ग्राम पंचायत कोसीर में मितानिन दिवस संपन्न

  


कोसीर-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस के रूप में ग्राम पंचायत कोसीर में मनाया मनाया गया सरपंच लाभो राम लहरे ,सचिव शोभा सिंह सिदार,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,पंचगण की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी छाया चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सरपंच लाभो राम लहरे ने मितानिनों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों का कार्य प्रशंसनीय है आगे भी कार्य को जारी रखें उसके बाद कोसीर के मितानिन श्रीमती देवकुमारी श्रीवास, कमला जांगड़े,अमरिका

यादव,तीजबाई निषाद, संतोषी सोनी,पदमा कोशले ,लक्ष्मी लता बनज,गीता कर्ष का सरपंच ने साड़ी और श्रीफल से सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में गणमान्य वीरेन्द्र यादव, समारू निषाद ,शशांक आदि उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश