शासकीय स्कूल सफ़ाई कर्मचारी संघ सारंगढ ने भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौप कर अपनी परेशानी से अवगत कराया

 अकबर कठौतिया की रिपोर्ट



सारंगढ -शासकीय स्कूल सफ़ाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज एवं सुदर्शन भारद्वाज जी के मार्ग दर्शन मे आज भीम आर्मी एकता मिशन की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जी को ज्ञापन सौप कर अपनी परेशानी से अवगत कराया की पिछ्ले 11 शाल से शासकीय स्कूलों मे अपनी सेवा देते आ रहे है स्कूल की साफ सफ़ाई के साथ ही साथ स्कूल मे लगे पौधो पर पानी डालना दोपहर मे मध्यान भोजन के बाद स्कूल एवं शौचालय की फिर से सफ़ाई करना और छुट्टी के बाद स्कूल बन्द करके घर जा पाते है सुबह से शाम तक हमे स्कूल मे कार्य करना पड्ता है और मात्र माह का हमे 2000 रु दिया जाता है इस महगाई के समय मे 2000 मे घर चलाना भी बहुत मुस्किल हो गया है जिससे हमारी घर का आर्थिक स्थिती दिन ब दिन बिगड़ती ही जा रही है इस पर भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जागड़े जी ने आश्वस्त कीया है की आप लोगो का।मांग जायज मांग है इस पर राज्य सरकार को ध्यान देना होगा आप लोगो का मांगो को लेकर हर सम्भव प्रयास करेंगे हम सदेव स्कूल सफ़ाई कर्मचारी साथियो के साथ मे है और हमेशा रहेंगे प्रांत स्तर के अध्यक्ष सन्तोष खाण्डेकर सचिव भीम कुमार प्रदीप वर्मा सारंगढ़ ब्लाक से दूषियन्त लहरे रामकृष्ण खुण्टे मन्नु बुग्लाल निराला गजनद मैत्री सहित सभी स्कूल सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश