अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का प्रदेश कार्यालय लोकार्पित सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता-उत्तरी जांगड़े
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय दुर्ग में बीएसएनएल भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग विधायक अरुण वोरा,अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भूनेश्वर सिंह बघेल उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद,श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,स्थानीय जनप्रतिनिधि,कार्यकर्त्ता एवं अधिकारी,कर्मचारियों की गरिमामयि उपस्थिति रही। कार्यालय शुभारंभ के पश्चात। मुख्यमंत्री ने कार्यालय का। अवलोकन किया और गुलदस्ता भेंट कर अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बधाई दी इस अवसर पर उन्होंने कहा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय को। अजा वर्ग के लोगों के विकास के लिए कारगर कदम बताया कार्यालय का शुभारंभ होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है। विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण कार्यालय का शुभारंभ होने से विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने मदद मिलेगी साथ ही समुदाय के विकास के लिए नए द्वार खुलेंगे कार्यालय के शुभारंभ पर अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने कहां की आज का यह क्षण ऐतिहासिक पल था जो सदैव अविस्मरणीय रहेगा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में हमारे समुदाय व सभी वर्ग का समुचित विकास होगा और लोगों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने हम सदैव प्रयासरत रहेंगे।
