Advertisement

झीरम घाटी में शहीद हुए जवानों की 8वीं पुण्यतिथी पर ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने दी श्रद्धांजलि,क्वारंटाईन सेंटरों में फल एवं बिस्किट का किया वितरण


कोसीर/उपतहसील-
25 मई 2013 को सुकमा के झीरम घाटी में नक्सलियों ने अपनी कायरता का परिचय देते हुए परिवर्तन यात्रा में जा रहे कांग्रेस के काफिले पर एकाएक हमला कर दिया था। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल,बस्तर टाईगर महेंद्र कर्मा,दिनेश नंदकुमार पटेल सहित कांग्रेस के 30 नेता शहीद हो गये थे। जिनकी याद में इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी के तहत ब्लाक-कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर द्वारा शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी की गई। वहीं कोसीर में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाईन सेंटरों में जाकर फल एवं बिस्किट का भी वितरण किया । जिसमें ब्लाक अध्यक्ष सुनिता देवी विष्णु चंद्रा,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़, जिला पंचायत सभापति बैजंति नंदू लहरे, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा, सचिव तारनिश चंद्रा,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल, खीकराम जायसवाल, सनत चंद्रा, हरिकिशन जायसवाल, सेवक पटेल, जितेंद्र चंद्रा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।