Posts

Showing posts from November, 2020

मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के तीन छात्राएं आज होगें सम्मानित, कलेक्टर भीमसिंह करेगें सम्मानित, बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ अभियान के तहत होगे सम्मानित, जिले भर के 20 बेटियो का आज होगा सम्मान, फिर एक बार बरमकेला का मान बढ़ाया मोना माडर्न स्कूल नें,

Image
  सारंगढ़/बरमकेला, छत्तीसगढ़ शासन की बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रायगढ जिले के कक्षा 10वी और 12वी में उत्कृष्ठ प्राप्तांक प्राप्त करने वाली 20 छात्राओ को कलेक्टर भीमसिंह सम्मानित करेगें। रायगढ़ में आयोजित होने वाले आयोजन मे सारंगढ़-सरिया-बरमकेला से सिर्फ मोना माडर्न स्कूल बरमकेला की छात्र-छात्राओ को सम्मानित होने का अवसर मिल रहा है। जिले मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रावीण्य सूची से महत कुछ अंक से चूकी अंशु नायक, मधु पटेल और आस्था पटेल का कलेक्टर रायगढ़ आज सम्मानित करेगें। महिला और बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले भर के 20 छात्राओ का चयन सम्मान के लिये किया गया है। इस योजना के तहत रायगढ़ जिले मे बोर्ड परीक्षाओ मे उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्राओ को 5-5 हजार रूपये का राशी और प्रशस्ती पत्र प्रदापन किया जायेगा। रायगढ़ कलेक्टरेट परिसर स्थित सभाकक्ष मे आयोजित इस आयोजन मे कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह के द्वारा प्रतिभावान छात्राओ को सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह मे मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के तीन छात्राओ का भी सम्मान किया जायेगा...

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम कपिस्दा (अ) में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गांव के नव युवकों द्वारा खीर पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया

Image
  कोसीर कपिस्दा‌ (अ) में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किया गया खीर पुड़ी प्रसाद वितरण। प्रातः 4:00 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर बड़े तालाब में प्रवाहित किया गया, साथ ही साथ शिव मंदिर व घनश्याम बाबा की मंदिर में भारी संख्या  में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। जहां पर प्रसाद वितरण व साफ-सफाई में गिरधारी साहू गुरुजी, गंगाधर साहू, नरेश साहू, देवेंद्र कुमार साहू, दीनानाथ साहू, प्रमोद साहू, दीनबंधु साहू, कमल सिंह साहू गुरुजी, रामनिवास साहू, कुलदीप साहू, नरसिंह साहू,  रमेश साहू, राम साहू, कान्हा साहू, उदय गिरी गोस्वामी, राजेंद्र सारथी आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

युवा कांग्रेस संवाद सम्मेलन में सारंगढ़ युवा कांग्रेस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर- युवा  कांग्रेस सवांद कार्यक्रम रायगढ़ के श्री साई होटल में रखा गया था जहाँ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  कोको पाढ़ी जी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो संवाद कर उनकी समस्या सुनी जिसमे युवा कांग्रेस विधानसभा सारंगढ अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने युवा कांग्रेस के  कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए उठाई आवाज और कहा युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोको पढ़ी को अवगत कराया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नही होनी चाहिये ताकि युवा पूरे उत्साह और जोश से संघठन के कार्य मे जुटे रहे और निरंतर कांग्रेस पार्टी को मजबूती  प्रदान करें।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  सारंगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, जिला महासचिव अभिनव पुजारी,उखर कोसीर प्रवक्ता राकेश तिवारी,रामसिंह ठाकुर उपाध्यक्ष युवा विधानसभा सारंगढ, युवा कांग्रेस महासचिव, सारंगढ़ सतीश श्रीवास, युवा कांग्रेस महासचिव कामेश लहरे, युवा कांग्रेस महासचिव मयंक पटेल, युवा कांग्रेस महासचिव सरवन थुरिय,कांग्रेस विधानसभ...

क्रिकेट समापन समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल

Image
पड़कीपाली उड़ीसा ने घोघरा टीम को दी मात लक्ष्मी नारायण लहरे  की रिपोर्ट कोसीर ।बरमेकला के कोठीखोल क्षेत्र के ग्राम बिरनिपाली में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों टीम ने हिस्सा लिया फाइनल मुकाबला पड़कीपाली उड़ीसा व घोघरा के बीच खेला गया घोघरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए पड़कीपाली ने 9 ओवर में मैच जीत लिया समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा शर्मा जनपद अध्यक्ष ,किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष,श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती द्रोपती बरिहा,श्रीमती चंद्रकांती साहू सरपंच बिरनिपाली,श्रीमती रुकमणी पटेल सरपंच सराईपाली,अवधेश पाणिग्रही बी0एम0ओ0,अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़,वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुरराम पटेल विशिकेशन चौहान ,पुष्प राज बरिहा  जनपद सभापति,मोहन पटेल जनपद सदस्य,सालिक राम नायकमनोहरनायक ,बंटीसाहू ,सुभाष मालाकार, परमानंद बबरिहा लक्ष्मण भोई प्रफुल्ल महानं...

जन जागरण मिशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Image
देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट   बिलासपुर(सरसीवां ) - ग्राम बिलासपुर-टाटा के जन जागरण मिशन  के सदस्यों द्वारा रविवार को ग्राम टाटा में स्वच्छता अभियान चलाया।स्वच्छता अभियान के तहत सदस्यों द्वारा टाटा के सभी बोरिंग के आसपास, गली और तालाब की पचरियो की सफाई की गयी साथ ही बोरिंग के आसपास फिनाइल व एसिड का छिड़काव भी किया गया।लोगों से अपील की गयी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, गंदगी से कई प्रकार की बीमारी होती है।बोरिंग के आसपास  गंदगी जमा हो जाती है उसे नियमित रूप से साफ़ सफाई करें ।बोरिंग का पानी पीने हेतु उपयोग का किया जाता है तो आसपास की सफाई करना भी जरुरी है।स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जन जागरण मिशन के राजेश जायसवाल,धनेश्वर साहू,राकेश डहरिया,गंगाराम साहू,प्रदीप मानिकपुरी,हितेश चौहान,मोरध्वज साहू,शम्भू मानिकपुरी,दुर्गेश साहू,भानु साहू,तरुण साहू,राजेंद्र सोनवानी,लालपिला साहू,अमोल सोनवानी आदि लोग संम्मिलित हुए।

दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

Image
  कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े आज सिंघनपुर निवासी पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय रामनामी महासभा पंडित गौतम प्रसाद वर्मा जी की निधन  पर आज उनके गृह निवास पहुंची साथ ही ग्राम भद्रा निवासी बोधराम रत्नाकर उपसरपंच के पिता श्री लालमणि जी का आकस्मिक निधन विगत दिवस  हो गया था जिनका आज दशगात्र कार्यक्रम उनके गृह निवास में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,  पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा,भद्रा सरपंच प्रतिनिधि विनोद मधुकर,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रदासुमन अर्पित किए और इस दुखद घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना कर परिवार को सम्बल प्रदान  करने व दिवगंत आत्मा को श्री चरणों मे स्थान देंने कामना की।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने बिरनीपाली में उपस्वास्थ्य केंद्र नवीन भवन का किया लोकार्पण

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर /बरमेकला।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने बरमेकला कोठीखोल क्षेत्र के ग्राम बिरनिपाली में उपस्वास्थ्य केंद्र नवीन भवन का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा शर्मा जनपद अध्यक्ष ,किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष,श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती द्रोपती बरिहा,श्रीमती चंद्रकांती साहू सरपंच बिरनिपाली,श्रीमती रुकमणी पटेल सरपंच सराईपाली,अवधेश पाणिग्रही बी0एम0ओ0,अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़,वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुरराम पटेल विशिकेशन चौहान ,पुष्प राज बरिहा  जनपद सभापति,मोहन पटेल जनपद सदस्य,सालिक राम नायकमनोहरनायक ,बंटीसाहू ,सुभाष मालाकार, परमानंद बरिहा लक्ष्मण भोई प्रफुल्ल महानंद,थबिरो मलिक,संजय चौधरी,खितिभूषण पटेल,मनोजअग्रवाल, मनोरंजन प्रधान,की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ उल्लेखनीय हो कि पिछले वर्ष बिरनिपाली...

निधन /श्रद्धाजंलि

Image
  कार्तिक राम निराला नहीं रहे   कोसीर- ग्राम  सिंघनपुर निवासी कार्तिक राम निराला पिता एस0 निराला नहीं रहे वे 91 वर्ष के थे आज 27 नवबंर को उनका आकस्मिक निधन हो गया । उनके निधन से उनके पुत्र गुरुशरण निराला को गहरा दुख पहुंचा है ।आज महानदी किनारे सामाजिक रीति रिवाज से दाह संस्कार किया गया । वे सरल सहज ब्यक्तित्व के थे ।कार्तिक राम निराला सारंगढ़ विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक श्रीमतीं केरा बाई मनहर के पिता हैं ।अपने पिता के निधन पर अपने गृह ग्राम सिंघनपुर पहुंच कर अपने पिता को श्रद्धांजली अर्पित किए ।

जिला योजना समिति की सदस्य बनी अनिका बिनोद भारद्वाज सारंगढ़ विधायक ने दी बधाई

Image
  अंचल के कांग्रेसियों ने दी बधाई   जिला पंचायत 07 से श्रीमतीं बैजंती लहरे और 09 से अनिका भारद्वाज समिति के सदस्य बने  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट   कोसीर । रायगढ़ जिला योजना समिति का निर्वाचन  आज दिनांक 27  नवम्बर को रायगढ़ कलेक्टर प्रांगण के सृजन कक्ष में आयोजित किया गया जहाँ जिला पंचायत से  सभी 25 सदस्यों में 13  सदस्यों का निर्वाचन होना था वहीं जिला पंचायत से कुल  19  सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया जहां 13  सदस्यों में 13 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत कर आए जिसमे सारंगढ़ से अनिका बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़, सीता चिंतामणि पटेल जिला पंचायत सदस्य, बैजन्ती नंदराम लहरे जिला पंचायत सदस्य ने जीत दर्ज की साथ ही पूरे जिले से आकाश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य,कैलाश शक्राजीत नायक जिला पंचायत सदस्य,गौरीशंकर राठिया जिला पंचायत सदस्य,रोहिणी प्रताप सिंह राठिया उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, मालती नीलाम्बर राठिया जिला पंचायत सदस्य,पूर्णिमा जायसवाल जिला पंचायत सदस्य,पुनिता दिलीप पटेल जिला पंचायत सदस्य,संतोषी राठिया जिला पंचायत सभापत...

जितेंद्र खूँटे एसडीओपी सारंगढ़ मामले में पुलिस अधीक्षक से मिला सतनामी समाज का प्रतिनिधिमंडल*

Image
  *अधिकारी पर अनुचित कार्यवाही पर आंदोलन हेतु बाध्य सतनामी समाज* सतनामी समाज के अधिकारी जितेंद्र खूँटे एस डी ओ पी सारंगढ षड्यंत्र पूर्वक फंसाने के संबंध में निष्पक्ष कार्यवाही हेतु आज रायगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। कुछ दिनों से मीडिया तथा समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि सारंगढ एस डी ओ पी जितेंद खूँटे से एक पत्रकार भरत अग्रवाल द्वारा गालीगलौज मामले में फसाने की साजिश की जा रही है एवं उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।          हमे पुख्ता जानकारी मिली है कि यह पत्रकार पूर्व में उद्यान विभाग के सतनामी समाज अधिकारी श्री घृतलहरे जी साथ मारपीट का अमानवीय कार्य कराया गया जिसके कारण भरत अग्रवाल व अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ। जिसके कारण जिला व सत्र न्यायालय से 5 वर्ष की सजा हुई थी अभी यह उच्च न्यायालय के जमानत पर है ,इस तथाकथित को सजा होने के बाद भी अपने हरकतों से बाज नही आ रहा है ,अपनी जातिवादी घृणित मानसिकता के कारण हमारे समाज के युवा व होनहार अधिकारी के खिलाफ सडय...

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई उलखर-कोसीर की संयुक्त टीम ने धूमधाम से मनाया उमेश पटेल का जन्मदिन

Image
  कोसीर - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर एवं एनएसयूआई की संयुक्त टीम ने उमेश पटेल जी के जन्मदिन को मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय स्कूल में मिलकर बड़े धूमधाम से मनाया। अपने चहेते एवं युवा तेजतर्रार नेता के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर खुशी जाहिर करते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर के अध्यक्ष विष्णुनारायण चन्द्रा, उपाध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रा,NSUI अध्यक्ष हेमंत चंद्रा, सरपंच लाभो लहरे, विधानसभा महासचिव गुलशन लहरे, किर्तन कर्ष, शंभु राव,अनिल दास महंत, सीताराम जायसवाल, आर्यन लहरे, देवराज भारती, लोकेश बनज, नरेश लहरे, श्रीदेव कोशले, कमल कोशले, रामेश टंडन, डालेश साहू एवं अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

मास्क वितरण व केक काटकर NSUI उलखर-कोसीर के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया उमेश पटेल जी का जन्मदिन

Image
  कोसीर - उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण रोजगार मंत्री उमेश पटेल जी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई उलखर-कोसीर के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक कोसीर में बगैर मास्क के घूमते हुए लोगों,सब्जी, किराना,मेडिकल स्टोर्स पर  खरीददारी करने वाले लोगों एवं राहगीरों को मास्क का वितरण किया। बता दें कि जिले व प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है जिसके लिए अभी मास्क ही इस संक्रमण को रोकने का उपाय है। मास्क वितरण के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने चहेते युवा नेता के जन्मदिन को यादगार बनाया। इस कार्यक्रम की अगुवाई उलखर-कोसीर एनएसयूआई के ब्लाक अध्यक्ष हेमंत चन्द्रा,विधानसभा महासचिव गुलशन लहरे ने की जिसमें अनिल दास महंत, आर्यन लहरेे, देवराज भारती, लोकेश बनज, नरेश लहरे, श्रीदेव कोसले, कमल कोसले, अंकित कर्ष, शशिकांत कर्ष, राहुल टंडन, डालेश साहू, युवा पत्रकार श्याम पटेल एवं एनएसयूआई साथीयों कि सक्रिय भूमिका रही।

ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति उलखर कोसीर ने मनाया संविधान दिवस

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर- संविधान दिवस सारंगढ़ कांग्रेस  कार्यालय में अनुसूचित जाति के ब्लॉक अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया जहां बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के छायाचित्र में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने माल्यार्पण कर संविधान दिवस अमर रहे का नारा लगाया साथ में जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज,सेवा दल महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजुलता आनंद,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,एल्डर मैन सरिता गोपाल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,प्रमोद मिश्रा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे,एल्डर मैन बबलू बहिदार,जिला कांग्रेस सचिव गोपाल केडिया,अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश सचिव सरिता मल्होत्रा,जिला युवा कांग्रेस महासचिव राजकमल अग्रवाल,NSUI अध्यक्ष शुभम वाजपेयी,लल्लू निषाद,चेतन भारद्वाज,विशाल आनंद, बिलाल, अभिषेक, धनेंद्र साहू,चारु शर्मा आदि कांग्रेस के सिपाही कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

संविधान दिवस पर विधायक उत्तरी जांगडे ने बाबा साहब के प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया नमन

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट   कोसीर-  छत्तीसगढ़ अजा0 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ  विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने कोसीर स्थिति बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के आदमक प्रतिमा में  माल्यार्पण कर बाबा साहब को सादर नमन किया।ज उल्लेखनीय हो कि आज के ही दिन हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। भारतीय संविधान में सभी वर्गो के हितों के मद्देनज़र विस्तृत प्रावधानों को शामिल किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय की विभिन्न व्याख्याओं के माध्यम से भी बदलती परिस्थितियों के अनुसार विभिन्न अधिकारों को इसमें सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने कहा कि आज बाबा साहब की संविधान के देन ही कि इस पद पर हम सुशोभित हो रहे है उन्होंने दलित पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया जिसे हमें समझने की जरूरत है इस अवस...

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को सिर द्वारा संविधान दिवस मनाते हुए शपथ लिया

Image
   वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर विकासखंड सारंगढ़ जिला रायगढ़ ने कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए साला प्रांगण में प्राचार्य श्री एस.पी.भारती की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया प्राचार्य द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के शैल चित्र पर माला अर्पण कर पूजन कार्य किया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 17 प्रतिभागी शामिल हुए । जिसमें प्रथम तरुण अनंत 11 वीं विज्ञान द्वितीय कुमारी ममता यादव 11 वीं विज्ञान तृतीय कुमारी वर्षा लहरें 11 वीं विज्ञान प्राप्त किया।  कुमारी ममता श्रीवास  11 वीं विज्ञान द्वारा सविधान संबंधी गीत प्रस्तुत किया कुमारी पुष्पा सुमन 12 वीं कला द्वारा कविता प्रस्तुत किया तथा अभिषेक जोल्हे 12वीं कला द्वारा संविधान के निर्माण करण के बारे में भाषण दिया प्राचार्य श्री एस.पी. भारती द्वारा संविधान के बारे में पूर्ण रूप से विस्तार से प्रकाश डाला गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संचालन करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष को व्यक्त किया और स्वयं सेवकों को संविधान के मूल कर्तव्यों को ग्र...

विधायक उत्तरी जांगडे के प्रयास से रक्सा में नए धान उपार्जन केंद्र की मिली सौगत

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट विधायक ने दी कोसीर क्षेत्र वासियों को एक और सौगात कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रक्सा में उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की थी जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पूरा कर  क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगत दी है उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सजग है।और किसान हित मे कदम उठा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में जुटी है पूर्व में धान पंजीयन तिथि को बढ़ाने से लेकर नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग हो जिससे किसान आसानी से धान बिक्रि कर सके उन्होंने कहा ही की किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी और उनके सुख दुख में सदैव साथ खड़ी रहेगी हमारी सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है जो लगातार किसानों को लाभान्वित कर रही है और आगे भी किसानों के उन्नति के लिए कार्य किये जायेंगे,ग्राम रक्सा में नया धान उपार्जन केंद्र खुल जाने से आधा दर्जन गांव रक्सा , मुड़वाभाठा , सिलादेई, सिलयारी,रीवापर डंगनिया के किसानों को कोसीर ...

*क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी सफलता* *रवि का चयन रणजी कैम्प हेतु* *टी-20 के लिए बन रही टीम*

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट रायगढ़ । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा बीसीसीआई की तरफ से घोषित टी-20 राष्ट्रीय टुर्नामेंट के लिए 33 खिलाडिय़ों की टी-20 टीम घोषित कर दी गई है। जिनका अभ्यास कैम्प 24 नवंबर से राजधानी रायपुर में आरंभ हो रहा है। इसमें जिले से पहली बार किसी खिलाड़ी का चयन रणजी कैम्प के लिए रवि सिंह के रूप में किया गया है।  जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के चयन हेतु संभावित खिलाडिय़ों की चार टीम बनाई गई थी, जिनके बीच आपस में अभ्यास मैच करवाये गए। इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन किया गया, इन्ही खिलाडिय़ों का रणजी अभ्यास कैम्प 24 नवंबर से राजधानी में आरंभ हो रहा है। अध्यक्ष संतोष पांडे ने इसे बेहतर शुरूआत बताया है। रवि सिंह के रणजी कैम्प में चयन पर अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव रामचन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अ...

ग्राम पंचायत कोसीर में मितानिन दिवस संपन्न

Image
   कोसीर -प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस के रूप में ग्राम पंचायत कोसीर में मनाया मनाया गया सरपंच लाभो राम लहरे ,सचिव शोभा सिंह सिदार,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,पंचगण की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी छाया चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सरपंच लाभो राम लहरे ने मितानिनों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों का कार्य प्रशंसनीय है आगे भी कार्य को जारी रखें उसके बाद कोसीर के मितानिन श्रीमती देवकुमारी श्रीवास, कमला जांगड़े,अमरिका यादव,तीजबाई निषाद, संतोषी सोनी,पदमा कोशले ,लक्ष्मी लता बनज,गीता कर्ष का सरपंच ने साड़ी और श्रीफल से सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में गणमान्य वीरेन्द्र यादव, समारू निषाद ,शशांक आदि उपस्थित रहें।

11 करोड़ 52 लाख की लागत से सारंगढ़ से कोसीर मार्ग का होगा उन्नयन

Image
सारंगढ विधायक ने सारंगढ़ से कोसीर उन्नयन मार्ग का किया भूमिपूजन   हम जो कहते हैं करते हैं- अरुण मालाकार लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट   को सीर-  सारंगढ विकासखंड के ग्राम कोसीर रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा गांव है। सारंगढ़ से 16 किलोमीटर दूर स्थित है सत्र 2000 में सारंगढ मुख्य मार्ग से कोसीर पहुंच मार्ग का डामरीकरण हुआ था  सारंगढ़ से कोसीर पहुंच मार्ग पूर्व में बदहाल रही जो डामरीकरण होने के बाद सुधार हुआ था। उसके बाद से रोड  3.75 मीटर की बनी थी। उल्लेखनीय हो कि लगातार सारंगढ़ से कोसीर मार्ग उन्नयन की मांग हो रही थी जिसे सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक ने गम्भीरता से लिया था और राज्य शासन से उक्त सड़क की चौड़ीकरण उन्नयन की मांग की थी और अथक प्रयास के बाद सारंगढ कुटेला से कोसीर सिंघनपुर मलदा अ सड़क मार्ग उन्नयन कार्य की स्वीकृति हुई है।जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन हुई जो 5.30 मीटर का सड़क बनेगा। जो अक्टूबर 2021 तक पूर्ण होनी है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो  सड़क बरसात के पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। सारंगढ मुख्य मार्ग से कोसीर मार्ग  11 करोड़ 52 लाख से बनेगा ज...

मितानिन दिवस के उपलक्ष्य पर डीडीसी तुलसी विजय बसन्त ने क्षेत्र के समस्त मितानिनों का किया अभूतपूर्व सम्मान..रंग गुलाल के साथ वन्दन कर साड़ी, श्रीफल और मिठाई दिया भेंट...

Image
छत्तीसगढ़ में “मितानिन” कार्यक्रम को दो दशक का समय हो गया। ‘मितानिन’ मतलब देश के अन्य राज्यों में “आशा कार्यकर्ता”। जब आज से 20 वर्ष पहले, अविभाजित दुर्ग जिले ( आज है दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिला ) के ही गुण्डरदेही विकासखण्ड को ही ‘मितानिन’ मॉडल कार्यक्रम के लिए चुना गया था। आज यह सफलता पूरे छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक ग्रामीण और शहरी ‘मितानिनों’ की सच्ची निष्ठा और लगन से काम का ही नतीजा है। पिछले दो दशक में ‘मितानिन’ सिर्फ सेवा ही तो कर रही है। जीवन के लिए स्वास्थ्य बड़ी जरूरत है। ऐसे जीवन जिया जाये जिससे बीमार ही न पड़े। बीमार होने का मूल कारण जीवन यापन में बदलाव का नतीजा है। खानपान में बदलाव, प्रदूषित जीवन के कारण बीमार हो रहे है। आधुनिकतावाद, भौतिकवाद, दिखावा और पाश्चात्य जीवन शैली से बचना चाहिए। यही जागरूकता का काम छत्तीसगढ़ में ‘मितानिनें’ कर रहीं है। बीमार होकर दवाई खाने के बजाय बीमार ही न पड़े। ऐसे जीवन व खान पान को अपनाना होगा। इसके लिए सभी परिवारों और लोगों को ग्रामीण संस्कृति व जीवनशैली को अपनाना होगा। स्वास्थ्य सबके लिए सर्वोपरि है और इसके लिए सभी लोगों को सभी परिवारों को सचेत...

11 करोड़ 52 लाख रू.कि लागत से बनने वाले कुटेला-कोसीर -मल्दा मार्ग का विधायक उत्तरी जांगडे़ ने किया भूमिपूजन

Image
  कोसीर -  कुटेला से कोसीर मल्दा मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह रास्तों में बड़े-बड़े खड्डे हो चुके हैं जिससे क्षेत्रवासियों को इस मार्ग में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बरसात के दिनों में इन रास्तों पर पानी और कीचड़ भर जाने से समस्या और भी बढ़ जाती है। जिससे इस जर्जर रोड को पुनर्निमाण कराने  की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी। वही इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी को भी अवगत कराया गया। उन्होंने इस रोड को सुधरवाने के लिए मुख्यमंत्री जी को आवेदन सौंपा था। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने विधायक की मांग एवं क्षेत्रवासियों की समस्या को समझते हुए रोड के पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। कुटेला से कोसीर मल्दा मार्ग के लिए 11 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका आज दिनांक 23 नवंबर को विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार की उपस्थिति में मार्ग का उन्नयन कार्य भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने क्षेत्रवासियों एवं मीडिया के समक्ष लोगों क...

सारंगढ़ में सुनियोजित ढंग से एसडीओपी की जांच को प्रभावित करने किया गया हंगामा जानबूझकर किया जा रहा है हंगामा अधिकारी पर गलत आरोप

Image
  मामला साहू समाज के धर्मशाला से जुडा हुआ अपने की बड़े अधिकारी के खिलाफ साजिश सारंगढ़ पुलिस मे चल रहा है साजिश और षडयंत्र सारंगढ़ सारंगढ़ पुलिस विभाग इन दिनो शह और मात के खेल मे व्यस्त हो गया है जब से यहा पर थाना प्रभारी के रूप मे नये अधिकारी पदस्थ हुआ है और कोरोना काल मे पुलिस की कार्यवाही मे अंचलवासियो ने जमकर साथ दिया है तब से अपना सुपरमैन की छबि बनाने के लिये थाना प्रभारी अपने ही विभाग के बडे अधिकारियो के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे है ऐसा ही ताजा मामला एसडीओपी जितेन्द्र खूंटे के खिलाफ एक कथित पत्रकार भरत अग्रवाल द्वारा लगाया गया झूठा आरोप है। जब शिकायत जांच मे पत्रकार भरत अग्रवाल को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया किन्तु शिकायत को प्रमाणित पाये जाने की आशंका में भरत अग्रवाल ने एक पुलिस अधिकारी के संरक्षण मे पुलिस जांच को ही प्रभावित करने के लिये हंगामा खड़ा कर दिया ताकि मामले मे सूक्ष्म जांच न हो पाये और भरत अग्रवाल को मामले मे क्लीनचिट दे दिया जाये। किन्तु पुलिस कप्तान द्वारा दिया गया जांच आदेश को प्रभावित करने के लिये सारंगढ़ थाना के एक पुलिस अधिकारी के संरक्षण मे बड़े अधिकारी पर जबरन...

कौवाताल के सरपंच पंचगण ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश विधायक उत्तरी जांगडे व अरुण मालाकार के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने किया कांग्रेस प्रवेश

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर- प्रदेश  के कांग्रेस सरकार के रीति नीति से प्रभावित होकर आज ग्राम पंचायत कौवाताल के पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रवेश कर सदस्यता ग्रहण की है उल्लेखनीय हो कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सरकार गांव गरीब किसान के लिए नीत नए योजना लागू कर सभी को लाभान्वित करने में जुटी है इसी कड़ी में आज सारंगढ़ के ग्राम पंचायत कौवाताल के सरपंच सन्नू लाल यादव,उप सरपंच सन्ते राम रौतिया ,पंचगण रीता यादव,तीज कुमार यादव,टेंगनु यादव,रूपा सोनी,उत्तरी रौतिया,लक्ष्मी कांत तिवारी,गुलशन बघेल,अनुसुया, अजित सोनी,बोधराम, नरेश,बुधराज, किशोर,कामता प्रसाद,सत्यनारायण, लक्ष्मी प्रसाद,परमेश्वर, दुलेश्वर,भुनेश्वर,गणेशराम,केपकुमार,ओमसागर,डोल नारायण, लक्ष्मी रौतिया,चुम्मन ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, बाबू यादव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगडे व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सभी को कांग्रेस का गमछा भेंट कर अभि...

कोरोना वायरस का दावा बताकर ठगी करने वाले की सारंगढ़ थाना मे शिकायत

Image
  सारंगढ़ - वैश्विक महामारी नोवल कोरोना संक्रमण पूरे विश्व के साथ भारत देश मे भी प्रभाव देखा जा रहा है। छत्तीसगढ प्रदेश के सभी जिला कोरोना संक्रमण के प्रकरण बहुत ज्यादा है, लोग इस बिमारी से जितना हो सके बचने का प्रयास कर रहे, इसी बीच बहुत सारे अवसरवादी लोग भी है जो इसी महामारी के समय भी मुनाफा कमा कर लोगो को ठगने का आशय रखते है। जी हां खबर आयी है रायगढ़ जिला के सारंगढ़ की जहां पर एक दुकान संचालक कोरोना पाजिटिव आये लोगो को अपनी दवाई बेच कर 3 से 7 में निगेटिव आने का ठगी कर लोगो के जान माल के साथ खिलवाड़ कर खुले आम दवाई बेच रहा है। वीडियो मे दुकान संचालक अस्पताल के ईलाज को बेवजह बता है, तथा वह अस्पताल के ईलाज को चुनौती देते हुए हाई डोज देकर लोगो को कमजोर होना बता रहा है। एक सप्ताह कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट निगेटिव आने का कर दावा वीडियो में दुकान संचालक के द्वारा कोरोना पाजिटिव मरीज को दवाई खिलाने पर तीन दिन निगेटिव आने का दावा किया जा रहा है। दुकान संचालक अपनी दुकान मे कई प्रकार के कोरोना को ठीक करने का दवाई होना भी बता रहा है। कोरोना संक्रमण का अभी तक नही आया दवाई कोरोना वायरस के ईलाज ह...

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ खनिज न्यास मद एवं सारंगढ़ विधायक की अनुशंसा से सारंगढ़ अस्पताल को मिला एक और एंबुलेंस

Image
  भूपेश बघेल जी रविन्द्र चौबे जी टी एस सीह देव जी उमेश पटेल जी उत्त्तरी जांगड़े एवं जिला कलेक्टर का आभार- अरुण मालाकार  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर/सारंगढ़ न्यूज़ । सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे वर्षों से आसपास के अंचल के मरीजों को हो रही वाहन सुविधा की परेशानियों को देखते हुए सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ( उपाध्यक्ष अनु जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ) ने मंत्री गण एवं जिला कलेक्टर को खनिज न्यास मद से सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस देने की अनुशंसा की थी। इसके पूर्व भी विधायक ने एंबुलेंस के लिए अथक प्रयास किया था, अंततः जिले के कलेक्टर भीम सिंह जी ने सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लगभग ₹26 लाख की राशि का सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस प्रदाय किया। जिसका शुभारंभ लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर अस्पताल परिसर में शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री तथा उमेश पटेल जिला कलेक्टर सारंगढ़ विधायक को आभार जताया। गौरतल...

विश्व मत्यस्य दिवस के अवसर पर बीज उत्पादन केंद्र छिंद में सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज हुईं शामिल

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर  -शासकीय मत्यस्य बीज उत्पादन प्रक्षेत्र छिंद में विश्व मात्यसकीय दिवस के अवसर पर मछुवा समिति से जुड़े हितग्राहियों को जाल,आइस बॉक्स, तराजू का वितरण सभापति जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग अनिका बिनोद भारद्वाज, सभापति जिला पंचायत कृषि तुलसी विजय बसन्त के हाथों किया गया जहाँ अनिका भारद्वाज ने सारंगढ़ के मत्यस्य से जुड़े सभी समितियों एवं हितग्राहियों को मात्यसकीय दिवस की शुभकामनाएं दीं साथ ही मत्यस्य पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया शासकीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जिससे आजीविका का साधन उपलब्ध हो जहां तुलसी विजय बसंत ने सभी मछवा समिति को बधाई दी साथ में योजना का लाभ लेने की बात कही जहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद डेन्जारे,NSUI के जाबांज सिपाही धनेंद्र साहू, सहायक मत्यस्य अधिकारी एस पी शुक्ला, मत्यस्य निरीक्षक एम आर कुर्रे, सारंगढ़ क्षेत्र के प्रगतिशील मछुवा सहकारी समितियों के विभिन्न गांव के छिंद निजी मत्यस्य कृषक लैलून भारद्वाज, उलखर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल,कोसीर धनेश कोशले,भौ...

किसानों के हक में स्वयं किसान मैदान में

Image
  सारंगढ़ । प्रदेश में किसानों के फसल धान की बिक्री के पंजीयन की तिथि का अवसान हो चुका है परंतु अब भी कई किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है जिससे कई किसान अपने फसल को बेचने से वंचित होते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी ओर प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री बार-बार यह कहते रहे हैं कि हम हर एक किसान के धान का एक-एक दाना खरीदेंगे परंतु परिस्थितियां कुछ और ही बयां कर रही हैं और जिन किसानों का पंजीयन नियत तिथि तक नहीं हो सका वे अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं एवं उनकी पीड़ा तब और भी अधिक बढ़ गई है जब उनके हितों के मद्देनजर उनके हक की लड़ाई लड़ने उन्होंने अपने किसी भी जनप्रतिनिधि को अपने साथ खड़ा नहीं पाया चाहे पक्ष हो या विपक्ष जिसके बाद उन्होंने अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ना अपना नसीब समझते हुए मैदान संभाला है इसी तारतम्य में उन्होंने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर अनु विभागीय अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के नाम मुख्यमंत्री महोदय को उनका वादा इरादा याद दिलाते हुए पंजीयन की तारीख बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है बहर हाल अब तक धान के पंजीयन की तिथि आगे नहीं बढ़ सकी है देखना यह है कि...

कोसीर लोक सेवा केंद्र एवं आकांक्षा नाइस बेकरी में अज्ञात चोरों ने चोरी के मनसा से ताला तोड़ने की कोशिश की

Image
  कोसीर - सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी के मनसे से दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की वही चोर लोक सेवा केंद्र के बाहर लगे CCTV कैमरा के तार को निकाल कर ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान को ले जाने की फिराक में आए थे। परंतु ताले की मजबूती के कारण वह चोर ताला तोड़ने में असफल रहे और ताला तोड़ने की आवाज को सुनकर दुकान के सामने घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन चोरों को देख कुछ दूर तक उनका पीछा किया जिसको देखते ही चोर वहां से रफू चक्कर हो गए वही जानकारी मिली है की चोरों ने अपने दो साइकिल पंचायत भवन के अंदर छोड़कर भागे है। वही लोक सेवा केंद्र के संचालक चंद्र भाग बंजारे एवं आकांक्षा नाइस बेकरी के संचालक भगत चंद्र ने कोसीर थाने में लिखित शिकायत दी।

मुखबिर की सूचना पर कोसीर पुलिस ने रंगे हाथ एक शराब बेचौलिये को पकड़ा 0 ग्रामीण अंचल में चल रही शराब की अवैध धंधे

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर । कोसीर  थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में इन दिनों लॉक डाउन  से अनलॉक डाउन  के बीच पूरी अंचल में गाहे -बगाहे  देशी -विदेशी  व हाथ से बनी कच्ची महुए की शराब पर कोसीर पुलिस ने छोटी -बड़ी कार्यवाही करती रही है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता ।पूरे अंचल में अवैध शराब बेचने वाले धंधे बाज अपनी पैर पसार चुके हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 नंबर की शाम कोसीर  पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ कोसीर थाना प्रभारी रुपेंद्र नारायण साय के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग  के लिए निकली थी इस दौरान सिंघनपुर ,पासीद ,  दहिदा , मल्दा की ओर से पेट्रोलिंग कर लौट रही थी तभी मुखबिर की सूचना मिली कि युवक मोटर सायकल से शराब लेकर अपने गांव ले जा रहा है तब पेट्रोलिंग  पर निकली टीम मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोसीर से कुम्हारी सड़क पर केशव चन्द्रा के हालर मिल के पास संदिगध युवक को पकड़ा ।  मोटरसाइकल चालक को रोकर  जांच किया गया उस दौरान एक युवक के पास से प्लास्टिक बोरी में शराब पाया गया जिसमें 15 पाव देसी शराब और 15 पाव  अंग्रेजी शराब का पाया ...

श्रम मंत्री उड़ीसा से विधायक उत्तरी जांगड़े ने की सौजन्य मुलाकात

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे   की रिपोर्ट कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, एल्डरमैन बबलू बहिदार,बरमकेला से शरद यादव जिला कांग्रेस महामंत्री, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, महेश देहरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरिया,कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि, सालिकराम नायक,बंटी साहू,विशिकेशन चौहान,नित्यानंद पटेल मनोहर नायक ,नवीन इजारेदार, भावनी इजारेदार,डिंगरो बरिहा,लक्ष्मण भोई,थबिरो मलिक,नरेंद्र डनसेना, कमल किशोर पटेल  ने उड़ीसा शासन के श्रम मंत्री सुशांत सिंह जी से सोहिला में कांग्रेसी नेता प्रेम पटेल के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की  उल्लेखनीय हो कि उड़ीसा सरकार के श्रम मंत्री जी का डोंगरीपाली क्षेत्र से करीबी सम्बंध है और उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे होने के कारण क्षेत्रवासियों के सम्पर्क में रहते है जिसको लेकर आज सारंगढ़ विधायक  व बरमेकला के कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री जी से दीपावली मिलन समारोह में सौजन्य मुलाकात कर फूल गुलदस्ता भेट क...

प्रेम साहू जी सम्मिलित हुए अपने गांव के गौरा गौरी पूजा में ।

Image
 देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट प्रेम साहू जी भगवान् शंकर और माता गौरी की पुजा कर के आशीर्वाद लिया ।श्री प्रेम साहू जी हमेशा हर साल अपने ग्राम के त्यौहार में सामिल होते हैं। श्री साहू जी लगातार जनसेवा के कार्य से  जाने जाते हैं।आपको बता दें कि प्रेम साहू गरीब बेसहारा लोगों को अन्न के साथ-साथ लोगो को कम्बल भी बांटे थे। श्री प्रेम साहू जी ने प्रदेश के सभी लोगो को दिवाली गोवरधन पूजा और भाई दूज की बधाई दी साथ ही आग्रह किया है कि इस दिवाली फटाका न फोड़ कर गरीब बेसाहारा लोगो को मदद करने की अपील की।

प्रेम साहू ने गरीबों को बांटे कम्बल और लिया आशीर्वाद

Image
  देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट आज धनतेरस के पावन पर्व पर रायपुर शहर में गरीब बेसहारा लोगों को कंबल बांटे जिसमें मुख्य अतिथि श्री शिव डहरिया (केबिनेट मंत्री छः ग:) की धर्म पत्नी श्रीमती सकुन डहरिया जी सामिल हुए और नेक कार्य के लिए बधाई भी दी। श्री प्रेम साहू जी का इस सप्ताह में 2 पुनीत कार्य गरीब बेसहारा लोगो के लिए किये हैं । पिछली बार कुछ खाने पीने की सामाग्री बांटी थी और आज कम्बल बांटे। श्री साहू जी का कहना है कि लगातार हम लोग जनसेवा के कार्य लगातार कर रहे हैं और सदैव करेंगे।  इस कार्यक्रम में  प्रेम साहू,गणेश साहू,दीपक केवट,महेश देवांगन, भुसन साहू,मनोहर साहू,योगेश देवांगन,पुरुषोत्तम साहू,सामिल थे