अकलतरा- इंद्रजीत साहु - मामले का विवरण इस प्रकार है की दिनाक - 18/05/2021 को सूचक टेक चंद चौहान ग्राम कोटवार लटिया के द्वारा लटिया भाटा खार माइनर नहर के पास एक अज्ञात पुरुष को मृत हालत में पड़े होने की सूचना देने पर थाना में मर्ग क्रमांक 33/ 2021 धारा 174 जॉफो दर्ज कर मर्ग सदर की जांच करने पर उक्त मृतक जिसकी शिनाख़्ति बलभद्र पिता स्वर्गीय अघोरी यादव उम्र 50 वर्ष ग्राम बोरदा थाना जांजगीर के रूप में हुई है ,की मौत अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने हेतु उसके शव को जलाने का प्रयास करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 129 /2021 धारा 302, 201 भादवी दर्ज कर विवेचना की गई प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी को घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण का जल्द निराकरण हेतु आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर के खबर एवं कुछ संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर आरोपी रामलाल श्रीवास निवासी पोडी भाठा अकलतरा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य आरोपी गढ़ रतन यादव निवासी पोड़ी भाठा अकलतरा वा,कापन निवासी अशोक यादव एवं योगेश्वर पांडे को हिरासत में लेकर तहकीकात करने पर एक साथ मिलकर एक राय होकर योजना बनाकर मृतक बलभद्र से रकम ना मिलने पर घटनास्थल लटिया भाटा खार मैं बुलाकर उक्त आरोपी गढ़ द्वारा लाठी एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर मृतक के शव का पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल से उसके शव को जलाया गया दौरान विवेचना आरोपी गढ़ के मेमोरेंडम कथन पर से आरोपी अशोक यादव से घटना में प्रयुक्त एक उबर खबर बड़ा पत्थर एवं आरोपी रामलाल श्रीवास से पेट्रोल का कुछ अंश भर आयुक्त प्लास्टिक का बोतल एवं आरोपी योगेश्वर से उसे घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा मृतक का खदान तालाब में के पानी में डालकर छिपाया हुआ मोटरसाइकिल जप्त किया गया है प्रकरण का अन्य एक आरोपी घटना घटित कर फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है आरोपी 1 रामलाल श्रीवास उर्फ बीमा पिता स्वर्गीय रामखेलावन श्रीवास उम्र 48 वर्ष ग्राम चूना भट्ठा पोड़ी भाठा अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा 2 अशोक यादव पिता भुजबल यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम अमली भाठा चौकी नैला थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 3 योगेश्वर प्रसाद पांडे पिता राजेंद्र कुमार पांडे उम्र 23 वर्ष ग्राम कापन् चौकी नैला थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ उक्त ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में रितेश चौधरी डीएसपी, उपनिरीक्षक बी पी तिवारी, उपनिरीक्षक युगल शर्मा, प्रधान आरक्षक विवेक ठाकुर, सब्बीर मेमन एवं नगर सैनिक गजेंद्र पाटले की मुख्य भूमिका थी।

