जोहार छ:ग:फिल्म सुपरहिट 50 दिन होने पर फिल्म के निर्माता एवं हीरो श्री राज साहू ने जनसेवक श्री प्रेम साहू को मोमेंटो सप्रेम भेट किया

देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट


मानव सेवा ही प्रभु सेवा है के नाम से गरीब बेसहारा लोगों के लिए हमेशा आगे रहने वाले श्री प्रेम साहू  से मुलाकात कर जोहार छ: ग:के निर्माता एवं हीरो श्री राज साहू ने अपनी फिल्म जोहार छ: ग: सुपर हिट 50 दिन पूर्ण होने पर प्रेम साहू को मोमेंटो भेट की 

प्रेम साहू  बताया कि जोहार छ: ग:  बहुत ही बढ़िया फिल्म है सभी एक्टर का अभिनय काबिले तारीफ है छ: ग: में ऐसे बहुत कम फिल्म है जो 50 दिन चलता है जोहार छ: ग: फिल्म को सुपर हिट 50 दिन होने पर श्री राज साहू और सभी एक्टर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश