बेमौसम बारिश से किसान चिंतित, खेत में धान हुआ बर्बाद, देखखिय ताजा मामला कहा का है*

 शैलेश यादव की रिपोर्ट


कोसीर/दहिदा :- धान पकने के ऐन मौके पर हो रही बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है। हफ्तेभर से जिलेभर में बारिश हो रही है। बालियां आने के बाद धान की फसल खेत में लेट गई है। लगातार बारिश से किसान भी आफत में पड़ गए हैं। बालियाें सहित पौधों के लेट जाने से खेतों से अब पानी की निकासी भी नहीं कर पा रहे हैं। ताजा मामला सारंगढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम तीलाईपाली , बताउपाली (ब) का है जहा पर कई किसानों सेतकुमार पटेल, परमानंद पटेल,रोहित पटेल, भागीरथी चौहान, श्यामसुंदर सिदार, माधव पटेल, प्रेमलाल पटेल, खगेश्वर पटेल, माधव पटेल किसानों के फसल पूरी लगभग पचास फीसदी फसल बर्बाद हो गया हैकिसानों को भारी नुकसान की आशंकामौसम के लगातार बदलते तेवर के चलते धान की फसल को भारी नुकसान की संभावना है. मौसम परिवर्तन के चलते फसल में बीमारी लगने की चिंता भी किसानों को सता रही है. पिछले कई सालों बाद ऐसा पहली बार हो रहा कि बरसात सीजन की तरह गर्मी सीजन में जोरदार बारिश हो रही है.फसल कटाई के वक्त बारिश से किसान परेशानकिसानों का कहना है कि फसल कटने के वक्त हुए बेमौसम बारिश से फसल पूरी तरह भीग गया है. उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की किल्लत के चलते कटाई-मिंजाई में देरी हो रही है. ज्यादातर किसान हार्वेस्टर के माध्यम से कटाई-मिंजाई करवा रहे हैं. ऐसे में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है बेमौसम बरसात मे जो फसल की नुकसान हुई है उनकी जल्द से जल्द सरकार से मुवावजा चाहता है,





Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश