ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई उलखर-कोसीर की संयुक्त टीम ने धूमधाम से मनाया उमेश पटेल का जन्मदिन
कोसीर - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर एवं एनएसयूआई की संयुक्त टीम ने उमेश पटेल जी के जन्मदिन को मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय स्कूल में मिलकर बड़े धूमधाम से मनाया। अपने चहेते एवं युवा तेजतर्रार नेता के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर खुशी जाहिर करते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर के अध्यक्ष विष्णुनारायण चन्द्रा, उपाध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रा,NSUI अध्यक्ष हेमंत चंद्रा, सरपंच लाभो लहरे, विधानसभा महासचिव गुलशन लहरे, किर्तन कर्ष, शंभु राव,अनिल दास महंत, सीताराम जायसवाल, आर्यन लहरे, देवराज भारती, लोकेश बनज, नरेश लहरे, श्रीदेव कोशले, कमल कोशले, रामेश टंडन, डालेश साहू एवं अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
