Advertisement

मितानिन संघ पामगढ़ द्वारा कोविड केयर सेंटर पामगढ़ को मिला था 2,28,000 रुपये की सहयोग राशि,

 


 पामगढ़- इंद्रजीत साहु - कोविड केयर सेंटर पामगढ़ से आज हमारे मितानिन दीदी पूरे स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,आप सभी को बता दे जब कोविड केयर सेंटर बनाने की बात आई तो मितानिन संघ पामगढ़ ने 2,28,000 रूपये,की सहयोग किया था। आज क्षेत्र की जनता के सहयोग से बना यह हॉस्पिटल का लाभ सहयोगी ,क्षेत्रवासी के साथ-साथ अन्य ब्लॉक व जिला के लोगो को भी मिल रहे हैं। सेन्टर प्रभारी श्री डॉ लहरे जी ने बताया कि 13 मरीज अन्य ब्लॉक एवं अन्य जिला से है। और उन्हों ने बताया आज यह सब संभव हो रहे हैं वो हमारे मेडिकल टीम की सेवा भाव,भोजन ब्यवस्था प्रभारी बघेल जी के साथ रसोइया,एवं स्वच्छता कमांडो की मेहनत से हो रहे हैं। आज 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये।


✍🏻✍🏻✍🏻 सह संपादक इंद्रजीत साहु की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज✍🏻✍🏻✍🏻