विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में हुई सार्थक चर्चा
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर।रायगढ़ जिले के आजक विभाग के आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबित प्रकरण नियुक्ति आदेश में उल्लेखित वेतनमान पर 2 वर्ष परिवीक्षा पश्चात उक्त वेतनमान पर नियमित वेतनमान देय होगा जिसकी मांग को लेकर लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग की अगुवाई में आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म राजधानी रायपुर में 23 दिसंबर को रैली के साथ विधानसभा घेराव व 24 दिसंबर से अनिश्चितकाल कालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन की सूचना शासन प्रशासन व विभाग को दिया गया था
परन्तु संवेदनशील सचिव श्री डी डी सिंह आदिम जाति तथा अनसूचित जाति विकास विभाग एवम् सामान्य प्रशासन विभाग संवेदनशील सचिव डॉ श्री कमल प्रीत सिंह जी से सकारात्मक चर्चा मामले मांग पर अतिशीघ्र निराकृत करने की बात कही तथा श्री डी डी सिंह जी द्वारा सा प्र वि से फाइल आते ही 2 दिवस में आदेश करने का आश्वासन दिए जाने की फलस्वरूप विधानसभा घेराव रैली भूख हड़ताल व आमरण अनशन को स्थगित किया गया विभागीय स युक्त सचिव श्री एम एम मिंज जी से भी सौहार्द्र चर्चा हुई मामले पर लोकप्रिय विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़ श्री गनपत जांगडे जी की सरहनिय सहयोग रहा संघ प्रतिनिधिमंडल लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग जिलाध्यक्ष रायपुर राजकुमार नारंग दिनेश अनंत अंबिका चौहान शशि मनहर शामिल रहे संघ के शिष्ट मण्डल ने श्री गनपत जांगडे जी को विशेष सहयोग के लिए एवं संवेदनशील सचिव श्री डी डी सिंह जी व सचिव श्री डॉ कमल प्रीत सिंह जी स युक्त सचिव श्री एम एम मिंज जी को साधुवाद ज्ञापित की गई।
