्रह है कि आप भी इस कोरोना वैक्सीन को जरूर लगवाएं हमने लगवा लिया है और इसका परिणाम बहुत ही अच्छा है कई लोग इस वैक्सीन के बारे में कई प्रकार की भ्रांतियां फैला रहे हैं इसमें ना पड़े, और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी लोग जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं वैक्सीन जरूर लगवाएं और सरकार के कोरोना गाईडलाइन नियमों का पालन करें। समुद्र मंथन के द्वारा जो देवताओं और दानवों के समय अमृत निकला था वही अमृत मानकर इस वैक्सीन को लगाएं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के शहर अध्यक्ष के नाते मैं हमारे समाज व अन्य समाज के सभी बुद्धिजीवियों से निवेदन करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस वैक्सीन के बारे में बताएं समझाएं और टीका लगवाने प्रेरित करें क्योंकि गांव-गांव में कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है इसमें उन्हीं को नुकसान हैं जो नहीं लगवा पाएंगे अतः मैं पुनः आप लोगों से निवेदन करता हूं कि जितन...