20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या / कोसीर पुलिस जांच में जुटी

 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट


कोसीर । कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम भद्रा में 20 वर्षीय युवक ने आज सुबह गांव के छापर तालाब के बबूल पेड़ पर लगाया फांसी युवक के भाई ने घटना की सूचना कोसीर पुलिस को दी । युवक का नाम आकाश मधुकर पिता शिव प्रसाद है ।  कोसीर पुलिस जांच में जुट गई है ।कोसीर पुलिस के  जानकारी अनुसार आकाश सुबह घर से बिना बताए निकला था रोज की तरह वह सुबह काम के लिए निकल जाता था पर आज काम पर जहां जाता है वहां नही पहुंचा था ऐसा उनके घर वालो ने पुलिस को जानकारी दी गांव के कुछ लोग गोबर बीनने खेत तरफ गए थे तब पेड़ पर लटके लास को देखे और गांव में बताए उसका पहचान आकाश के रूप में हुआ तब उनके परिवार के लोग चकित रह गए और गांव में घटना  को लेकर लोग सन्नटा पसर गया इस घटना की जानकारी उसके बड़े भाई के दुवारा कोसीर पुलिस को दिया गया तब कोसीर पुलिस गांव में मौके स्थल पर पहुंचकर शव की पंचनामा कर पोस्ट मॉर्डम के लिए सारंगढ़ भेजा गया । घटना की जांच सहायक निरीक्षक समय लाल सोनवानी के दुवारा किया जा रहा कोसीर पुलिस जांच में जुट गई है ।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश