Advertisement

ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने राजीव गांधी जी की पुण्यतिथी पर उन्हे नमन कर दी श्रद्धांजलि,साबुन व मास्क का किया वितरण



कोसीर - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथी पर पूरे देश भर में उन्हे याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसी के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर की अध्यक्ष सुनिता देवी विष्णु चंद्रा ने भी आधुनिक भारत के निर्माता,सूचना क्रांति के जनक स्व.राजीव गांधी जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिये ऐसे महापुरुष को नमन करते हुए उनके देशहित में किए गयें कार्यों एवं उपलब्धियों को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्परण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । साथ ही इस दिन को यादगार बनाने व लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए कोसीर हृदयस्थल अंबेडकर चौंक में मास्क व साबुन का वितरण भी किया गया। जिसमें जिला पंचायत सभापति बैजंती नंदू लहरे, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, ब्लाक उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा, सचिव तारनीश चंद्रा,अनु.जा.सचिव अरविंद सारथी, विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल, हरिकिशन जायसवाल, सेवक पटेल,जितेंद्र चंद्रा, जियालाल चंद्रा एवं अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।