सांसद गोमती साय सारंगढ अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में सघन दौरा किये वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर की भेंट कोसीर गांव पुरातात्विक मंदिर दर्शन करने पहुंचे साय
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर ।रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय आज रायगढ़ जिला के सारंगढ के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर हालचाल जाने और समय गुजारे सुबह उलखर गांव और दोपहर कोसीर क्षेत्र के अंडोला , सिंघनपुर और भाठागांव पहुंचकर निधन हुए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के घर वालों से मिले सिंघनपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्दनी वर्मा के ससुर स्व0 पंडित गौतम वर्मा जी और पूर्व विधायक केरा बाई मनहर के पिता स्वर्गीय कार्तिक राम निराला के परिवार से मिले वहीं भाठागांव में सरपंच स्वर्गीय राम दुलार लहरे के परिवार से मिले ।शाम 5:00 बजे कोसीर पहुंचे और कोसीर गांव के ऐतिहासिक मां कौलेश्वरी देवी मंदिर की दर्शन किए दर्शन के बाद भाजपा के वरिष्ठ भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दाऊ राम चन्द्रा के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाने दाऊ राम चन्द्रा जी पिछले 1 वर्ष से लकवा से ग्रस्त हैं चलने में अस्वस्थ हैं ।चन्द्रा अपने बीच सांसद को पाकर खुश हुए । अपने कार्यकर्ता से मिलने के बाद कोसीर से गांव कुम्हारी के लिए निकले युवा भाजपा कार्यकर्ता शिवम चन्द्रा के घर पहुंचे । सांसद के साथ कोसीर मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा ,महामंत्री सुख राम अनन्त ,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहर नायक ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्दनी वर्मा , देवेंद्र रात्रे ,दीनानाथ खूंटे ,जगन्नाथ केसरवानी, टीकाराम पटेल, अजय अग्रवाल , श्रीमती मीरा जोल्हे ,कमल कृष्ण श्रीवास, परिमल चन्द्रा, एमआर खरे , कमल सिदार ,बाबूलाल लहरे, जवाहिर चन्द्रा , कोसीर गांव के गणमान्य लोग तथा उप सरपंच तर्निश चन्द्रा, मदन लहरे ,भरत श्रीवास ,पत्रकार श्याम पटेल ,गुलशन लहरे आदि उपस्थित रहे।
