ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज ने लेन्ध्रा में बाबा साहेब अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर । ग्राम लेन्ध्रा में भारत रत्न, बोधिसत्व,संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सारंगढ़ के ग्राम लेन्ध्रा में स्थापित बाबा साहेब के प्रतिमा पर बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति उलखर कोसीर एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए और कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर थे तो हम हैं उनके बताए रास्ते पर हम चलें साथ में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन,NSUI ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत चंद्रा, ताकेश्वर साहू, शम्भू पटेल शिव टण्डन हीरालाल भारत साहू बरत साहू पदमन राजकुमार राधेश्याम कोमल खेम ईश्वर फगुलाल जोल्हे गोलू साहू तोपराम साहू छेदुराम ,संतोष निराला एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
