छ.ग.सर्वसमाज महासंघ की बैठक संपन्न,रामेश यदु प्रदेश अध्यक्ष तो राजेंद्र नायक पटेल प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष,मरार समाज से कई लोगों को मिली जिम्मेदारी

प्रबन्ध संपादक - श्याम कुमार पटेल

रायपुर - छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ SC,ST,OBC की आवश्यक बैठक शहीद स्मारक भवन रायपुर में आहुत की गयी जिसमें सभी सामाजिक संगठनों को एक मंच के तौर पर इकट्ठा कर सामाजिक भाईचारे की भावना के साथ सभी समाजों के हित में कार्य करना है। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारीयों कि नियुक्ति भी की गयी जिसमें सर्वसम्मति से रामेश यदु जी को प्रदेश सर्वसमाज अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल जी को छग.सर्वसमाज प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं मरार समाज के प्रेम पटेल को सचिव, नंदकुमार पटेल, यज्ञदेव पटेल, परमानंद पटेल, उत्तम पटेल को युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं रानी पटेल व लक्ष्मी पटेल को महिला प्रकोष्ठ में पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। छ.ग.सर्वसमाज महासंघ में मरार समाज को बढ़ चढ़कर प्रतिनिधित्व मिलने से पूरे मरार समाज में खुशी की लहर है एवं सभी नियुक्त पदाधिकारियों को बधाईयां दी जा रही। बता दें की छ.ग.में कोसरिया मरार समाज अपनी एकता के लिए जाना जाता है तथा समाज बढ़चढ़कर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता हमेशा बनाए रखता है।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश