कोसीर को मिली नई सौगात नए वर्ष में होगी उप -तहसील कार्यालय प्रारंभ विधायक की पहल से मिली नव सौगात गांव में फूटे पटाखे ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार नए वर्ष में उप -तहसील के अस्तित्व में आ जाएगा कोसीर

 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट



 कोसीर -ग्राम कोसीर रायगढ  जिले का सबसे बड़ा गांव है  वही ऐतिहासिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है । कोसीर में लंबे समय से महाविद्यालय ,तहसील , विश्राम गृह, मां कौशलेश्वरी  देवी मंदिर को ग्रामीण पर्यटन में जोड़ने और विकासखंड बनाने की मांग अंचल में उठ रही थी। पूर्व में राजस्व विभाग के दुवारा कोसीर  को तहसील बनाने की सारी प्रक्रिया पूर्ण की जांच चुकी थी जिसमें लगभग 14 पटवारी हल्का और 50 गांव शामिल किया गया था इस तहसील की कुल आबादी 13420 है और क्षेत्रफल  की कुल आबादी 13,800 हेक्टेयर है  अभी यह क्षेत्र   सारंगढ़ तहसील अंतर्गत है कोसीर की  जनसंख्या की बात की जाए तो लगभग 10 हजार की  होगी। 08 दिसम्बर देर शाम जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने कोसीर गांव के स्थानीय पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे को दूरभाष से अवगत कराते हुए उप -तहसील बनने की बधाई दी ।इस बात को स्थानीय पत्रकार ने गांव के सरपंच को अवगत कराया ।उप -तहसील की जानकारी होने पर खुशी से गांव में फटाखे फूटे और विधायक के गृह निवास में पहुंचकर विधायक का आभार ब्यक्त कर मुंह मीठा कराया गया ।

कोसीर को उप -तहसील बनाने के विषय में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अवगत कराते हुए बताई की राजस्व मंत्री से कोसीर को पूर्व में तहसील की मांग रखी गई थी जिस पर अपनी बात रखीं तब राजस्व मंत्री जी ने विधयाक की बात को सज्ञान लेकर कोसीर को उप -तहसील बनाने के लिए मंजूरी दे दी और जिला कलेक्टर रायगढ को इस विषय पर अवगत करा दिया गया ।सारंगढ़ विधायक  ने बताया कि नए वर्ष में कोसीर में उप -तहसील अस्त्तिव में आ जायेगा और आने वाले समय में नवीन महाविद्यालय की मांग की बात को भी सरकार के समक्ष रख कर अवगत कराएंगे ।कोसीर को उप -तहसील बनने की जानकारी की खुशी के पल पर कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे , गांव के युवा बसन्त सुमन ,शंभु राव ,लक्ष्मण चन्द्रा ,राजेन्द्र लहरे , जितेंद्र चन्द्रा ,राजेन्द्र राव , पत्रकार श्याम कुमार पटेल ,राजेन्द्र जांगड़े ,खिकराम जायसवाल,कमलेश चन्द्रा , स्थानीय पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने विधायक गृह ग्राम पहुंच कर आभार ब्यक्त किये ।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश