बिजली की चपेट में आने से दो मावेशियों की मौत


कटेली-सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोईरमाल के सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के पास तार की चपेट में आने से 2 मवेशियों की मौत हो गया।बुधवार सुबह 11मई 7:30 बजे गांव के लोग मावेशियों को जमीन पर मृत पड़े हुए देखा तो गांव में सूचना दिया।ग्राम के युवा मनोज साहू ने बताया कि बोईरमाल के ट्रांसफार्मर पास उक्त घटना घटित हुई है।ग्राम पंचायत के माध्यम से बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई। एवं विभागीय कर्मचारी आकर उक्त स्थल पर निरीक्षण भी किया तथा पंचनामा बनाकर रिपोर्ट ले गए।एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी की गई।जिन किसान के गाय बिजली करंट की तार के चपेट में आने से मरे हैं। उसमें भूपेश सिंह सिदार पिता मानसिंह सिदार उम्र 57 वर्ष साकिन बोईरमाल के मावेशी शामिल है ग्रामीण ने मृत मवेशियों के मालिक को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग शासन से की है ।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश