पामगढ़- इंद्रजीत साहु - जांजगीर चांपा अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक की उप स्वास्थ केंद्र जेवरा की मामला है,वहाँ पर पदस्ता एएनएम लीलावती की मनमानी सामने आया है ईलाज के नाम पर अवैध वसूली से आस पास की ग्रामीण परेशांन है। हाल ही मे ग्राम पंचायत सेमरिया की एक महिला डीलवरी कराने के लिए गया था उसको डरा धमका कर बच्चे की जान को खतरा बताकर कोरोना टेस्ट में पाजेटीव बताकर 15,000 रूपये की मांग की गरीब परिवार अपने बच्चे की जन बचाने के लिए अपने पास उतना पैसा नही होने पर कुछ पैसा बेवस्था कर 4000 रुपये दे दिये,नार्मल डीलवरी करा दिया उसके बाद घर आ गया,बाद में पामगढ़ जाकर टेस्ट कराया तो निगेटीव आया, ग्राम पंचायत जेवरा की सरपंच kya कहते हैं,ऐशे मामले बहुत बार आया है कितने बार ग्रामीणों जब दवा या ईलाज के लिए जाते है तो पैसा की मांग करते है जब की सरपंच भी कितने बार उसको पैसा नहीं लेने की बात कर चुके है लेकिन सरपंच जी की बात भी नही मानी,आप सभी जानते है सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कई योजनाओ से लाभ दे रहे हैं, लेकिन यहा तो जस्ट उल्टा है, अब देखते हैं की अधिकारी क्या इसकी जांच कर सही निर्णय करेंगे क्या जनता का साथ देंगे।
