मुखबिर की सूचना पर कोसीर पुलिस ने रंगे हाथ एक शराब बेचौलिये को पकड़ा 0 ग्रामीण अंचल में चल रही शराब की अवैध धंधे

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट



कोसीर । कोसीर  थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में इन दिनों लॉक डाउन  से अनलॉक डाउन  के बीच पूरी अंचल में गाहे -बगाहे  देशी -विदेशी  व हाथ से बनी कच्ची महुए की शराब पर कोसीर पुलिस ने छोटी -बड़ी कार्यवाही करती रही है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता ।पूरे अंचल में अवैध शराब बेचने वाले धंधे बाज अपनी पैर पसार चुके हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 नंबर की शाम कोसीर  पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ कोसीर थाना प्रभारी रुपेंद्र नारायण साय के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग  के लिए निकली थी इस दौरान सिंघनपुर ,पासीद ,  दहिदा , मल्दा की ओर से पेट्रोलिंग कर लौट रही थी तभी मुखबिर की सूचना मिली कि युवक मोटर सायकल से शराब लेकर अपने गांव ले जा रहा है तब पेट्रोलिंग  पर निकली टीम मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोसीर से कुम्हारी सड़क पर केशव चन्द्रा के हालर मिल के पास संदिगध युवक को पकड़ा ।  मोटरसाइकल चालक को रोकर  जांच किया गया उस दौरान एक युवक के पास से प्लास्टिक बोरी में शराब पाया गया जिसमें 15 पाव देसी शराब और 15 पाव  अंग्रेजी शराब का पाया गया इसे मौके पर जब तक किया गया  और  प्रयुक्त मोटरसाइकल हीरो होंडा को भी जब्त  किया  जिसका क्रमांक  सीजी -13 जी -1808 है  इसका कीमत 50,000 आंकी गई  । आरोपी युवक हीरालाल यादव पिता फुलसाय यादव ग्राम दहिदा  निवासी उम्र 42 वर्ष पर कोसीर  पुलिस ने मामला दर्ज हीरा  लाल यादव को गिरफ्तार रिमांड  पर सारंगढ़ भेजा गया ।आरोपी युवक हीरा लाल यादव पर अपराध क्रमांक 263/2020 धारा 34 (२) ,59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है । पेट्रोलिंग में निकले  प्रधान आरक्षक  आरती दास, आरक्षक  जीत राम लहरे ,कुलधर मांझी ,सुरेश बर्मन ,संजय एक्का  महिला आरक्षक  पुष्पा नारंग  वाहन चालक लक्ष्मी चन्द्रा का योगदान सराहनीय रहा ।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश