कोसीर - पुलिस थाना कोसीर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपिस्दा अ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास 65 वर्षीय कपिस्दा अ निवासी रामलाल साहू अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तभी उसके पुत्र सफेद साहू जिसकी उम्र 35 वर्ष ने आपसी किसी बात के चलते पिता के साथ बहस करने लगा और मामला इतना बढ़ गया कि पुत्र ने गुस्से में आकर पिता के सर पर फावडे़ से दनादन दे मारा। चोंट इतनी गहरी लगी की मौकाए वारदात पर ही पिता की मृत्यु हो गयी। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। गांववालों ने मामले की सूचना तत्काल कोसीर पुलिस को दी जिस पर कोसीर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ व मामले की जांच में जुट गयी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
