Advertisement

सरपंच श्रीमती रानी अंजीर रत्नाकर, एवं पंचगढ़ से खाश बातचित

 


 नवागढ- - आप सभी को बताना चाहूंगा की कुछ दिन पहले ही जनपद पंचायत नवागढ की ग्राम पंचायत बरभांठा की सरपंच श्रीमति रानी अजीर रत्नाकर एवं पंचगढ़ अपनी 1 साल की मानदेय राशि जनपद पंचायत नवागढ CEO श्री मोहनीश देवागन जी को दान राशि के रूप में दिया है,क्योंकि कोविड19 महामारी से आज सभी वर्ग के लोग विषम परिस्थितियों से गुजर रहे है कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है इस वैश्विक महामारी के दौर में समाज को मदद मिल जाये, जब सरपंच जी से हमारी खाश बात हुई तो उन्होंने बताया की हम चाहते है की हमारे पंचायत से कुछ मदद हो ये बात अपने पंचायत के सभी पंचो से जब बातें किया तो सभी ने हा कहा और अपनी 1 साल की राशि देने के लिए तयार हो गए, जिशसे हम चाहते हैं की सरकार अपने तरफ से सभी बेवस्था कर रहे है , वैशे ही हमारा फर्ज है, हम सभी भी हमशे जो हो सके वो मदद करने चाहिए। साथ ही सरपंच श्रीमति रानी अजीर रत्नाकर जी ने सभी पंचायतो से अपील भी की, आप सभी भी सामने आये और आपसे जो हो सके वो सेवा भाव से मदद करे, जब हमने पूछा ये 1 साल की मानदेय राशि देने की ख्याल आप सभी के मन में कैसे आया, तब उप सरपंच और पंचो ने कहा गाँव में पंचायत की ओर से समय हालात को देखते हुए सभी जरूरत मंदो को बयावस्था कराई जा रही है, लेकिन हम चाहते है उन लोगो का भी हम से थोड़ा मदद हो जाये जो आज कोविड- 19 जैसे महामारी से आज लड़ रहे है, आगे हमारी बात ग्राम पंचायत बरभाठा की सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजिर रत्नाकर जी से हुआ तो उन्होंने बताया की हमारे गाँव की पंचायत में ज्यादा तर पढे लिखे लोग हैं जो हमेशा अच्छे और आगे की सोचते हैं, ग्राम पंचायत बरभांठा, सरपंच श्रीमति रानी अंजीर रत्नाकर जी समाज सेवा की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए खुद से पहल कर अपने साथ अपने गांव के सभी पंचगढ़ के साथ मिलाकर कोविड -19 वैश्विक महामारी से हम सब को बचाने वाले कोरोना वारियर्स को एवं जनपद पंचायत नवागढ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भाईयो के हौसलो को मजबूत करते हुए,अपने ग्राम पंचायत की एकता और अखंडता का परिचय देते हुए सरपंच श्रीमति रानी अजीर रत्नाकर, और ये सभी पंचोके साथ जनपद पंचायत नवागढ पहुँच कर सम्मानीय CEO श्री मोहनीश देवगांन जी को ,अपनी एवं पंचो की 1 साल की मानदेय राशि 22800, रूपये एवं सचिव का 1 माह का वेतन 4580, रूपये नगद दान किया इस सराहनीय कार्य से आज हमारे गाँव का नाम रोशन किया।जनपद मे ही नही बल्कि पूरे जिला मे संवेदनशीलता, नैतिकता,एवं भाईचारा का परिचय देने काम किया है। वाकय मे देखा जाए तो ऐसे हालात एवं विषम परिस्थिति में ऐशे विशेष सहयोग ग्राम पंचायत बरभांठा ने किया , ऐशे उत्कृष्ट और आदर्श कार्य एक समाज में,जनपद मे जिला में गर्व की बात है। समस्त ग्रामवासी, पंचगण,तथा सचिव एवं सरपँच सभी का अभार व्यक्त ।