मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के तीन छात्राएं आज होगें सम्मानित, कलेक्टर भीमसिंह करेगें सम्मानित, बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ अभियान के तहत होगे सम्मानित, जिले भर के 20 बेटियो का आज होगा सम्मान, फिर एक बार बरमकेला का मान बढ़ाया मोना माडर्न स्कूल नें,
सारंगढ़/बरमकेला, छत्तीसगढ़ शासन की बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रायगढ जिले के कक्षा 10वी और 12वी में उत्कृष्ठ प्राप्तांक प्राप्त करने वाली 20 छात्राओ को कलेक्टर भीमसिंह सम्मानित करेगें। रायगढ़ में आयोजित होने वाले आयोजन मे सारंगढ़-सरिया-बरमकेला से सिर्फ मोना माडर्न स्कूल बरमकेला की छात्र-छात्राओ को सम्मानित होने का अवसर मिल रहा है। जिले मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रावीण्य सूची से महत कुछ अंक से चूकी अंशु नायक, मधु पटेल और आस्था पटेल का कलेक्टर रायगढ़ आज सम्मानित करेगें। महिला और बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले भर के 20 छात्राओ का चयन सम्मान के लिये किया गया है। इस योजना के तहत रायगढ़ जिले मे बोर्ड परीक्षाओ मे उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्राओ को 5-5 हजार रूपये का राशी और प्रशस्ती पत्र प्रदापन किया जायेगा। रायगढ़ कलेक्टरेट परिसर स्थित सभाकक्ष मे आयोजित इस आयोजन मे कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह के द्वारा प्रतिभावान छात्राओ को सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह मे मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के तीन छात्राओ का भी सम्मान किया जायेगा...