भारत बंद का आह्वान का समर्थन गांव तक 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दुकानें रही बंद गांव में दिखा मिलाजुला असर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया समर्थन
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर ।केंद्र सरकार किसानों के साथ 09 दिसंबर को फिर बातचीत करेगी इससे पहले किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 08 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था
दिल्ली के बॉर्डर पर 2 सप्ताह से शांतिपूर्वक किसान विरोधी कानून का सरकार के लाए गए कानून का विरोध कर रहे हैं उसी कड़ी में आज 08 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर गांव तक दिखा और समर्थन गांव तक हुई ।भारत बंद का आह्वान पर आज कोसीर में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक गांव की दुकानें बंद कर किसानों का समर्थन किया गया वहीं बंद का गांव में मिला-जुला असर रहा सुबह 10:00 बजे आसपास कांग्रेस ब्लॉक कमेटी उलखर -कोसीर के अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , और विनोद भारद्वाज कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे की अगवाई में कोसीर गांव के दुकानदारों को भारत बंद पर अपनी-अपनी दुकानें बंद करने के आह्वान पर बंद किया गया और किसानों का समर्थन किया गया भारत बंद और किसानों के समर्थन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं जितने भी हैं किसान के बेटे हैं ।अन्नदाता कहलाते हैं निश्चित रूप से मोदी सरकार ने किसानों के पेट पर लात मारे हैं बिल पास किए हैं वह किसान के अहित में है ।किसानों के पेट पर लात न मारे तीन बिल को रद्द करें। वही इसी कड़ी में अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने कहा मोदी सरकार 03 काली कानून लेकर आई है जो किसान हित में नहीं है इस बिल को रद्द करें मोदी सरकार से निवेदन है कि अपनी कानून वापस लें ।मीडिया के समक्ष अपनी बात को रखें और जय जवान जय किसान की नारे लगाकर भारत बंद का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून को वापस लेने की अपील की है भारत बंद और किसानों की मांग के समर्थन में कांग्रेस उलखर कोसीर ब्लॉक के अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष विनोद भारद्वाज विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,सरपंच लाभो राम लहरे गांव के युवा वर्ग में श्याम कुमार पटेल,गुलशन लहरे (NSUI- विधानसभा महासचिव) राजेंद्र राव ,राजेंद्र श्रीवास , सिंघनपुर गांव से पहुंचे पूर्व बीडीसी अशोक वर्मा भीम आर्मी के सदस्य एवं गांव के युवा वर्ग ने समर्थन किया।

