Advertisement

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे़ ने शिक्षा विभाग में श्याम पटेल को अपना विधायक प्रतिनिधी नियुक्त किया

 


कोसीर - सारंगढ़ क्षेत्र कि लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने सारंगढ़ शिक्षा विभाग में अपना विधायक प्रतिनिधि के तौर पर श्याम कुमार पटेल को नियुक्त करते हुए बधाई दी है जिस पर श्याम पटेल ने सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी जांगडे़ एवं जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़ जी का आभार जताते हुए मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का भरोषा दिलाया है। बता दें श्याम पटेल युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखतें है जो युवा सेवा संगठन मां कुशलाई मंदिर महाभंडारा टीम के आधार स्तंभ है एवं सारंगढ़ कोसीर क्षेत्र में मिडीया पत्रकारिता के लिए जाने जाते है साथ ही छ.ग.जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन (पत्रकार संगठन) के ब्लाक महासचिव भी है। उनके विधायक प्रतिनिधी बनने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है। फोन व सोशल मिडीया के माध्यम से मित्र, परिवार, शुभचिंतक सभी ने बधाई दी है।वहीं युवा सेवा संगठन टीम के कार्यकर्ताओं के साथ श्याम पटेल ने मां कुशलाई मंदिर मे मत्था टेंक माता का आशिर्वाद लिया तथा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर आतिशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। युवा सेवा संगठन की ओर से अध्यक्ष उत्तरा पटेल, उपाध्यक्ष राजेंद्र राव,सचिव कौशल पटेल, अशोक आदित्य, लक्ष्मण चंद्रा, सनत चंद्रा, राजेंद्र श्रीवास, कुलदीप कर्ष, नीलकमल कर्ष, कुबेर पटेल, लक्ष्मीनारायण जायसवाल, किशन यादव, महेंद्र कर्ष, गोलू जायसवाल, गुलेश्वर साहू, प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।