कोसीर पुलिस को मिली बडी़ कामयाबी, गौ तस्करी को ले जा रहा चालक पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागा,43 गायों को ट्रक में भरकर ले जा रहा था तस्कर,पुलिस ने सभी गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया
कोसीर/सारंगढ़ - ट्रक में गायों को भरकर तस्करी को ले जा रहे ट्रक सहित 43 गायों को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला पहुंचा दिया है। थाने से मिली जानकारी अनुसार 27 मई की रात्रि कोसीर पुलिस देहात पेट्रोलिंग पर निकली थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग गायों को ट्रक में भरकर तस्करी करने सरसीवां के रास्ते सारंगढ़ की ओर जा रहें है। सूचना पर कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ परसदा बैरियर पर मुस्तैदी से पहरेदारी में लग गयी तभी सामने से आ रही ट्रक को रोकने का प्रयास किया मगर ट्रक चालक नही रूका व पुलिस को देखकर और तेज रफ्तार से सारंगढ़ रास्ते की ओर भागने लगा जिस पर कोसीर टी आई साय ने सारंगढ़ टीआई गौरीशंकर दूबे को इस बारे में जानकारी देकर सारंगढ़ की ओर जा रही इस ट्रक को रोकने सूचनार्थ किया और स्वयं कोसीर पुलिस ट्रक के पिछे लग गयी। बता दें कि ट्रक चालक दानसरा बैरियर होते हुए सरायपाली की ओर जा रहा था तभी मानिकपुर और बटाऊपाली के बीच रास्ते में ही ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। वहीं कोसीर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है तथा सभी गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचा दिया है। इस कार्यवाही में कोसीर टीआई रूपेंद्र नारायण साय,आरक्षक जीतराम लहरे, दिलेश्वर नेताम, सुरेश बर्मन तथा कोसीर व सारंगढ़ पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।