Posts

Showing posts from December, 2020

टी.आई.की विदाई पार्टी में गुड़ागर्दी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को किया जाये तत्काल निलंबित- उमेश अग्रवाल

Image
  जिला भाजपा अध्यक्ष ने की कड़ी कार्यवाही की मांग भाजयुमो अध्यक्ष के साथ गाली-गलौच और घर पर पथराव का है मामला बिना अनुमति विदाई पार्टी का आयोजन पर भी आखिर क्यो कार्यवाही नही? जिला प्रशासन और पुलिस बचा रही है दोषियों को? रायगढ़ , सारंगढ़ के थाना प्रभारी आशीष वासनिक के विदाई पार्टी में पुलिस के द्वारा किया गया गुड़ागर्दी और भाजयुमो अध्यक्ष के घर पर किया गया पथराव के मामले मे भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने दोषी पुलिसकर्मीयो को तत्काल निलंबित करने की मांग किया है। कोरोना काल मे बिना अनुमति के किया गया इस विदाई पार्टी के आयोजको पर भी कानूनी कार्यवाही करने की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने गत दिनो सारंगढ़ के भाजयुमो अध्यक्ष राजा गुप्ता के घर पर पुलिसकर्मीयो के द्वारा किया गया पथराव तथा गाली-गलौच की घटना को गुड़ागर्दी बताते हुए पूरे मामले मे दोषी पुलिसकर्मीयो को निलंबित करने की मांग किया है। उन्होने पूरी घटना को निंदनीय करार देते हुए जिला प्रशासन से पूछा है कि बिना अनुमति के चंद पुलिसकर्मीयो के द्वारा होटल मे विदाई पार्टी का आयोजन करना...

खुशियों की सौगात उत्तरी के ''हाँथ'' अधिकांश लोगों ने की कार्यकाल की तारीफ जनता का भरोसा वर्तमान विधायक पर कायम

Image
  सारंगढ़  न्यूज़. सारंगढ अंचल के ज्वलन्त मुद्दों पर विगत दिनों से टीम सारंगढ टाइम्स लगातार ऑनलाइन सर्वे का आयोजन कर रही है। सर्वे में जहां जनता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लगी है वही दिनों दिन लोगों में ऑनलाइन वोटिंग के प्रति भी जागरूता व रुचि देखने को मिल रही है। पहले व दूसरे सर्वे के मुकाबले इस बार के सर्वे में सबसे ज्यादा संख्या में आम लोगों के द्वारा वोटिंग किया गया। सारंगढ टाइम्स की टीम ने सबसे पहले सारंगढ के जिला निर्माण वाले मुद्दे को रखकर सर्वे करवाया था वहीं दूसरे सर्वे में पुलिसिया कार्यप्रणाली से जनप्रतिनिधि को होने वाले नुकसान के बारे में सर्वे करवाया था। तीसरे सर्वे में सारंगढ टाइम्स ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष को मुद्दा बनाया और उक्त विषय में जनता से राय मांगी की आखिर कांग्रेस के 2 वर्ष का कार्यकाल सारंगढ वासियों के लिए कैसा रहा जिसमें आशानुरूप ही लोगों ने वर्तमान कार्यकाल को उत्कृष्ट कार्यकाल का तमगा दिया।  15 दिवसीय सर्वे में 700 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा चूंकि सर्वे पूरे 2 वर्षीय कार्यकाल का था जिस कारण से उक्त सर्वे को 7 दिन के स्थान पर पूरे 15 दिन तक लगभ...

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने धान खरीदी केन्द्रों का किया मैराथन दौरा किसानों ने बारदाने जल्द उपलब्ध कराने मांग की

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल आज सारंगढ़ क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और उन्होंने धान खरीदी का जायजा लेकर समिति प्रबन्धकों को व्यवस्था दुरुस्त करने कहां उल्लेखनीय हो कि धान खरीदी तेजी पर है इस बीच प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रख रही है साथ ही सरकार के मंशानुरूप धान खरीदी कराने आज जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी टीम के साथ धान खरीदी केंद्र गुडेली, हरदी, भेड़वन,कोतरी,सहसपुर, कटेली, छिंद, परसदा, लेन्ध्रा, रक्शा, कोसीर, मल्दा, जशपुर, बरदुला, उलखर, गाताडीह पहुंचे व मौके पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की और खरीदी की प्रक्रिया से अवगत हुए साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराने को कहा किसानों ने बारदाने की कमी को प्रमुखता से बताई और जल्द बारदाने की व्यवस्था। करने आग्रह किया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से बात कर जल्द बारदाना व्यवस्था कराने किसानों को आश्वस्त किया दौरा कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सहकारिता एवं उद्योग की सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद ...

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे़ ने शिक्षा विभाग में श्याम पटेल को अपना विधायक प्रतिनिधी नियुक्त किया

Image
  कोसीर - सारंगढ़ क्षेत्र कि लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने सारंगढ़ शिक्षा विभाग में अपना विधायक प्रतिनिधि के तौर पर श्याम कुमार पटेल को नियुक्त करते हुए बधाई दी है जिस पर श्याम पटेल ने सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी जांगडे़ एवं जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़ जी का आभार जताते हुए मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का भरोषा दिलाया है। बता दें श्याम पटेल युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखतें है जो युवा सेवा संगठन मां कुशलाई मंदिर महाभंडारा टीम के आधार स्तंभ है एवं सारंगढ़ कोसीर क्षेत्र में मिडीया पत्रकारिता के लिए जाने जाते है साथ ही छ.ग.जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन (पत्रकार संगठन) के ब्लाक महासचिव भी है। उनके विधायक प्रतिनिधी बनने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है। फोन व सोशल मिडीया के माध्यम से मित्र, परिवार, शुभचिंतक सभी ने बधाई दी है।वहीं युवा सेवा संगठन टीम के कार्यकर्ताओं के साथ श्याम पटेल ने मां कुशलाई मंदिर मे मत्था टेंक माता का आशिर्वाद लिया तथा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर आतिशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। युवा सेवा संगठन की ओर से अध्यक्ष उत्तरा पटेल, ...

सारंगढ़ तहसील साहू संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन अपनी मांगों में कार्यवाही करने को लेकर सौपा गया ज्ञापन

Image
हेमंत पटेल की ख़बर सारंगढ़ !! इन दिनों सारंगढ़ स्थित साहू समाज के भवन को लेकर कई खबरे आयी है! इस बीच मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से भवन के ऊपर लगे आरोप और भरत अग्रवाल, ओमकार केशरवानी, विश्वनाथ गुरु द्वारा बन रहे भवन के खिलाफ गलत समाचार प्रकाशित किया गया साथ में पैसे की मांग की गई थी जिस पर समाज द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए समाज द्वारा उक्त ब्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु शिकायत दिया गया था जिससे  कार्यवाही को लेकर कई दावपेच आमने आयी। इस विषय मे उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम बनाई लेकिन कार्यवाही अब तक नही हुई! कार्यवाही न होता देख समाज के ब्यक्तियों द्वारा रणनीति बना कर आज सोमवार को सारंगढ पुलिस विभाग एवम अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम के समक्ष ज्ञापन दिया है! क्या है साहू समाज की रणनीति:- इस पूरे मामले में सारंगढ तहसील साहू समाज खुल कर सामने आ रहा है उक्त ब्यक्तियों के खिलाफ जल्द कारवाही करने को लेकर पुलिस विभाग और एसडीएम के समक्ष ज्ञापन देते हुए ये साफ कर दिया है कि आने वाले 7 दिनों के भीतर तहसील साहू समाज द्वारा बड़ी संख्या में...

ब्लाक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर के तत्वाधान में मना कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

Image
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट कोसीर -  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर के तत्वधान में कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस संपन्न हुआ। जहां कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज फहराकर कांग्रेस द्वारा किए गए जनहित कार्यों को लोगों के समक्ष रखा। कार्यक्रम को अनु.जा.जिलाध्यक्ष घनश्याम मनहर,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विधायक प्रतिनिधी गनपत जांगडे़,ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर अध्यक्ष विष्णु चंद्रा ने संबोधित किया। अपने संबोधन में गनपत जांगडे़ ने कांग्रेस पार्टी को किसान और आम आदमी की पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब मजलुमों किसानों के साथ उनके हक के लिए खडी़ रही है भाजपा केवल लोगों को झूठे वादें करती है और समय पड़ने पर अपने वादे से मुकर जाती है अगर कोई पार्टी सभी वर्ग के लिए सोंचती है तो वो है कांग्रेस पार्टी। वहीं घनश्याम मनहर ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी नितीयों को लेकर भाजपा पर जमकर तंज कसा कहा कि आज केंद्र सरकार किसानों को सड़क पर भूखा मार रही है परंतु उनके अधिकार और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खडी़ है। वहीं विष्णु चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा क...

मुड़वाभांठा का शातिर बोलेरो चोर कमलसाय उर्फ रिंकू पुलिस की गिरफ्त में, चोरी किये बोलेरो को बेचने की फिराक में था तभी पुलिस ने धर दबोचा, कई अपराध थाने में पहले से है पंजीबद्ध*

Image
  कोसीर - कोसीर थाना अंतर्गत मुड़वाभांठा निवासी शातिर बोलेरो चोर कमलसाय उर्फ रिंकू को आखिर पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि कोसीर निवासी तोष कुमार पटेल ने सारंगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 24 दिसंबर को करीब 4 बजे कमलसाय उर्फ रिंकू मुड़वाभांठा निवासी जो कोसीर अपने ससुराल में रहता है वह उनके घर गया और मेरा मरीज सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती है जिसका छुट्टी हो गया है उसे वापिस गांव लाना है करके उनके बोलेरो को बुकिंग में लेकर गया। जैसे ही दोनो सारंगढ़ अस्पताल पहुंचे ड्राईवर तोष कुमार बोलेरो की चाबी को गाडी़ में ही भूलकर पेशाब करने चला गया वैसे ही कमलसाय मौका पाकर बोलेरो को तेज गति से चोरी कर भाग गया चालक के द्वारा आवाज देने पर भी वह नही रुका। लगभग 3 घंटे अस्पताल में इंतेजार करने के बाद भी जब वह वापिस नही आया तब जाकर चालक तोषकुमार ने अपने साथ हुई ठगी और बोलेरो चोरी की रिपोर्ट सारंगढ़ थाने में रातों रात दर्ज कराई। जिस पर सारंगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशानुसार चोर को पकड़ने में लग गयी और 26 दिसंबर को ही चोर को पकड़ लिया। बता दें कि कमलसा...

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज सारंगढ़ के अमेठी में 1 करोड़ के लागत से बनने वाले बीज निगम गोदाम  का भूमिपूजन किया उल्लेखनीय हो कि सारंगढ विकासखण्ड में लम्बे समय से किसानों की  सुविधाओं को बढ़ाने मांग हो रही थी जिसे विधायक उत्तरी जांगड़े ने सरकार के समक्ष मजबूती से रखा था जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है बीज निगम भवन के प्रथम फेस में 1 करोड़ का भवन निर्माण होगा कुल 6 करोड़ के प्रोजेक्ट का कार्य भविष्य में होना है ,जिसका आज विधिवत भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसन्त,जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू,नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, सरिता गोपाल ,किसान नेता राकेश पटेल ,विनोद भारद्वाज,परमानंद पटेल,खेमराज पटेल,विजय यादव,रामनाथ सिदार,ढेढराज चन्द्रा, पीताम्बर पटेल,दिलीप शर्मा,सतोष राव सरपंच,युवा का...

ग्राम सपिया में भारत रत्न भीमराम अम्बेडकर की मूर्ति का हुआ अनावरण बसपा के 03 पूर्व विधायक एक साथ एक मंच पर युवा वर्ग को दिए सन्देश

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर । जांजगीर जिला के अंतिम छोर पर बसा और खरसिंया मुख्य मार्ग से लगा गांव सपिया में 25 दिसंबर की शाम 7:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रमुख बसपा पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर विशिष्ट अतिथि सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे , पूर्व विधायक लालसाय खूंटे समाज प्रमुख खड़क दास गोरे की उपस्थिति में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में गांव सैकड़ों लोग उपस्थित रहें । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ,पूर्व विधायक लालसाय खूंटे कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रमुख खड़क दास गोरे ,राजेश मरकाम ,दिनेश घृतलहरे सभी का अतिथियों का स्वागत गांव के ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर किया गया ।ग्राम सपिया जांजगीर जिला के मालखरौदा विकासखंड के अंतर्गत आता है । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बसपा के 03 पूर्व विधायक एक मंच पर दिखे और समाज को अपने-अपने संबोधन में जागृत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा पूर्व विधा...

ट्रायबल कर्मचारियों का भूख हड़ताल आजाक सचिव की संवेदनशीलता चर्चा आश्वासन से स्थगित

Image
  विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में हुई सार्थक चर्चा लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।रायगढ़ जिले के आजक विभाग के आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबित प्रकरण नियुक्ति आदेश में उल्लेखित वेतनमान पर 2 वर्ष परिवीक्षा पश्चात उक्त वेतनमान पर नियमित वेतनमान देय होगा जिसकी मांग को लेकर लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग की अगुवाई में आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म राजधानी रायपुर में 23 दिसंबर को रैली के साथ विधानसभा घेराव व 24 दिसंबर से अनिश्चितकाल कालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन की सूचना शासन प्रशासन व विभाग को दिया गया था परन्तु संवेदनशील सचिव श्री डी डी सिंह आदिम जाति तथा अनसूचित जाति विकास विभाग एवम् सामान्य प्रशासन विभाग संवेदनशील सचिव डॉ श्री कमल प्रीत सिंह जी से सकारात्मक चर्चा   मामले मांग पर अतिशीघ्र निराकृत करने की बात कही तथा श्री डी डी सिंह जी द्वारा  सा प्र वि से फाइल आते ही 2 दिवस में आदेश करने का आश्वासन दिए जाने की फलस्वरूप विधानसभा घेराव रैली भूख हड़ताल व आमरण अनशन को स्थगित किया गया विभागीय  स युक्त सचिव श्री एम एम मिं...

ग्राम पंचायत लिमगाव के फाइनल क्रिकेट मैच में जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज पहुंचे

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट     कोसीर -  सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम लिमगाव में क्रिकेट फायनल मुकाबला में सिरपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट गवांकर 92 रन बनाकर कर 93 रह का लक्ष्य पिपरडीह को दिया जिसका पिछा करते हुए पिपरडीह ने 12 ओवर में 7 विकेट गवांकर 82 रन ही बना पाए  और सिरपुर ने जीत दर्ज किया प्रथम इनाम 12000/-एवं ट्राफी बिनोद भारद्वाज के हाथों वितरण किया गया और रनर अप पिपरडीह को 6000/-नगद एवं ट्राफी वितरण किया गया की हुई साथ ही तृतीय पुरुस्कार छिंद को नगद 2000/- एवं ट्राफी प्राप्त हुआ जहां बिनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि के साथ ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संतराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य चिंता राम साहू, उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम लाल साहू,गोपाल साहू, संतदास, उत्तम साहू, माधव साहू, हेमचरण साहू,बलराम साहू, धरमलाल साहू, जगनाथिया साहू, गजपति साहू, हेमलाल चक्रवर्ती आदि लोग बतौर अतिथि सम्मिलित हुए।

निधन /श्रद्धांजलि सुकलाल निराला नहीं रहे

Image
     कोसीर । कटेकोनी खुर्द (डभरा ) निवासी श्री सुकलाल निराला पिता श्री स्वर्गीय भसना बीपी नहीं रहे । वे 57 वर्ष के थे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए ।वे पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे विगत दिवस 19 दिसम्बर 2020 को इलाज के दौरान निधन हो गया ।आज 20 दिसम्बर उनके गांव में स्थानीय श्मशान घाट में  दाह संस्कार किया गया दाह संस्कार में गांव के गणमान्य लोग और रिश्तेदार मित्र सगे सम्बन्धी सामिल हुए ।वे सरल - सहज ब्यक्तित्व के थे उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है ।वही परिवार में उनके निधन से शोक है । सुकलाल निराला कोसीर अंचल के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे के मंझले  फूफा जी थे । लहरे ने पत्रकारों से कहा कि निराला जी सरल सहज ब्यक्तित्व के थे मेरा बचपन उनकी गोद में पला उनकी निधन से परिवार को बड़ी क्षति हुई है ,विनम्र श्रद्धांजलि

विधायक उत्तरी जांगड़े ने किसानों को बांटे स्पेयर मशीन व दवाई

Image
  कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज कोसीर पहुंच कर समरसता भवन में किसानों को स्पेयर मशीन व दवाई का वितरण किया डी0एम0एफ0मद से स्वीकृत कुल 13 किसानों एवम महिलसमूहों को स्पेयर का वितरण किया गया कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस सादे समारोह में बतौर मुख्यातिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,ज्ञानीराम जोलहे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,लोकनाथ मैत्री ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,वरिष्ठ साहित्कार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,सेवक पटेल,हेमचरण जांगड़े किसान मित्र, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कृषि विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद कृषक रामप्रसाद पटेल,ओमनारायण चन्द्रा,महासिंह अन्य व महिला समूहों को वितरण किया गया कार्यक्रम में कृषकगण मौजुद रहे।

गुरूघासी दास जयंती समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल कोसीर में निकली रैली गांव का किया भ्रमण विधायक ने नया बस्ती में विकास के लिए 10 लाख की घोषणा

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।सन्त शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी की 264 वीं जयंती के अवसर पर कोसीर में भव्य शोभायात्रा व जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन युवा जनधारा संगठन समिति  के तत्वावधान किया गया सर्वप्रथम नया बस्ती से भव्य शोभायात्रा निकाली गई डीजे के साथ बाबा गुरूघासीदास जी की गीत में सभी नाचते गाते पूरे गांव में भ्रमण किया उसके बाद कोसीर के ह्रदय स्थल में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर सारंगढ विधानसभा के सदस्य विधायक श्रीमतीं उत्तरी जांगड़े पूर्व विधयाक सुश्री कामदा जोल्हे ने पुष्प माला अर्पित कर नारा लगाए उसी क्रम में जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे  युवा जन धारा समिति के पदाधिकारी एवं गांव के अन्य ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यर्पण किया गया ।यहां से रैली नया बस्ती जैत खाम के जगह के लिए निकल पड़ी रैली में अम्बेडकर चौक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि सामिल हुए । वही रैली में छत्तीसगढ़िया गायक खगेस जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे  तथा पूर्व विधायक के घर...

मानव-मानव एक समान,कह गए बाबा गुरु घासीदास

Image
  छत्तीसगढ़ के संत व सतनाम  के अलख जगाने वाले गुरु घासीदास जी का जन्म 18 दिसंबर सन1756 ई. को ग्राम गिरौदपुरी, जिला बलौदाबाजार में हुआ था। पिता महंगूदास व माता अमरौतिन बाई थी। माता को स्वप्न में ही व दिव्य पुरूष साधु से ही ज्ञात हो गया था कि उनके गर्भ से जो बालक जन्म लेगा वह एक महान संत होगा एवम समाज उद्धारक होगा।  अलौकिक कार्य - बाबाजी के माता पिता को बालक एक अलौकिक प्रतिभा का होगा स्वप्नावस्था में ही ज्ञात हो चुका था जोकि समाज में फैले व्याप्त बुराई ,अंधविश्वास, चोरी, हिंसा,जीव हत्या का विरोधी, सत्यमार्ग पर चलने वाला होगा व नामकरण घासीदास रखकर सत्पुरुष साहेब अंतर्ध्यान हो गये थे। बाल्यावस्था में ही विभिन्न चमत्कारिक कार्य हुए जैसे कि जिस गाय ने कभी दूध नहीं दिया था वह देने लगी। शनैः शनैः जब बड़े हुये तो लोगों को सत्य मार्ग के दिशा पर जाने हेतु सन्देश देने लगे। झूठ बोलना पाप हैं।चोरी करना पाप हैं।जीव हत्या पाप हैं इत्यादि बोलने लगे थे सदैव ध्यानमग्न होकर सतनाम में तल्लीन होते।मूर्तिपूजा को ढोंग,आडम्बर बताते थे। घरेलू कार्यों में  किसी भी प्रकार की अभिरुचि नही रहती थी। ...

2 साल बेमिसाल सम्मान समारोह में विधायक उत्तरी जांगडे हुई शामिल

Image
  उत्कृष्ट जन को विधायक ने किया सम्मानित लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।प्रदेश कांग्रेस सरकार की सफलता पूर्ण 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है और 2 साल बेमिसाल की थीम पर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जन सम्मान समारोह का आयोजन समरसता भवन कोसीर में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री संजय दुबे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा,पूर्व जनपद सभापति छेदु राम साहू,पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा,कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे, की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम को संजय दुबे ने संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है और आज 2 साल पूर्ण होने पर विशिष्ट जनों का सम्मान कर  हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि  कांग्रेस सरकार  जो कहती है वह करती है आज आपकी छत्तीसगढ़िया सरकार क...

सतनाम नाम हिंदी सॉन्ग के पोस्टर विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री छ०ग०शासन डॉ.शिवकुमार डहरिया के हाथों संम्पन्न

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट (संगीत खबर)    रायपुर । सतनाम नाम ARB Films & ARS Studio द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में मिल का पत्थर बनता जा रहा है इस एलबम का पोस्टर विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ०शिवकुमार डहरिया छ०ग०शासन के हाथों संम्पन्न विमोचन पर रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, छ०ग०प्रगतिशील सतनामी समाज के पी खांडे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति रायगढ़,घनश्याम मनहर,हीरो जीत शर्मा, सिंगर अनुराग शर्मा, संगीतकार श्याम सारथी, कैमरा मैन संजू टांडी, निर्माता निर्देशक बिनोद भारद्वाज,राजाराम तिर्की उपस्थित रहे हिंदी में इस प्रकार का गाना बना कर सतनाम नाम के निर्माता/निर्देशक/गीतकार बिनोद भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख निर्माता निर्देशक का ध्यान अपनी ओर खींचा है साथ ही बॉलीवुड स्तर का भी काम हमारे छत्तीसगढ़ में हो सकता है को चरितार्थ किया है जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ फ़िल्म के पितामाह कहे जाने वाले मोहन सुन्दरानी ने भी इस गाने को छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक गाना कहा है और सभी सतनाम नाम के सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया है एक ओर सतनामी समाज के साथ ही अन्य समा...

छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल फुलझर राज अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए प्रहलाद पटेल

Image
  प्रबन्ध संपादक श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज फुलझर राज के पदाधिकारियों का निर्वाचन 13 दिसंबर को लोकतांत्रिक पद्धति से किया गया सर्वप्रथम निर्वाचन अधिकारी ठंडा राम टिकुलिया अमृत पटेल, मालिक राम पटेल, सुरेश कुमार पटेल एवं विद्यापन पटेल को नियुक्त किया गया एवं निर्वाचन समिति में पूर्व राज अध्यक्ष तथा उप सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को रखा गया । निर्वाचन के प्रक्रिया का शुभारंभ में इच्छुक व्यक्तियों से नामांकन लिया गया जिसमें प्रहलाद पटेल, रामलाल पटेल, युगल कुमार पटेल, बेनुलाल पटेल, रमेश कुमार पटेल एवं दुलीचंद पटेल ने नामांकन किया। जिसमें दुलीचंद पटेल ने अपना नामांकन वापस ले लिया फुलझर राज अध्यक्ष के निर्वाचन में 5 अभ्यर्थियों ने भाग लिया एवं समाज के 139 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया जिसमें प्रहलाद पटेल को 72 मत युगल कुमार को 5 मत रामलाल पटेल को 40 मत बेनुलाल पटेल को 17 मत तथा रमेश कुमार पटेल को 05 मत प्राप्त हुए इस प्रकार फुलझर राज के अध्यक्ष पद पर प्रहलाद पटेल निर्वाचित हुए तत्पश्चात निर्वाचन समिति के सहयोग से अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया ...

पार्थ अकेडमी व सारंगढ सीनियर्स के बीच ड्यूज मैच t 20 सम्पन्न

Image
स्थानीय खेलभांठा मैदान सारंगढ में आज सीनियर्स और पार्थ अकेडमी के बीच सद्भावना मैच खेला गया । टॉस जीतकर  सीनियर्स नेपहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  154 रन का स्कोर खड़ा किया जिस्म3 सीनियर्स की तरफ से संतोष आत्मपूज्य,हेमंत चौहान, राणा , गुलाब साहू ने बेहतरीन  बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया । वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्थ की टीम ने शुरूआती  झटके से सम्हलते हुए गोलू  चंद्रा और सागर दीवान ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही थी लेकिन सीनियर्स ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए पार्थ अकेडमी को 124 के स्कोर पर रोक दिया और मैच अपने नाम किया। इस तरह सीनियर्स ने पार्थ अकेडमी को 32 रन शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया । *मैच के आयोजक रहे त्रिलोक सिंह मैत्री,संतोष आत्मपूज्य,संतोष महंत,अश्वनी चंद्रा,गोलू चंद्रा* ने  दोनों टीमो केसभी खिलाडियो   को बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में बेहतर खेल निखारने की शुभकामनाए दी।

कोसीर को मिली नई सौगात नए वर्ष में होगी उप -तहसील कार्यालय प्रारंभ विधायक की पहल से मिली नव सौगात गांव में फूटे पटाखे ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार नए वर्ष में उप -तहसील के अस्तित्व में आ जाएगा कोसीर

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट  कोसीर -ग्राम कोसीर रायगढ  जिले का सबसे बड़ा गांव है  वही ऐतिहासिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है । कोसीर में लंबे समय से महाविद्यालय ,तहसील , विश्राम गृह, मां कौशलेश्वरी  देवी मंदिर को ग्रामीण पर्यटन में जोड़ने और विकासखंड बनाने की मांग अंचल में उठ रही थी। पूर्व में राजस्व विभाग के दुवारा कोसीर  को तहसील बनाने की सारी प्रक्रिया पूर्ण की जांच चुकी थी जिसमें लगभग 14 पटवारी हल्का और 50 गांव शामिल किया गया था इस तहसील की कुल आबादी 13420 है और क्षेत्रफल  की कुल आबादी 13,800 हेक्टेयर है  अभी यह क्षेत्र   सारंगढ़ तहसील अंतर्गत है कोसीर की  जनसंख्या की बात की जाए तो लगभग 10 हजार की  होगी। 08 दिसम्बर देर शाम जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने कोसीर गांव के स्थानीय पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे को दूरभाष से अवगत कराते हुए उप -तहसील बनने की बधाई दी ।इस बात को स्थानीय पत्रकार ने गांव के सरपंच को अवगत कराया ।उप -तहसील की जानकारी होने पर खुशी से गांव में फटाखे फूटे और विधायक के गृह निवास में पहुंचकर वि...

भारत बंद का आह्वान का समर्थन गांव तक 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दुकानें रही बंद गांव में दिखा मिलाजुला असर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया समर्थन

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।केंद्र सरकार किसानों के साथ 09 दिसंबर को फिर बातचीत करेगी इससे पहले किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 08 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था  दिल्ली के बॉर्डर पर 2 सप्ताह से शांतिपूर्वक किसान विरोधी कानून का सरकार के लाए गए कानून का विरोध कर रहे हैं उसी कड़ी में आज 08 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर गांव तक दिखा और समर्थन गांव तक हुई ।भारत बंद का आह्वान पर आज कोसीर  में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक गांव की दुकानें बंद कर किसानों का समर्थन किया गया वहीं बंद का गांव में मिला-जुला असर रहा सुबह 10:00 बजे आसपास कांग्रेस ब्लॉक कमेटी उलखर -कोसीर के अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , और विनोद भारद्वाज कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे   विधायक मीडिया प्रभारी  गोल्डी कुमार लहरे  की अगवाई में कोसीर गांव के दुकानदारों को भारत बंद पर  अपनी-अपनी दुकानें बंद करने के आह्वान  पर बंद किया गया और किसानों का समर्थन किया गया भारत बंद और किसानों के समर्थन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा  ने कहा कि मैं...

छ.ग.सर्वसमाज महासंघ की बैठक संपन्न,रामेश यदु प्रदेश अध्यक्ष तो राजेंद्र नायक पटेल प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष,मरार समाज से कई लोगों को मिली जिम्मेदारी

Image
प्रबन्ध संपादक - श्याम कुमार पटेल रायपुर - छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ SC,ST,OBC की आवश्यक बैठक शहीद स्मारक भवन रायपुर में आहुत की गयी जिसमें सभी सामाजिक संगठनों को एक मंच के तौर पर इकट्ठा कर सामाजिक भाईचारे की भावना के साथ सभी समाजों के हित में कार्य करना है। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारीयों कि नियुक्ति भी की गयी जिसमें सर्वसम्मति से रामेश यदु जी को प्रदेश सर्वसमाज अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल जी को छग.सर्वसमाज प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं मरार समाज के प्रेम पटेल को सचिव, नंदकुमार पटेल, यज्ञदेव पटेल, परमानंद पटेल, उत्तम पटेल को युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं रानी पटेल व लक्ष्मी पटेल को महिला प्रकोष्ठ में पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। छ.ग.सर्वसमाज महासंघ में मरार समाज को बढ़ चढ़कर प्रतिनिधित्व मिलने से पूरे मरार समाज में खुशी की लहर है एवं सभी नियुक्त पदाधिकारियों को बधाईयां दी जा रही। बता दें की छ.ग.में कोसरिया मरार समाज अपनी एकता के लिए जाना जाता है तथा समाज बढ़च...

ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज ने लेन्ध्रा में बाबा साहेब अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।  ग्राम लेन्ध्रा में भारत रत्न, बोधिसत्व,संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सारंगढ़ के ग्राम लेन्ध्रा में स्थापित बाबा साहेब के प्रतिमा पर बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति उलखर कोसीर एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए और कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर थे तो हम हैं उनके बताए रास्ते पर हम चलें साथ में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन,NSUI ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत चंद्रा, ताकेश्वर साहू, शम्भू पटेल शिव टण्डन हीरालाल भारत साहू बरत साहू पदमन राजकुमार राधेश्याम कोमल खेम ईश्वर फगुलाल जोल्हे गोलू साहू तोपराम साहू छेदुराम ,संतोष निराला एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या / कोसीर पुलिस जांच में जुटी

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर । कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम भद्रा में 20 वर्षीय युवक ने आज सुबह गांव के छापर तालाब के बबूल पेड़ पर लगाया फांसी युवक के भाई ने घटना की सूचना कोसीर पुलिस को दी । युवक का नाम आकाश मधुकर पिता शिव प्रसाद है ।  कोसीर पुलिस जांच में जुट गई है ।कोसीर पुलिस के  जानकारी अनुसार आकाश सुबह घर से बिना बताए निकला था रोज की तरह वह सुबह काम के लिए निकल जाता था पर आज काम पर जहां जाता है वहां नही पहुंचा था ऐसा उनके घर वालो ने पुलिस को जानकारी दी गांव के कुछ लोग गोबर बीनने खेत तरफ गए थे तब पेड़ पर लटके लास को देखे और गांव में बताए उसका पहचान आकाश के रूप में हुआ तब उनके परिवार के लोग चकित रह गए और गांव में घटना  को लेकर लोग सन्नटा पसर गया इस घटना की जानकारी उसके बड़े भाई के दुवारा कोसीर पुलिस को दिया गया तब कोसीर पुलिस गांव में मौके स्थल पर पहुंचकर शव की पंचनामा कर पोस्ट मॉर्डम के लिए सारंगढ़ भेजा गया । घटना की जांच सहायक निरीक्षक समय लाल सोनवानी के दुवारा किया जा रहा कोसीर पुलिस जांच में जुट गई है ।

अभाविप ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक 6 दिसम्बर को परिषद के  राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाता है जिसके उपलक्ष्य में सारंगढ़ टेंगनापाली में स्थित भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मनाया गया राष्ट्रीय पर्व एवं बाबा साहेब अम्बेडकर जी को स्मरण करते हुए रष्ट्र पुनर्निर्माण संकल्प लिए जिसने पूर्व अभाविप कार्यकर्ता देवेंद्र रात्रे जी, हितेश अजगळे जी, जिला कार्यसमिति सदस्य ओमकार मल्होत्रा जी, नगर अध्यक्ष देवाशीष अग्रवाल, आशुतोष गोस्वामी जी नगर उपाध्यक्ष भीम बंजारे, छात्रा प्रमुख टिया चौहान जी, पूजा देवांगन, नगर सह मंत्री खिलेश साहू, अनिमेश केसरवानी, सामाजिक कार्यकर्ता ,चन्दराम जांगड़े जी ,प्रवेश मैत्री, अजय मनहर, लक्ष्मण लहरे, चंदन ,तरुण चौहान, मंजित चौहान, आकेश बसंत, हर्ष पटेल, राहुल अजगळे, लोकेश जाटवर, राहिब रज़ा, राहुल केसरवानी समेत अन्य कार्यकरता एवं ग्रामवासी उपस्थिति रह कर कार्यक्रम को संपन्न किया।।

मजदूर यूनियन ट्रस्ट छ.ग. ज्योति नगर (रावतपुरा) रायपुर प्रदेश कार्यालय का किया गया उद्घाटन

Image
  देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट श्री अनिल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मजदूर यूनियन ट्रस्ट छ:ग:(भारत)ज्योति नगर रावतपुरा रायपुर प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया गया है और प्रदेश और जिले का पदाधिकारियों का  समीक्षा बैठक एवं यूनियन को आगे बढ़ाने का चर्चा हुई जो कि सभी पदाधकारियों ने अपनी अपनी राय रखी। कार्यक्रम में अनिल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार साहू प्रदेश महासचिव हेम किशोर भरने जिलाध्यक्ष रायपुर रमेश सोनी मीडिया प्रभारी प्रेम साहू प्रदेश सचिव युवराज साहू प्रदेश सचिव आनंद चौरसिया  जिला उपाध्यक्ष रायपुर निलेश वर्मा मीडिया प्रभारी रायपुर लीलाधर यादव कोषाध्यक्ष रायपुर गिरधारी साहू प्रदेश कार्यकारिणी भरत साहू ग्राम सभा अध्यक्ष रामकुमार साहू प्रदेश उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू नंद कुमार साहू जिला कार्यकारिणी रायपुर कृष्ण कुमार लहरी जिला सदस्य रायपुर महेंद्र कुमार डीडी रायपुर जिला सदस्य घुरदास नागवंशी मंडल प्रभारी दुर्ग मोहन लाल टांडिया जिलाध्यक्ष बालोद उपस्थित रहे।

बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर कोसीर रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान

Image
  कोसीर ।भारत रत्न सिम्बाल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कोसीर ने डॉ अम्बेडकर चौक पहुँच कर सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर प्राचार्य एस0पी0 भारती, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गोल्डी लहरे,सरपंच लाभो राम लहरे,कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े, व्याख्याता विजय महिलाने व राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राये मौजूद रहे।

रायगढ़ के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश मे लगाई बड़ी छलांग पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले का नाम रौशन किया

Image
अख़बार कठौतिया की रिपोर्ट डिग्री कालेज रायगढ़ के हिन्दी विभाग के 9 विद्यार्थी ने पास की नेट परीक्षा 3 का जे आर एफ एवं 3 तिन का नेशनल स्कॉलरशिप के लिए चयन पीएचडी शोध कार्य हेतु 23.लाख रुपयों की मिलेगी स्कॉलरशिप सौरभ शारफ अंजलि  भटनागर व संग्राम सिंह निराला को मिलेगी 23 का स्कॉलरशिप विमला टंडन पंझिनी कुर्रे लक्ष्मी चौहान को 20.लाख का स्कॉलरशिप कुसुम चौहान बेलमती पटेल करिश्मा यादव ने भी हासिल की सफलता महाविद्यालय एवं रायगढ़ नगर में हर्ष का माहौल जिले के किरोड़ीमल एवं शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के 9 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा national.eligiblity टैस्ट नैट की परीक्षा पास कि 9 में 3 विद्यार्थियों का चयन जूनियर रिसर्च फेलोशिप ...j.R..f..के लिया  हुआ उन्होंने जिसमें लगभग 2300000₹ राशि और 3 का चयन राष्ट्रीय फेलोशिप में हुआ लगभग 20 लाख रुपयों की राशि पीएचडी शोध कार्य करने हेतु किश्तों में प्राप्त होगी इस परीक्षा में लगभग 5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए इन परीक्षार्थियों में टॉप के 6 प्रतिशत लोगों ने नेट एवं टॉप 1% लोगों को जेआरएफ में सफलता म...

विधायक उत्तरी जांगड़े की अगुवाई में सी0एम0भूपेश बघेल से रामनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने किया सौजन्य मुलाकात

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से रायगढ़ प्रवास के दौरान आज अखिल भारतीय रामनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वय रामप्यारी रामनामी अध्यक्ष अखिल भारतीय रामनामी महासभा,महेत्तर टण्डन कोषाध्यक्ष, गंगाराम टण्डन सचिव,लक्ष्मण प्रसाद जांगड़े महामंत्री,जगत राम धिरहि सरंक्षक, सुकराम टण्डन सदस्य ने अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े की अगुवाई में सर्किट हाऊस में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने हमारे मुखिया श्री बघेल जी को मोर मुकुट पहनाकर अभिवादन किया तथा नंदेली (सारंगढ) में आयोजित होने वाले भजन मेला में सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया,आमंत्रण को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर कोरोना के मद्देनजर परिस्थितियों के आधार पर कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही।

जोहार छ:ग:फिल्म सुपरहिट 50 दिन होने पर फिल्म के निर्माता एवं हीरो श्री राज साहू ने जनसेवक श्री प्रेम साहू को मोमेंटो सप्रेम भेट किया

Image
देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट मानव सेवा ही प्रभु सेवा है के नाम से गरीब बेसहारा लोगों के लिए हमेशा आगे रहने वाले श्री प्रेम साहू  से मुलाकात कर जोहार छ: ग:के निर्माता एवं हीरो श्री राज साहू ने अपनी फिल्म जोहार छ: ग: सुपर हिट 50 दिन पूर्ण होने पर प्रेम साहू को मोमेंटो भेट की  प्रेम साहू  बताया कि जोहार छ: ग:  बहुत ही बढ़िया फिल्म है सभी एक्टर का अभिनय काबिले तारीफ है छ: ग: में ऐसे बहुत कम फिल्म है जो 50 दिन चलता है जोहार छ: ग: फिल्म को सुपर हिट 50 दिन होने पर श्री राज साहू और सभी एक्टर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी

शासकीय स्कूल सफ़ाई कर्मचारी संघ सारंगढ ने भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौप कर अपनी परेशानी से अवगत कराया

Image
  अकबर कठौतिया की रिपोर्ट सारंगढ -शासकीय स्कूल सफ़ाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज एवं सुदर्शन भारद्वाज जी के मार्ग दर्शन मे आज भीम आर्मी एकता मिशन की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जी को ज्ञापन सौप कर अपनी परेशानी से अवगत कराया की पिछ्ले 11 शाल से शासकीय स्कूलों मे अपनी सेवा देते आ रहे है स्कूल की साफ सफ़ाई के साथ ही साथ स्कूल मे लगे पौधो पर पानी डालना दोपहर मे मध्यान भोजन के बाद स्कूल एवं शौचालय की फिर से सफ़ाई करना और छुट्टी के बाद स्कूल बन्द करके घर जा पाते है सुबह से शाम तक हमे स्कूल मे कार्य करना पड्ता है और मात्र माह का हमे 2000 रु दिया जाता है इस महगाई के समय मे 2000 मे घर चलाना भी बहुत मुस्किल हो गया है जिससे हमारी घर का आर्थिक स्थिती दिन ब दिन बिगड़ती ही जा रही है इस पर भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जागड़े जी ने आश्वस्त कीया है की आप लोगो का।मांग जायज मांग है इस पर राज्य सरकार को ध्यान देना होगा आप लोगो का मांगो को लेकर हर सम्भव प्रयास करेंगे हम सदेव स्कूल सफ़ाई कर्मचारी साथियो के साथ मे है और हमेशा रहेंगे प्रांत स्तर के अध्यक्ष सन्तोष खाण्डेकर सचिव भीम...

खेतों की पैराली न जलाने चलाया जागरूकता अभियान

Image
  कोसीर । शास.उच्च.माध्य. विद्यालय एनएसएस इकाई कोसीर के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े द्वारा स्वयं सेवकों के माध्यम से किसानों द्वारा खेतों की पैराली को नही जलाने हेतु अपील किया गया है। पैराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है । छोटे -छोटे जीव जंतु भी आग के चपेट में आकर मर जाते है। खेतो के मेड़ो पर लगे पौधे आग से झुलस जाते है । जिससे पर्यावरण व जीव जंतुओं को काफी हानी पहुंचती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सभी किसानों एवं सरपंच, सचिवों को भी निवेदन किया गया है कि - खेतों मे रखे पैराली को गौठान तक पहुंचाने में लोगों का सहयोग प्रदान करें , ताकि गौठान में रहने वाले मवेशियों को पर्याप्त चारा मिल सके। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आदर्श गौठान कोसीर को स्वयं के खर्च से दो ट्रैक्टर पैरा दान किया गया है। कोसीर के सरपंच लाभोराम लहरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद कहा जिससे और भी लोगों को पैरा दान की प्रोत्साहन मिलेगी। जागरूकता अभियान में कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े स्वयंसेवक अभिषेक जोल्हे, अपूर्व चंद्रा, रोशन सु...

सांसद गोमती साय सारंगढ अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में सघन दौरा किये वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर की भेंट कोसीर गांव पुरातात्विक मंदिर दर्शन करने पहुंचे साय

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट   कोसीर ।रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय आज रायगढ़ जिला के सारंगढ के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर हालचाल जाने और समय गुजारे सुबह  उलखर गांव और दोपहर कोसीर क्षेत्र के अंडोला , सिंघनपुर और भाठागांव पहुंचकर निधन हुए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के घर वालों से मिले सिंघनपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्दनी वर्मा के ससुर स्व0  पंडित गौतम वर्मा जी और पूर्व विधायक केरा बाई मनहर के पिता स्वर्गीय कार्तिक राम निराला के परिवार से मिले वहीं भाठागांव में सरपंच स्वर्गीय राम दुलार लहरे के परिवार से मिले ।शाम 5:00 बजे कोसीर पहुंचे और कोसीर  गांव के ऐतिहासिक मां कौलेश्वरी देवी मंदिर की दर्शन किए दर्शन के बाद भाजपा के वरिष्ठ भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दाऊ राम  चन्द्रा के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाने दाऊ राम चन्द्रा जी पिछले 1 वर्ष से लकवा से ग्रस्त हैं चलने में अस्वस्थ हैं  ।चन्द्रा अपने बीच सांसद को पाकर खुश हुए । अपने कार्यकर्ता से मिलने के बाद कोसीर से  गांव कुम्हारी के लिए निकले युवा भाजपा क...

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का प्रदेश कार्यालय लोकार्पित सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता-उत्तरी जांगड़े

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय दुर्ग में बीएसएनएल भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग विधायक अरुण वोरा,अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भूनेश्वर सिंह बघेल उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद,श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,स्थानीय जनप्रतिनिधि,कार्यकर्त्ता एवं अधिकारी,कर्मचारियों की गरिमामयि उपस्थिति रही। कार्यालय शुभारंभ के पश्चात। मुख्यमंत्री ने कार्यालय का। अवलोकन किया और गुलदस्ता भेंट कर अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बधाई दी इस अवसर पर उन्होंने कहा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय को। अजा वर्ग के लोगों के विकास के लिए कारगर कदम बताया कार्यालय का शुभारंभ होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है। विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। अनुसूचित जाति विका...