जोहार छ:ग:फिल्म सुपरहिट 50 दिन होने पर फिल्म के निर्माता एवं हीरो श्री राज साहू ने जनसेवक श्री प्रेम साहू को मोमेंटो सप्रेम भेट किया
देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट
मानव सेवा ही प्रभु सेवा है के नाम से गरीब बेसहारा लोगों के लिए हमेशा आगे रहने वाले श्री प्रेम साहू से मुलाकात कर जोहार छ: ग:के निर्माता एवं हीरो श्री राज साहू ने अपनी फिल्म जोहार छ: ग: सुपर हिट 50 दिन पूर्ण होने पर प्रेम साहू को मोमेंटो भेट की
प्रेम साहू बताया कि जोहार छ: ग: बहुत ही बढ़िया फिल्म है सभी एक्टर का अभिनय काबिले तारीफ है छ: ग: में ऐसे बहुत कम फिल्म है जो 50 दिन चलता है जोहार छ: ग: फिल्म को सुपर हिट 50 दिन होने पर श्री राज साहू और सभी एक्टर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी
